लाइव अपडेट
पटना के अंजुमन ए इस्लामिया हॉल में दावत ए इफ्तार
पटना के अंजुमन ए इस्लामिया हॉल में दावत ए इफ्तार, बीजेपी नेता सुशील मोदी, सैयद शाहनवाज हुसैन और अरुण कुमार की ओर से दावत का इंतजाम, सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे.
हरनौत पीएचसी के दवा भंडार में लगी आग
नालंदा के हरनौत पीएचसी के दवा भंडार में लगी आग, मौके पर पहुँच दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू, आगलगी से काफी नुकसान का अनुमान.
गोपालगंज में सीएसपी संचालक से लूट
गोपालगंज में सीएसपी संचालक से लूट का खुलासा हुआ है. मामले में पुलिस ने कुख्यात अजय और नूर हसन को पकड़ा, साथ ही 2 लोडेड कट्टा, जिंदा कारतूस, 20 पुड़िया स्मैक जब्त किया. मांझा के छितौली चंवर से पुलिस ने किया गिरफ्तार.
पटना में युवक की मौत
पटना के दुल्हिन बाजार में सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत.
अचानक लगी आग में दो घर और दो दुकान जलकर राख
मुजफ्फरपुर. बगहा प्रखंड के अंतर्गत बड़गांव पंचायत के बड़गांव नवका टोला में बीती रात भोजन पकाने के दौरान अचानक आग लगने से दो फुस का घर समेत घर के बगल में दो किराना दुकान जलकर खाक हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन दस्ता की टीम के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. जिस दौरान देखते ही देखते बच्चा साह व इंदु देवी का घर जलकर खाक हो गया. वही मैनेजर साह व राजेश यादव का किराना दुकान तथा दवा दुकान भी आग की आगोश में आ गया.
शराब मामले का आरोपित गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर के पतौना ओपी की पुलिस ने नरसाम गांव निवासी संतोष महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. थाना अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी में संलिप्त होने का आरोप है. उसके खिलाफ मद्य निषेध कानून के तहत पिछले 4 मार्च को ही स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. तब से यह फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
तिलक से लौट रही बोलेरो बस से टकरायी, छह की मौत
गोपालगंज के देवरिया गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ईदूपुर गांव के पास बस व बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में बोलेरो सवार चार कुशीनगर के तथा दो देवरिया निवासी हैं. घायलों में भी तीन कुशीनगर के कोहरा गांव के ही निवासी हैं.
ट्रेन से गिरकर लॉ कॉलेज का छात्र गंभीर रूप से जख्मी
समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के आमगोला गुमटी के पास ट्रेन से गिरकर लॉ कॉलेज का छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. छात्र का एक पैर कट गया. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
युवती को अगवा करने की कोशिश, युवक गिरफ्तार
पटना के श्रीकृष्णापुरी थाने की पुलिस ने एक युवती को अगवा करने की कोशिश करने के आरोप में छात्र अंशुमान गुप्ता को मनेर से पकड़ लिया. यह स्नातक का छात्र है और मनेर का ही रहने वाला है. श्रीकृष्णापुरी थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने युवक को जेल भेजने की पुष्टि की.
औरंगाबाद में सफाई कर्मी सहित दो की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
औरंगाबाद में अपराधियों ने नगर परिषद के सफाई कर्मी सहित दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. ये दोनों ही घटना मंगलवार की मध्यरात्रि की है. स्थानीय थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की. ये दोनों ही घटना अलग-अलग जगहों पर हुई है. पहली घटना औरंगाबाद शहर के महादलित टोली बस पड़ाव की है. यहां सूरज राम नामक सफाई कर्मी की अपराधियों ने पत्थर से मारकर हत्या कर दी. वहीं, दूसरी घटना रफीगंज प्रखंड के पौथू शिव मंदिर के समीप की है. यहां पर कुसमी गांव के रामदुलार शर्मा के 29 वर्षीय पुत्र वेंकटेश शर्मा की अपराधियों ने पीट- पीट कर हत्या कर दी.
ससुर की मौत के सदमें में बहू ने तोड़ा दम
गया जिले के गुरुआ स्थित परसावां गांव निवासी लखन सिंह के निधन के एक माह भी नहीं हुए थे कि सदमे में मंगलवार को उनकी बहू 48 वर्षीय मधु देवी ने भी दम तोड़ दिया. अब इस घर को चलाने वाला कोई नहीं रहा. मृतक मधु देवी की पुत्री की शादी होने के कारण ससुराल में रहती है.
सरकारी स्कूलों में अब गुरु जी व अधिकारी भी खायेंगे मध्याह्न भोजन
पटना. राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में पका पकाया भोजन अब स्कूल के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों की लाइन में बैठकर मध्याह्न भोजन करेंगे. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस आशय का निर्देश राज्य के सभी जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को मंगलवार को जारी कर दिया है.
लुधियाना में एक परिवार के 7 लोग जिंदा जले
लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है. लुधियाना के मक्कड़ कालोनी इलाके में झुग्गी में लगी अचानक आग से बिहार के एक ही परिवार के सात लोग जिंदा जल गये. मृतकों में परिवार के मुखिया दंपती सहित पांच बच्चे शामिल है.
बिल्डर समेत दो के खातों से निकाले 1.31 लाख
पटना. साइबर बदमाशों ने बिल्डर समेत दो के खाते से 1.31 लाख रुपये निकाल लिये. दोनों ने श्रीकृष्णापुरी थाने में मामला दर्ज करा दिया है. श्रीकृष्णापुरी निवासी बिल्डर अमरेंद्र दयाल सिंह के खाते से 61 हजार और पश्चिमी बोरिंग रोड के खेतान लेन निवासी उमेश मिश्रा के खाते से 70 हजार रुपये की निकासी कर ली.
कमीशन देकर जन-धन खाते का इस्तेमाल कर रहे हैं साइबर अपराधी
पटना. साइबर अपराधी काफी शातिर हैं. उन लोगों ने कई लोगों के जन-धन खातों को किराये पर ले रखा है और उसके एवज में खाताधारक को मूल जमा राशि का पांच से दस फीसदी कमीशन देते हैं. अगर पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो साइबर अपराधी आसानी से बच निकलते हैं और खाताधारक पकड़ा जाता है. लेकिन इस बार एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने साइबर अपराधियों के सरगना कुंदन कुमार के गिरोह के तीन सदस्यों रंजन कुमार, सुशील कुमार व प्रियरंजन को गिरफ्तार कर लिया.