लाइव अपडेट
ईद से पहले रिलीज हो जायेगा सभी शिक्षकों का वेतन
पटना. शिक्षा विभाग ने ईद से पहले प्रदेश के शिक्षकों को वेतन भुगतान करने की मंशा के मद्देनजर शिक्षकों को अप्रैल माह का वेतन जारी करना शुरू कर दिया है. प्रदेश के 50 हजार से अधिक नियमित शिक्षकों और समग्र शिक्षा अभियान के तहत काम करने वाले ढाई लाख से अधिक शिक्षकों को वेतन जारी हुआ है. बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक श्रीकांत शास्त्री के मुताबिक समग्र शिक्षा अभियान के तहत काम करने वाले शिक्षकों के लिए 9.91 अरब से अधिक राशि दिये गये हैं.
पटना हाईकोर्ट ने जतायी नाराजगी
पटना हाईकोर्ट ने एनएच 83 के निर्माण और विकास मामले पर की सुनवाई, जहानाबाद में किसानों को मुआवज़ा नहीं मिलने पर कोर्ट ने जताई नाराजगी.
50 हजार का इनामी अपराधी घनश्याम मंडल हुआ गिरफ्तार
पूर्णिया से 50 हजार का इनामी अपराधी घनश्याम मंडल हुआ गिरफ्तार, मधेपुरा और पूर्णिया जिले में गंभीर मामले दर्ज, लंबे समय से फरार था धनश्याम.
कश्मीर में जमीन खरीदनेवाले आइएएस नवीन चौधरी के घर छापा
भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई की टीम ने जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के बिहार स्थित आवास पर छापेमारी की है. सीबीआई की टीम ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवीन चौधरी के दरभंगा स्थित आवास पर यह छापेमारी की है.
छपरा में गैस एजेंसी के कर्मचारी से लूट
छपरा में गैस एजेंसी के कर्मचारी से 1 लाख 40 हजार की लूट. मुजफ्फसिल थानाक्षेत्र के बिशनपुरा के पास की घटना.
सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश कुमार
पटना में सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी साथ में रहे मौजूद.
सड़क हादसे में युवक की मौत
औरंगाबाद में रफीगंज प्रखंड के पौथू थाना के बराही बाजार में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक संजय यादव फ़ेसर थाना के पटोई गांव का रहने वाला था और साइकिल से काम से कहीं जा रहा था. अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिससे घटनास्थल पर उसकी ही मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है.
गृहमंत्री के बिहार दौरे के कार्यक्रम में फेरबदल
गृहमंत्री के बिहार दौरे के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है, अब 22 के बदले 23 अप्रैल को बिहार आएंगे गृहमंत्री. पटना एयरपोर्ट से सीधे होंगे आरा के लिए रवाना.
पाइलिंग के लिए किए गढ्ढे में गिरकर बच्चे की मौत
पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मिरचाई घाट पर पाइलिंग के लिए किए गए गढ्ढे में गिरकर ढाई साल के बच्चे की मौत हो गयी है. मृतक मासूम बच्चे की पहचान छोटू राय के 2 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने शहीद भगत सिंह चौक पर अशोक राजपथ को जाम कर हंगामा कर रहे है.
पीयू फर्स्ट इयर का रिजल्ट जारी
पटना यूनिवर्सिटी ने फर्स्ट इयर साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया है. वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण रिजल्ट ऑफलाइन जारी कर संबंधित कॉलेजों को भेज दिया गया. फर्स्ट इयर की परीक्षा नवंबर 2021 में आयोजित हुई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण व छुट्टियों के कारण रिजल्ट जारी करने में लगभग चार महीने विलंब हुआ.
18 दिन में 40 लोगों के काटे गये बिजली कनेक्शन
सीवान जिले में बिजली कंपनी ने प्रीपेड मीटर लगाने की कवायद शुरू कर दी है. 18 दिन में लगभग 40 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया है. कनीय अभियंता ने कर्मियों के साथ जांच अभियान चलाकर बकायेदारों का कनकेशन काटा है.
सुलतानगंज थाना का निरक्षण करने पहुंचे एडीजी अनील किशोर यादव
भागलपुर. सुलतानगंज थाना का निरक्षण करने एडीजी अनील किशोर यादव पहुंचे. इस दौरान एडीजी अनील कुमार यादव ने डीएसपी डॉ.गौरव कुमार एवं थानाध्यक्ष लाल बहादुर के साथ घंटों बैठक कर विभाग के तमाम क्राइम फाइल के बारे मे पूछताछ की. जांच के दौरान स्थिति संतोष जनक नहीं मिलने पर डीएसपी डॉ.गोरव कुमार व थानाध्यक्ष लालबहादुर को डांट फटकार लगाते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
दरभंगा में घरेलू सिलेंडर ब्लास्ट, दो बच्चों की मौत
दरभंगा में घरेलू सिलेंडर ब्लास्ट होने से तीन घरों में आग लग गयी. आग के चपेट में आने से दो बच्चे जिंदा जल गये, जिससे उनकी मौत हो गयी है. वहीं, एक बच्चे का इलाज हो रहा है. कुशेश्वर स्थान के नरायणपुर की यह घटना है.
बच्ची की हत्या में सात महिलाओं को उम्रकैद
दरभंगा. दरभंगा व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम संजीव कुमार सिंह की अदालत ने बच्ची की हत्या में बुधवार को हायाघाट थाना क्षेत्र के छतौना गांव की सात महिलाओं को आजीवन कारावास और 10-10 हजार अर्थदंड की सजा सुनायी है. अदालत ने बुच्ची देवी, मुनर देवी, भुखली देवी, मलभोगिया देवी, सीता कुमारी, इंदु देवी एवं चघूरन देवी को 10 वर्षीया राजवती कुमारी की हत्या के आरोप में दोषी पाते हुए भादवि की धारा 302/149 के तहत यह सजा दी है.
मुंगेर में मुखिया ने मारी गोली
मुंगेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. मुखिया ने एक युवक को गोली मार दी है. गोली लगने के बाद युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में इलाज करने के बाद युवक को रेफर कर दिया गया.
उत्तर बिहार में कल तक बारिश और ठनके का अलर्ट
पटना . उत्तर और मध्य बिहार में दक्षिणी और पुरवैया हवा का शक्तिशाली प्रवाह बना हुआ है. साथ ही चक्रवाती सिस्टम भी शक्तिशाली बना हुआ है. इसके कारण सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका आदि जिलों में अगले दो दिन तक बारिश और ठनका का अलर्ट जारी किया गया है. इधर बुधवार को तराई क्षेत्र से पूर्व बिहार तक कई जिलों में आंधी-पानी के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई.
सड़क हादसे में मौत के बाद पुलिस पर पथराव
शेखपुरा. अरियरी थाने के रौंदी मोड़ पर बुधवार की दोपहर गिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शेखपुरा प्रखंड के मुरारपुर गांव निवासी रामेश्वर महतो के पुत्र सतीश महतो के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शेखपुरा-ससवहना मार्ग पर स्टोन कंपनियों की ओर से ओवरलोडेड वाहन चलाने के विरोध में हंगामा किया. लोगों को शांत कराने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी कर दी. इस रोड़ेबाजी में अरियरी थाने में तैनात पुलिस अधिकारी मोहन सिंह, ऋषभ यादव के अलावा दो अन्य जवान जख्मी हो गये.