लाइव अपडेट
दिल्ली की घटना के बाद यूपी में हाई अलर्ट
दिल्ली के जहांगीर पुरी की घटना के बाद उत्तर प्रदेश हाई अलर्ट जारी कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद एडीजी लॉ एंड आर्डर ने यूपी में अलर्ज जारी कर दिया है.
आज दुनिया भारत की पराविद्या और अपरा विद्या के बारे में जानने के लिए उत्सुक है- CM
आयुर्वेद ज्योतिष महासमागम, गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज दुनिया, भारत की पराविद्या और अपरा विद्या के बारे में जानने के लिए उत्सुक है। उनके पास अपरा विद्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसमें जितनी सही जानकारी दुनिया में और कोई नहीं दे सकता है और इस शोध को ही आगे बढ़ाने के लिए हम लोगों ने गोरखनाथ जी के नाम पर आयुष विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में स्थापित किया और उसके लिए हमने गोरखपुर की भूमि का चयन किया.
कुशीनगर में सड़क हादसा, एक की मौत
कुशीनगर में एक बड़ा हादसा हुआ है. ट्रैक्टर ट्राली और बाइक में हुई भिड़ंत एक की मौत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मृतक का शव कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
बरेली में टेंट गोदाम में लगी आग
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर की तंग गलियों में स्थित एक टेंट गोदाम में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई.आग ने कुछ ही देर में काफी विकराल रूप ले लिया. इससे इलाके में अफरा तफरी फैल गई.मुहल्ले के लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी.दमकल विभाग की गाड़ियों ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया है.मगर, इससे लाखों रुपये का टेंट सामान जलकर राख हो गया है.
राजधानी लखनऊ के काकोरी में लगी भीषण आग
राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है. यहां रखे बिजली के तार में अचानक आग लगी. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने में जुटी है.
यूपी के बढ़ रहा कोराना का ग्राफ
यूपी में एक बार फिर से कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. पिछले चार दिनों से यहां पर हर दिन कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को एक बार फिर प्रदेशभर में कोरोना के 106 नए मामले दर्ज किए हैं. प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 507 है.
मुर्तजा अब्बासी की कोर्ट में पेशी
गोरखपुर कोर्ट में गोरखनाथ मंदिर हमले का आरोपी मुर्तजा अब्बासी की पेशी हुई. आरोपी को एटीएस ने गोरखपुर एसीजेएम प्रथम के कोर्ट में पेश किया है. एटीएस ने कोर्ट में आरोपी मुर्तजा की कस्टडी रिमांड बढ़ाने के लिए अर्जी देगी.
Tweet
वाराणसी में अमूल पार्लर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
वाराणसी के रोहनिया-राजातालाब बिजली की शॉर्ट सर्किट से अमूल पार्लर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हो गया है. राजातालाब रोड स्थित सुनीता अमूल पार्लर दूध की दुकान में शुक्रवार कि बीती रात में लगभग 12 बजे बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. चित्तापुर निवासी दुकान मालिक अतुल तिवारी ने बताया कि आग लगने से दुकान में लगभग ढाई लाख रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया.
काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू वाराणसी में हैं, जहां वह अपने परिवार को साथ काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर में वैंकेया नायडू दर्शन पूजन करेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उपराष्ट्रपति के साथ काशी विश्वनाथ धाम पहुंची हैं.
Tweet
एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रयागराज के नवाबगंज में धारधार हथियार से काटकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गयी है. फिलहाल पुसिल सभी शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. बता दें कि मरने वालों में पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं.
हनुमान जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी सभी को बधाई.
Tweet
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे सीएम योगी
दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर जाएंगे. पुराना खाद कारखाना परिसर में निर्माणाधीन सैनिक स्कूल और फिर गोड़धोइया नाले का निरीक्षण करेंगे. रविवार की सुबह जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद वे कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.
UP: सपा नेता आजम खान की बढ़ीं मुश्किलें, 15 साल पुराने मामले में गैर जमानती वारंट जारी
सपा सांसद सुखराम यादव ने की सीएम योगी से मुलाकात
समाजवादी पार्टी के सांसद सुखराम यादव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने इस मिथक को भी तोड़ा कि जो लोग नोएडा (प्रचार करने के लिए) जाते हैं, वे नहीं जीतते. इसलिए, मैं बधाई देने गया था.
Tweet
अगरा में बवाल
यूपी के आगरा में भीड़ ने एक मुस्लिम लड़के के परिवार के दो मकानों में शुक्रवार को आग लगा दी. लड़के पर आरोप है कि उसने हिन्दू लड़की को अगवा कर लिया है. पुलिस ने इस हमले में संलिप्त आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के सिलसिले में एक पुलिस चौकी के प्रभारी को लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है, तो स्थानीय थाना प्रभारी के विरूद्ध जांच का आदेश दिया गया है. पुलिस ने कहा कि आगरा के रुनक्ता इलाके में भीड़ ने उस मकान को फूंक दिया जिसमें जिम मालिक साजिद रहता था. हांलाकि लड़की ने एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही है वह अपने मरजी से लड़के साथ गयी है.
Tweet