लाइव अपडेट
ललितपुर में सड़क दुर्घटना में 36 से ज्यादा यात्री घायल
ललितपुर में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
तीन महीने के अंदर सभी मंत्री बताएं अपनी संपत्ति- सीएम योगी
सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि सभी मंत्रीगण शपथ लेने के अगले तीन माह की अवधि के भीतर अपने और अपने परिवार के सदस्यों की समस्त चल-अचल संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा करें. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मंत्रीगणों के लिए निर्धारित आचरण संहिता का पूरी निष्ठा से पालन किया जाए. सभी लोक सेवक (आईएएस/पीसीएस) भी अपनी व परिवार के सदस्यों की समस्त चल/अचल संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा करें. यह विवरण आमजनता के अवलोकनार्थ ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाए.
योगी सरकार जायेगी जनता के द्वार
योगी सरकार जायेगी जनता के द्वार जाएगी. इस संबंध में 18 मंत्री समूह गठित किए गए हैं. उपमुख्यमंत्री की टीम में एक-एक राज्य मंत्री शामिल हैं, शेष तीन सदस्यीय मंत्री समूह गठित किए गए हैं. यह 18 समूह 18 मंडलों का भ्रमण करेगी. भ्रमण का यह कार्यक्रम शुक्रवार से रविवार तक होगा.
यूपी कैबिनेट की बैठक
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक आज हुई. इस बैठक के दौरान योगी सरकार कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग गयी है. इस बैठक में 10 प्रस्तावों में से 9 प्रस्ताव पास हो गये हैं. यूपी कैबिनेट ने इथेनॉल के उत्पादन को अनुमति दे दी है. वहीं बेसिक अनुदेशकों को 9 हजार का वेतनमान हुआ. वहीं सीएम योगी ने कहा कि इसी सप्ताह मंत्रियों के मंडल वार दौरे शुरू होंगे. हर कैबिनेट मंत्री के साथ स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री लगाए गए हैं. 15 मई तक मंत्री दौरे की रिपोर्ट सीएम दफ्तर को देंगे.
आजम खान की जमानत याचिका पर SC में सुनवाई एक हफ्ते टली
समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान (Azam Khan) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका मिला है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आज आजम खान को जमानत की सुनवाई टाल दी है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय निलंबित
उत्तर प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय को निलंबित कर दिया है. बलिया पेपर लीक मामले में शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय हुई कार्यवाई. यूपी बोर्ड परीक्षा का बलिया में पेपर लीक होने के बाद ही विनय कुमार पाण्डेय पर लतवार लटर रही थी, उसी समय संकेत मिलने लगे थे कि उनको हटा दिया जाएगा. उन्हें 2018 में निदेशक के पद का कार्यभार सौंपा गया था.
नोएडा के मॉल में मर्डर
नोएडा के गार्डन गैलेरिया में सोमवार रात कुछ लोगों का झगड़ा हुआ जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है. मरने वाले शख्स का नाम ब्रजेश राय है, अब पुलिस ने इस हत्याकांड में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.
Tweet
गोरखपुर में तीन लोगों की गला काटकर हत्या
गोरखपुर में पति पत्नी और बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने भाई के घर जाते समय रास्ते में ये घटना घटी है. एक तरफा प्रेम में वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
केंद्र सरकार में न्याय एवं विधि राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल के चालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. केंद्रीय मंत्री को कार्यक्रम स्थल पर उतारने के बाद ड्राइवर गाड़ी मोड़ रहा था. इस दौरान वहीं कुछ लोगों ने गाड़ी दरवाजे के सामने खड़ी करने को लेकर ड्राइवर से हाथापाई और मारपीट कर दी और उसकी गाड़ी की चाबी भी खींचने लगे. थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
लाउडस्पीकर हटाने के संबंध में यूपी सरकार ने मांगी रिपोर्ट
यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सभी थाना प्रभारियों से धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर हटाने के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. ये रिपोर्ट 30 अप्रैल तक जमा करने को कहा गया है. निर्धारित समय सीमा में रिपोर्ट नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी.
Tweet
BHU के छात्रों ने राष्ट्रपति को भेजा खून से लिखा पत्र
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) द्वारा संचालित सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल और बॉयज स्कूल (सीएचएस ) में लॉटरी सिस्टम से एडमिशन को खत्म करने के लिए काफ़ी दिनों से बीएचयू के छात्र धरनारत है. वहीं इस मामले पर अबतक बीएचयू प्रशासन के संज्ञान न लिए जाने पर छात्रों ने अनोखे तरकीब से विरोध दर्ज कराया. 2 दर्जन छात्रों ने अपने खून से ख़त लिख उसपर हस्ताक्षर कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिठ्ठी भेजी है. इस चिट्ठी में स्कूल की विशिष्टता और लॉटरी सिस्टम की गड़बड़ियों का पुरा उल्लेख करते हुए इसे ख़त्म करने की गुहार लगाई है.
यूपी में मौसम लेगा करवट
सोमवार की शाम को दिल्ली-एनसीआर में धूलभरी आंधी चली, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिल्ली-एनसीआर में धूलभरी आंधी चलने के बाद आज उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी इसका असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार वेस्ट यूपी के कई जिलों में मौसम करवट बदल सकता है और यहां धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है.
हाईकोर्ट ने सीएम योगी के खिलाफ दाखिल याचिका की खारिज
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कई नाम लिखे जाने को लेकर दिल्ली के शख्स द्वारा दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए याची पर एक लाख का जुर्माना लगाया है. साथ ही याचिका भी खारिज कर दी. कोर्ट ने जुर्माने की राशि 6 सप्ताह के भीतर प्रयागराज के जवाहरलाल नेहरू रोड स्थित विकलांग आश्रम को जमा कराने का आदेश दिया है. यह आदेश याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस राजेश बिंदल ने दिया है.