24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Veer Kunwar Singh Jayanti: बिहार ने तोड़ा पाक का रिकार्ड, 77900 तिरंगा एक साथ लहराया

Veer Kunwar Singh Jayanti : वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 77900 तिरंगा एक साथ लहराया गया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है.

लाइव अपडेट

बाबू कुंवर सिंह जी को श्रद्धांजलि देने आए हैं

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा - आज हम सब बाबू कुंवर सिंह जी को श्रद्धांजलि देने आए हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज़ादी के 75वें साल में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया. जिसमें 3 पहलू थे.

ऐसा कार्यक्रम अपने जीवन में कभी नहीं देखा

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा -"मैं अनेकों कार्यक्रम और रैलियों में गया हूँ, लेकिन राष्ट्रभक्ति का भान आज जो यहां दिख रहा है. मैं आज देखकर सच्च में निशब्द हूँ. ऐसा कार्यक्रम अपने जीवन में कभी नहीं देखा है."

इतिहास में बाबू कुंवर सिंह के साथ अन्याय किया

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा - इतिहास में बाबू कुंवर सिंह के साथ अन्याय किया और उनकी वीरता और योग्यता के अनुरूप में इतिहासकारों ने इतिहास में उनको स्थान नहीं दिया, लेकिन आज बिहार की जनता ने बाबू जी को श्रद्धांजलि देकर वीर कुंवर सिंह का नाम इतिहास में फिर से अमर करने का काम किया है.

कुंवर सिंह जी ने इस क्षेत्र को अंग्रेज से मुक्ति दिलाई

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा - 163 वर्ष पूर्व 80 साल की उम्र के कुंवर सिंह जी ने इस क्षेत्र को अंग्रेज से मुक्ति दिलाई. आज लाखों-लाख लोग उनके लिए आएं हैं. मैं सबको नमन करता हूँ लाखों-लाख लोग आज बिना कारण के इस चिलचिलाती धूप में तिरंगा लेकर बाबू वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बिहार ने तोड़ा पाक का रिकार्ड, 77900 तिरंगा एक साथ लहराया

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 77900 तिरंगा एक साथ लहराया गया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है.

जगदीशपुर में बनेगा कुंवर सिंह स्मारक

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा - बिहार के जगदीशपुर में बाबू कुंवर सिंह का स्मारक बनेगा.

शाह ने किया राजद पर हमला, कहा- जंगलराज नहीं भूल सकते लोग

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा - बिहार के लोग जंगलराज को नहीं भूल सकते.

पांच-पांच किमी तक दिख रहा है तिरंगा

अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के जयघोष से की और उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर से मैंने देखा कि यहां से पांच पांच किमी तक लोगों के हाथ में तिरंगा है. उन्होंने जगदीशपुर की धरती को युगपुरुषों की धरती बताया.

कुंवर सिंह की भूमि पर लहराया एक साथ 77 हजार तिरंगा

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 75 हजार 700 तिरंगा एक साथ लहराया गया. यह एक विश्व रिकार्ड है. 2 ; 7 से 2: 12 तक झंडा की गणना की गयी. झंडा बाबू कुंवर सिंह की भूमि ने एक साथ सर्वाधितक ध्वज लहराने का पाकिस्तान का रिकार्ड 57 हजार को आज तोड़ दिया.

हेलीकॉप्टर से जगदीशपुर पहुंचे अमित शाह

Veer Kunwar Singh Jayanti: बिहार ने तोड़ा पाक का रिकार्ड, 77900 तिरंगा एक साथ लहराया
Veer kunwar singh jayanti: बिहार ने तोड़ा पाक का रिकार्ड, 77900 तिरंगा एक साथ लहराया 1

दोपहर अमित शाह मंच पर 1 बजकर 45 मिनट पर हेलीकॉप्टर से जगदीशपुर पहुंचे अमित शाह. जगदीशपुर में विजयोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के बाद अमित शाह सासाराम स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज के कन्वोकेशन में शामिल होंगे.

भोजपुर के रास्ते में लगी है भयंकर जाम, कई नेता फंसे

भोजपुर के रास्ते में लगी है भयंकर जाम, कई नेता फंसे. जाम में फंसनेवालों में विधानसभा अध्यक्ष समेत कई सांसद, विधायक और मंत्री भी हैं. कायम नगर और धरहरा के बीच लगा है भीषण जाम. हजारों आम लोग भी भीड़ में फंसे.

एयरपोर्ट लाउंज में हुई नीतीश से बातचीत

Veer Kunwar Singh Jayanti: बिहार ने तोड़ा पाक का रिकार्ड, 77900 तिरंगा एक साथ लहराया
Veer kunwar singh jayanti: बिहार ने तोड़ा पाक का रिकार्ड, 77900 तिरंगा एक साथ लहराया 2

पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद लाउंज में गृहमंत्री अमित शाह की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और मंत्री विजय चौधरी मौजूद थे.

अमित शाह पहुंचे पटना, एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार ने किया स्वागत

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. भोजपुर के जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह जयंती में शामिल होने के लिए हुए रवाना.

आरा के जाम में फंसे बिहार के कई मंत्री

आरा में भीषण जाम लगा है. बिहार के कई मंत्री और बड़े नेता जाम में फंसे हुए हैं. मंत्री नीरज बबलू और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा भी इस जाम में फंस गये हैं. कई और मंत्रियों के फंसे होने की सूचना है.

आरा में भीषण जाम, फंसे कई नेता और मंत्री

वीर कुंवर सिंह जयंती को लेकर होने वाले समारोह में गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे. इस बीच बड़ी खबर आरा से आ रही है जहां भीषण जाम लग चुका है. कायम नगर और धरहरा के बीच जाम लगा है जिसमें कई नेता और मंत्री फंस गये हैं. सभी विजयोत्सव के लिए भोजपुर जा रहे थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे अमित शाह का स्वागत

वीर कुंवर सिंह जयंती के समारोह में हिस्सा लेने गृह मंत्री अमित शाह 12 बजकर 10 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उनका स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एयरपोर्ट पर करेंगे. दिल्ली से विशेष विमान के जरिये अमित शाह पटना पहुंचेंगे.

अमित साह अब साढ़े12 बजे पहुंचेंगे बिहार: वीर कुंवर सिंह जयंती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह (Home Minister Amit shahs) पहले पटना पहुंचेंगे. पटना पहुंचने का समय पहले सुबह साढ़े 10 बजे निर्धारित था लेकिन गृह मंत्री के कार्यक्रम में थोड़ी देरी की सूचना मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब अमित साह 12 बजकर 30 मिनट पर बिहार आएंगे.

वीर कुंवर सिंह जयंती: तिरंगे से पट गया दुलौर का मैदान

भोजपुर के जगदीशपुर अंतर्गत दुलौर का मैदान जहां आयोजन किया जा रहा है वो तिरंगे से पटा हुआ है. आज सबसे अधिक झंडे के साथ वाले आयोजन से हिंदुस्तान विश्व रिकॉर्ड बनाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह (Veer Kunwar Singh) को श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि आज बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया जा रहा है.

जगदीशपुर के दुलौर में लोगों का जुटान शुरू

कुछ घंटे पहले से ही जगदीशपुर के दुलौर में लोगों का जुटान शुरू हो गया. लोग हाथों में तिरंगा लिये अंदर ग्राउंड की तरफ प्रवेश कर रहे हैं. भाजपा का दावा है कि आज लाखो लोगों को जुटान होगा.

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि

भोजपुर के जगदीशपुर के दुलौर में विजयोत्सव समारोह मनाया जा रहा है. आज लाख से अधिक तिरंगा लहराकर विश्व रिकार्ड बनाया जाएगा. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे.

अमित शाह पहुंचेंगे पटना

23 अप्रैल, 1858 को अंग्रेजों के खिलाफ बाबू वीर कुंवर सिंह की मिली जीत की स्मृति में शनिवार को भोजपुर के जगदीशपुर के दुलौर मैदान में विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में गृह मंत्री अमित शाह भी शिरकत कर रहे हैं. अमित शाह थोड़ी ही देर में दिल्ली से पटना पहुंचेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें