लाइव अपडेट
2008 बैच की IPS अलंकृता सिंह सस्पेंड
लखनऊ में दो बच्चे मिले कोरोना संक्रमित
लखनऊ में कैथेड्रल स्कूल और डीपीएस में एक-एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद स्कूल बंद कर दिया गया है.0सभी बच्चों की अब जांच होगी.
मुझे चाचा जी से कोई नाराजगी नहीं है- अखिलेश यादव
शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की खबर पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मैनपुरी में कहा कि अगर हमारे चाचा को भाजपा लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है? भाजपा के लोग देर किस बात की कर रहे हैं. मुझे चाचा जी से कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन भाजपा बता सकती है कि वे क्यों खुश हैं.
प्रयागराज में दो लोगों के मर्डर से सनसनी
प्रयागराज में एक के बाद एक सामूहिक हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला धूमनगंज में दो लोगों के हत्याकांड है. यहां बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार, घर में घुसकर मारी गई गोली, दोनों मृतकों की पहचान सुल्तान और आसिफ के रूप में की गई है. फिलहाल, पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है.
शार्ट सर्किट से कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में लगी आग
गाजियाबाद में शार्ट सर्किट से कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में आग लगने की खबर सामने आई है. कॉम्प्लेक्स में ऊपरी मंजिल में आग लगने से हड़कंप मच गया. निचले फ्लोर पर SBI बैंक को आनन-फानन में बंद कर दिया गया है. मामला पटेल मार्ग के आर्य नगर है
परमहंस आचार्य को ताजमहल में नहीं मिला प्रवेश
आगरा पहुंचे परमहंस आचार्य को पुलिसकर्मियों ने ताजमहल में प्रवेश देने से इनकार कर दिया. आचार्य 3 शिष्यों के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे. परमहंस आचार्य ने सुरक्षाकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परमहंस का कहना है कि, भगवा कपड़े होने की वजह से उन्हें ताजमहल में प्रवेश नहीं मिला.
प्रदेश के सभी 75 जिलों में चलेगी अभ्युदय योजना
उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में चलेगी अभ्युदय योजना. इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अभिनय योजना चल रही है. प्रदेश में अब टास्क फोर्स तैयार करेगी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कक्षाओं का रोस्टर. सिविल सेवा, पीसीएस, एनडीए, सीडीएस, बैंकिंग, यूपीएससी, टीजीटी, पीजीटी, जेईई, नीट जैसी परीक्षाओं के लिए होगी कक्षाओं की व्यवस्था. अभी तक मंडल स्तर पर संचालित है अभ्युदय कोचिंग योजना.
सीएम योगी आज करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करेंगे, जिसमें सभी मंडलायुक्त, DM, SDM, ADM, BDO शामिल होंगे. इस मीटिंग में एडीजी, आईजी, सीपी, SSP,ASP, SP भी शामिल होंगे. आज शाम 6 बजे होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग.
लखनऊ के मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारों और चर्चों के लिए गाइडलाइन जारी
लखनऊ के कैसरबाग एसएसपी योगेश कुमार ने बताया कि, कोर्ट और सरकार के आदेश के बाद सभी को ध्वनि प्रदूषण की जानकारी दी जा रही है. यह जानकारी सभी मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, चर्चों और मैरिज हॉल को दी जा रही है. उन्होंने बताया कि, लोग गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं.