22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: हाजीपुर में लगी आग को बुझाने के दौरान करेंट की चपेट में आया युवक, मौत

Bihar Breaking News Live: Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, क्राइम की बड़ी खबरें और मौसम के अलावा अन्य छोटी-बड़ी जानकारी से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें. prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

पालीगंज में टेंपो व कार में टक्कर, एक की मौत

पालीगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर टोला गांव के पास रविवार को एसएच-69 मुख्य सड़क पर टेंपो व कार में टक्कर हो गयी. हादसे में 12 लोग घायल हो गये. घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. वहां से कुछ को पटना रेफर कर दिया गया है. जहां रास्ते में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

करेंट की चपेट में आया युवक, मौत

हाजीपुर के देसरी थाना क्षेत्र की जफराबाद पंचायत के वार्ड संख्या चार खोकसा बुजुर्ग में बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. आग बुझाने के दौरान करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक अर्जुन साह का 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार था. घटना उस वक्त घटी, जब सुबोध सिंह की झोंपड़ी पर विद्युत प्रवाहित हाइटेंशन तार टूट कर गिर गया और आग लग गयी.

हाजीपुर में नवजात बच्चे की मौत के बाद बदल गया जेंडर, हंगामा

हाजीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. हाजीपुर सदर अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत के बाद जेंडर बदल गया. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. एसएनसीयू में 14 अप्रैल को बच्चे को भर्ती कराया गया था. रविवार को मृत बच्ची का शव परिजनों को सौंपा गया. अस्पताल के रजिस्टर में भी बच्चा का जेंडर पुरुष दर्ज किया गया है. सिविल सर्जन ने कहा कि यह मामला गंभीर. इस मामले की जांच करायी जा रही है. दोषी पाये जाने में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गोपालगंज में हत्या मामले में एक अपराधी गिरफ्तार 

गोपालगंज में CSP संचालक की हत्या कर लूट के मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से 1 पिस्टल, जिंदा कारतूस व 50 ग्राम चरस बरामद. बैकुंठपुर पुलिस ने बंगरा घाट के पास की कार्रवाई.

जहानाबाद सीओ और पुलिस पर हमला

जहानाबाद के टेहटा ओपी के कुर्था डीह में सीओ और पुलिस पर हमला. अतिक्रमण हटाने गए थे अधिकारी, हमले में बाल बाल बचे अंचल अधिकारी और पुलिसकर्मी.

पटना सिटी में महिला की गोली मारकर हत्या 

पटना सिटी के मेहदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर वेना शाह बाग मुहल्ला में रविवार की दोपहर बदमाशों ने चिंता देवी नामक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है की नैहर में मिले संपति के विवाद में महिला की हत्या की गई है. परिजन के मुताबिक एक बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी आए और खुली खिड़की से गोली मारकर हत्या कर दी है.

बिहार के औरंगाबाद में ट्रक-कार की भीषण टक्कर

औरंगाबाद, राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर बारुण थाना क्षेत्र में बबलू लाइन होटल के समीप डंपर ट्रक व एक्सयूवी कार की भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई जबकि कार सवार तीन लोग घायल हो गए. घटना रविवार की सुबह की है.

सिवान में सड़क हादसे में युवक की मौत 

सिवान में मैरवा थाना क्षेत्र के करछुई बाजार के पास सड़क हादसे में बाइक और कार की टक्कर हो गई है. इसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान MH नगर थाना के करमासी गांव निवासी धनंजय पाठक के पुत्र शेखर पाठक (30) के रूप में हुई है. धनंजय मैरवा से अपने घर लौट रहा था उस दौरान हादसा हुआ. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

बेगूसराय में आग लगने से 4 एकड़ गेहूं की फसल राख

बेगूसराय में आग लगने से 4 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. तेयाय थाना क्षेत्र के पालीडीह गांव के बहियार की घटना है. माना जा रहा है की आपसी रंजिश के कारण गेहूं की फसल में लगाई गई आग.

मसौढ़ी में कपडे की दूकान में भीषण आग

मसौढ़ी के नादोल बाजार में एक कपडे की दूकान में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान होने का अनुमान. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका. आग के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.

पटना में आज स्व. विनोदानंद झा की जयंती समारोह का आयोजन

पटना में आज स्व. विनोदानंद झा की जयंती समारोह का आयोजन एसके मेमोरियल हॉल में होगा. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री थे विनोदानंद झा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में होंगे शामिल, परिवहन मंत्री शीला मंडल भी कार्यक्रम में मौजूद.

शादी की रस्म के दौरान वर-वधू पक्ष में मारपीट

पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र के नगला मुहल्ले में स्थित मैरिज हाल में दूल्हा व परिजनों के साथ वधू पक्ष की ओर से मारपीट की गयी. इतना ही नहीं दूल्हे के गले से सोने की चेन झपटने व कार को भी नुकसान पहुंचाने की बात कही गयी है. सूचना पाकर मालसलामी थाना की पुलिस पहुंची और मामले को शांत करा विवाह संपन्न कराया.

पिता ने डांटा, तो घर छोड़ बेटा हुआ फरार

फुलवारीशरीफ के गोपालपुर थाना अंतर्गत शाहपुर कनौजी टोले में रहने वाले सैप जवान का बेटा डाट से नाराज होकर घर छोड़ कर फरार हो गया. पिता ने गोपालपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. सचिवालय में तैनात सैप जवान रमेश कुमार तिवारी ने पुलिस को बताया है कि उनका 21 वर्ष के बेटा निशांत रंजन पटना में निजी रूप से जॉब कर रहा है. पढ़ाई-लिखाई में दिलचस्पी नहीं देख उन्होंने फटकार लगायी. उसके बाद वह घर से बाइक लेकर निकल गया.

औरंगाबाद में स्वास्थ्य कर्मी की पत्नी की हत्या 

औरंगाबाद में हसपुरा के पीरु गांव में जमीनी विवाद में स्वास्थ्य कर्मी की हत्या करने पहुंचे अपराधियों ने पत्नी की गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गई, चार अपराधियों में हुई तीन की पहचान हो चुकी है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पटना में 74 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

दानापुर के रूपसपुर पुलिस ने टेशलाल वर्मा नगर में छापेमारी कर 74 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला तस्करों से पूछताछ की जा रही है. पुअनि राकेश कुमार रंजन महिला पुलिस कर्मी के साथ टेशलाल वर्मा नगर नहरपर में छापेमारी की. पुलिस को देखते ही महिलाएं भागने लगीं तो महिला पुलिस ने खदेड़ कर दो महिलाओं को पकड़ा कर सविता देवी की तलाशी ली तो 37 पुड़िया ब्राउन शुगर और रानी देवी के पास 37 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया.

वैशाली में पंजाब नेशनल बैंक में भीषण आग

वैशाली में पंजाब नेशनल बैंक में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, गोरौल बाजार में है PNB शाखा, आग पर पाया गया काबू, बैंक खुलने के बाद होगा नुकसान का आकलन.

औरंगाबाद के BJP सांसद पत्नी समेत कोरोना पॉजिटिव

तीसरी लहर समाप्त होने के बाद कोरोना को हमेशा के लिए भूल जाने की मंशा पालने वाले लोगों के लिए खतरे की घंटी है. एक बार फिर कोरोना ने औरंगाबाद में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. लगभग दो माह के बाद एक ही परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. बड़ी बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव होने वालों में औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह और उनकी पत्नी शामिल हैं.

ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो किशोरों की मौत

खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क हादसे में बाइक सवार दो किशोरों की मौत व एक युवक घायल हो गया. मृतकों में जिले के अलौली नगर पंचायत के विनय चौधरी के पुत्र अनिकेत कुमार व उसके फुफेरे भाई बेगूसराय जिले के लाखो गांव निवासी ललन चौधरी के पुत्र साहिल कुमार शामिल हैं. वही घटना में घायल मृतक साहिल के 18 वर्षीय बड़ा भाई आयुष कुमार को सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया सिर में गंभीर चोट लगने से साहिल व अनिकेत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें