12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KKR vs GT, IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 रन से हराया, प्वाइंट टेबल में टॉप पर

KKR vs GT, IPL 2022: दो बार के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को गुजरात टाइटंस से आठ रनों से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए. जवाब में कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 148 रन ही बना सकी.

लाइव अपडेट

गुजरात ने कोलकाता को आठ रन से हराया

गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ गुजरात की टीम के 12 अंक हो गये और वह प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गयी. कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार 67 रन बनाए. वहीं मोहम्मद शमी ने कोलकाता को शुरुआत में दो महत्वपूर्ण झटके दिये.

शिवम मावी आउट, कोलकाता को सातवां झटका

कोलकाता नाइट राइडर्स को सातवां झटका लगा है. शिवम मावी आउट हो गये हैं. मावी ने चार गेंद पर दो रन बनाए. राशिद खान की गेंद पर शिवम मावी बोल्ड हो गये. कोलकाता को जीत के लिए अब भी 28 गेंद पर 59 रन चाहिए.

वेंकटेश अय्यर आउट, कोलकाता को छठा झटका

कोलकाता नाइट राइडर्स को छठा झटका लगा है. वेंकटेश अय्यर आउट हो गये हैं. अय्यर का विकेट राशिद खान ने लिया है.

रिंकू सिंह आउट, कोलकाता को पांचवां झटका

रिंकू सिंह आउट हो गये हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स को पांचवां झटका लगा है. रिंकू सिंह 28 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने आंद्रे रसल क्रीज पर आए हैं.

कोलकाता को चौथा झटका, कप्तान आउट

कप्तान श्रेयस अय्यर आउट हो गये हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स को चौथा झटका लगा है. कोलकाता की बल्लेबाजी लड़खड़ा गयी है. श्रेयस अय्यर 12 रन बनाकर आउट हो गये हैं.

सुनील नारायण आउट, कोलकाता को दूसरा झटका

कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरा झटका लगा है. दूसरे सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण भी आउट हो गये हैं. मोहम्मद शमी ने ही कोलकाता को दोनों झटके दिए हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर पर अब बड़ी जिम्मेदारी हो गयी है.

कोलकाता को पहला झटका, सैम बिलिंग्स आउट

सलामी बल्लेबाज सैम बिलिंग्स आउट हो गये हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका लगा है. मोहम्मद शामी ने पारी की चौथी ही गेंद पर बिलिंग्स को आउट कर दिया. विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा ने बिलिंग्स का कैच पकड़ा. बिलिंग्स चार गेंद पर चार रन बनाकर आउट हुए.

कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू, सुनील नारायण और बिलिंग्स क्रीज पर

कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर सुनील नारायण और सैम बिलिंग्स क्रीज पर पहुंच गये हैं. गुजरात की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शामी कर रहे हैं.

गुजरात ने कोलकाता को दिया 157 रन का लक्ष्य 

गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया है. आंद्रे रसल ने कोलकाता के लिए केवल एक ही ओवर फेंका और इसमें चार विकेट चटकाए. रसल की शानदार गेंदबाजी के कारण गुजरात आखिरी ओवर में केवल पांच रन ही और जोड़ पायी. कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार 67 रन की पारी खेली.

आंद्रे रसल ने एक ओवर में चार विकेट चटकाए

आंद्रे रसल ने एक ओवर में चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया. केकेआर के लिए आखिरी ओवर डालने आए आंद्रे रसल ने अभिनव मनोहर, लॉकी फर्ग्युसन, राहुल तेवतिया और अंत में आखिरी गेंद पर यश दयाल को आउट कर दिया. आखिरी ओवर में गुजरात की टीम केवल पांच ही रन जोड़ पायी.

हार्दिक पांड्या और राशिद खान आउट

18वें ओवर में टिम साउदी ने गुजरात टाइटंस को दो झटके दिए हैं. उन्होंने पहले सेट बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजा. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए राशिद खान को भी आउट कर दिया. राशिद खान बिना खाता खोले आउट हो गये, जबकि कप्तान पांड्या ने 67 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

डेविड मिलर आउट, गुजरात को तीसरा झटका

गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका लगा है. डेविड मिलर आउट हो गये हैं. डेविड मिलर ने 20 गेंद पर 27 रन बनाए. शिवम मावी की गेंद पर उमेश यादव ने मिलर का कैच पकड़ा. उनकी जगह बल्लेबाजी करने राहुल तेवतिया आए हैं.

हार्दिक पांड्या ने जड़ा अर्धशतक

हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक जड़ दिया है. इस सीजन में पांड्या का यह तीसरा अर्धशतक है. उन्होंने 37 गेंद पर 51 रन बना लिए हैं. पांड्या ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्का लगाया है. पांड्या तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आये है.

रिद्धिमान साहा आउट, गुजरात को दूसरा झटका

गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लगा है. रिद्धिमान साहा 25 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उन्होंने 25 गेंद का सामना किया और दो चौके और एक छक्का लगाया. उमेश यादव ने साहा का विकेट लिया. साहा की जगह बल्लेबाजी करने डेविड मिलर आए हैं.

पावर प्ले में गुजरात ने बनाए 47 रन 

गुजरात टाइटंस ने पावर प्ले में 47 रन बना लिए है. इस दौरान टीम को एक झटका शुभमन गिल के रूप में लगा है. गिल सात रन बनाकर आउट हो गये हैं. इस समय क्रीज पर रिद्धिमान साहा और हार्दिक पांड्या हैं. पांड्या 21 और साहा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

गुजरात टाइटंस को पहला झटका, शुभमन गिल आउट

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के रूप में गुजरात टाइटंस को पहला झटका लगा है. गिल की जगह बल्लेबाजी करने कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं. गिल ने पांच गेंद पर एक चौके की मदद से सात रन बनाए.

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू, साहा-गिल क्रीज पर 

सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की पारी की शुरुआत करने क्रीज पर आ चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत उमेश यादव कर रहे हैं.

पिच रिपोर्ट 

डी वाई पाटिल स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिलने की संभावना है. जबकि स्कोर 160-170 के बीच बनने की उम्मीद की जा रही है. यहां पिच से गेंदबाजों और बल्लेबाजों को समान रूप से मदद मिलने की संभावना है. दोपहर में मैच होने की वजह से ओस की कोई भूमिका नहीं होगी. डीवाई पाटिल स्टेडियम में अबतक कुल 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 7 बार जीत दर्ज की है, तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 बार की जीत मिली है.

वेदर रिपोर्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीमें जब डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, तो उस समय तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान 39% आर्द्रता और 19 से 21 किमी / घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी

गुजरात और कोलकाता का मुकाबला थोड़ी देर में

KKR vs GT, IPL 2022 LIVE Score Update: दो बार के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) तीन सीधे हार के बाद चीजों को वापस पटरी पर लाने का लक्ष्य रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें