11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Update: दिल्ली में लू से राहत नहीं,जानें झारखंड-यूपी-बिहार सहित अन्‍य राज्य का मौसम

Weather Forecast Today Updates: दिल्ली में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इधर उत्तरी भारत के अन्य प्रदेशों की तरह झारखंड के अधिकतर इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है. बिहार में मौसम में एक बार फिर बदलाव होने जा रहा है. जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में अगले तीन दिनों तक लू चलने के आसार नहीं हैं.

सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना

मॉनसून की भविष्‍यवाणी करते हुए मौसम विभाग ने कहा कि प्रायद्वीपीय भारत के उत्तरी भाग, मध्य भारत, हिमालय की तलहटी और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों, उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों और दक्षिणी प्रायद्वीप के दक्षिणी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. गत वर्ष 2021 में जून से सितंबर के बीच चार महीने के दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम के दौरान देश में ‘‘सामान्य'' वर्षा हुई थी. लगातार तीसरे वर्ष देश में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई थी. 2019 और 2020 में बारिश सामान्य से अधिक हुई थी.

भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने की संभावना है.

ओडिशा में लू

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और इसके 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने का अनुमान है.

झारखंड में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं

मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड के लोगों को अगले एक सप्ताह में राज्य में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. विभाग ने बताया कि गरज के साथ सरायकेला खरसांवा, पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम में हल्की बारिश होने की संभावना है.

पिछले एक सप्ताह से मध्यम से भारी बारिश

केरल के विभिन्न हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से मध्यम से भारी बारिश हो रही है. सीएमडी ने तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर बने चक्रवात के प्रभाव के कारण भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. विभाग ने कहा कि गर्मियों में बारिश गरज के साथ होती है और तेज़ हवाएं चल सकती हैं जो खतरनाक साबित होती हैं.

केरल में भारी बारिश के बीच इडुक्की जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

केंद्रीय मौसम विभाग (सीएमडी) ने राज्य में भारी बारिश के बीच केरल के इडुक्की जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. सीएमडी ने जिले में 24 घंटों में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है.

अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया

रांची स्थित मौसम विभाग के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि अविभाजित बिहार की ग्रीष्मकालीन राजधानी रही रांची में भी पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. बुधवार को झारखंड की राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी प्रकार जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस एवं पलामू में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री रहा। दोनों जिलों में तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री तक अधिक रहा.

यूपी का मौसम

पूरा उत्‍तर भारत इनदिनों भीषण गर्मी (Uttar Pradesh Hot Wave) की चपेट में है. उत्‍तर प्रदेश के शहरों में पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड किया जा रहा है. तपती और चुभर्ती गर्मी से आम जनमानस परेशान हैं. मौसम विभाग की मानें तो, इस बार 15 अप्रैल से पहले ही भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसा 30 साल बाद नजर आ रहा है.

रांची में पारा 40 डिग्री, पलामू में 44 डिग्री तक पहुंचा

उत्तरी भारत के अन्य प्रदेशों की तरह झारखंड के अधिकतर इलाकों में इस समय पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है और मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तेज गर्मी से लोगों को कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. हालांकि, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसांवा और पश्चिमी सिंहभूम में अपवादस्वरूप देर शाम घिर आयी बदरी के बीच अगले कुछ घंटों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

ओडिशा में भीषण लू का प्रकोप जारी

पश्चिमी ओडिशा का एक बड़ा हिस्सा बुधवार को भीषण लू की चपेट में रहा, जहां झारसुगुडा शहर में इस मौसम में सबसे अधिक 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि 12 स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया.

दिल्ली व जम्मू क्षेत्र में भीषण गर्मी

मौसम विभाग द्वारा गर्मी को लेकर कुछ राहत का पूर्वानुमान जताये जाने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को बुधवार को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. वहीं, जम्मू क्षेत्र में जहां तेज गर्मी रहीं, वहीं कश्मीर में हल्की बारिश दर्ज की गई. हरियाणा और पंजाब के भी अधिकतर हिस्सों में बुधवार को भीषण गर्मी रही. दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहने का पूर्वानुमान है. इसके बाद, पारा धीरे-धीरे बढ़कर 18 अप्रैल तक 42 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं.

बिहार में हीट वेव को लेकर चेतावनी

बिहार में धूप से तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही थी. गुरुवार से जिन 11 जिलों के लिए हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी की गई है उनमें रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, भोजपुर, बक्सर, पटना, नालंदा, शेखपुरा, अरवल और नवादा शामिल हैं. इन जिलों में हीट वेव के हाई रहने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें