लाइव अपडेट
दानापुर विधायक के दो प्राइवेट बॉडीगार्ड गिरफ्तार
पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दानापुर के विधायक रीतलाल के दो प्राइवेट बॉडीगार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों बॉडीगार्ड के पास से पुलिस ने दो बंदूक, पिस्टल, रिवाल्बर और 185 कारतूस जब्त किया है. गिरफ्तारी की जानकारी एएसपी अभिनव धीमान ने दी.
पीएमसीएच से एक कैदी फरार
पटना पीएमसीएच से इलाजरत कैदी फरार, इलाज कराने बेऊर जेल से आया था कैदी, 4 कैदी आये थे इलाज के लिए जिसमे से एक कैदी फरार हो गया. पीरबहोर थाना पुलिस कैदी की तलाश में जुटी.
मुजफ्फरपुर में दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के चनंदन बखरी में दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में एक शख्स की मौत और एक के जख्मी होने की खबर है.
पटना में सम्राट अशोक की जयंती समारोह का आयोजन
पटना में जेडीयू ने सम्राट अशोक की जयंती समारोह का किया आयोजन, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल सभागार में हुआ कार्यक्रम पार्टी के आला नेता कार्यक्रम में कर रहे हैं शिरकत
पटना के मनेर में गंगा नदी में डूबी नाव
पटना के मनेर में गंगा नदी में डूबी नाव में सवार तीन लोग लापता है. नाव पर सवार होकर होकर गेहूं काटने जा रहे थे तीनो व्यक्ति.
सहरसा में मुखिया की हत्या से हड़कंप
सहरसा में सौरबाजार के खजूरी पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या होने से हड़कंप मचा हुआ है. पूर्णिया सहरसा रोड पर रंजीत शाह को मारी गयी गोली. घटना से नाराज लोगों ने रोड जाम कर किया हंगामा
वीआइपी में भाजपा की सेंधमारी जारी
कासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के तीन विधायकों के बाद पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ राजभूषण चौधरी निषाद, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शम्स आलम उर्फ गुड्डु सहित कई जिलाध्यक्षों ने भी पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का साथ छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया है.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिल के वाहन पर पथराव
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पटना में भाजपा के अशोक जयंती समारोह में शरीक हुए. उनका काफिला जब वापस लौट रहा था तो छपरा के पास पथराव किया गया. डिप्टी सीएम चार्टर विमान से यूपी लौट गए थे. लेकिन उनके काफिले की गाड़ी पर पथराव किया गया तो एक आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लिया.
बिहार में बनेंगे 12 नयी सड़कें व बायपास
केंद्र सरकार ने बिहार में सीआरएफ योजना के तहत करीब 120.79 किमी लंबाई में 12 सड़कों के निर्माण के लिए 872.52 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इस योजना में मुख्य जिला सड़कों का करीब 82.69 किमी लंबाई में करीब 494.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण करवाया जायेगा. इसके साथ ही करीब 38.1 किमी लंबाई में नये बाइपास का निर्माण करीब 378.84 करोड़ रुपये की लागत से करवाया जायेगा.
बोचहां उपचुनाव को लेकर बोले आरसीपी सिंह
केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि जिस तरह मुजफ्फरपुर एमएलसी चुनाव में एनडीए प्रत्याशी अजेय बहुमत से जीते हैं, उसी तरह बोचहां उपचुनाव में भी एनडीए प्रत्याशी बेबी कुमारी की जीत होगी
शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए बैठक आज
पटना. प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में आमूल सुधार के लिए सचिवालय में शनिवार को एक विशेष बैठक आयोजित की गयी है. बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव संजय कुमार करेंगे. बैठक में सभी निदेशालय के शीर्ष अफसर मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सभी निदेशालयों से वर्तमान योजनाओं और संभावित योजनाओं के बार में जानकारी मांगी गयी है.
पेशे से इंजीनियर हैं जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत सिंह
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत सिंह पेशे से इंजीनियर हैं. अजीत सिंह ने कहा कि जहां तक परिवार की बात है, तो हमारे पिताजी के द्वारा सभी लोगों को राजनीतिक निर्णय लेने के लिए स्वतंत्रता दी गयी है. मेरे उक्त निर्णय से मेरे परिवार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. राजनीति पूरी तरह से अलग है. मैंने एक कार्यकर्ता के रूप में राजद में काम किया और अब जदयू में भी कार्यकर्ता के रूप में जहां तक संभव होगा, लोगों की सेवा करूंगा.
जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत सिंह 12 अप्रैल को जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे
पटना.राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत सिंह अपने समर्थकों सहित 12 अप्रैल को जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे. मिलन समारोह का आयोजन जदयू प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में किया जायेगा. इस समारोह में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को मुख्य रूप से मौजूद रहने की संभावना है.
जदयू आज सम्राट अशोक की जयंती समारोह का करेगा आयोजन
जदयू शनिवार को पटना के गांधी मैदान के पास श्रीकृष्ण स्मारक भवन में सम्राट अशोक की जयंती समारोह का आयोजन करेगा. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. इस समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सविप उपेंद्र कुशवाहा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित अन्य वरीय नेता उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी प्रदेश कार्यालय सचिव संजय कुमार सिन्हा ने दी.
बिहार में सम्राट अशोक की जयंती पर कार्यक्रम
बिहार में भाजपा और जदयू सम्राट अशोक की जयंती को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. शुक्रवार को भाजपा ने कार्यक्रम किया जबकि जदयू सम्राट अशोक की जयंती समारोह का आयोजन आज शनिवार को करेगा. राजधानी पटना के बापू सभागार में भाजपा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शरीक हुए.
लखीसराय में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो किशोर की मौत
लखीसराय. कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार चौक के समीप शनिवार की अहले सुबह एक बाइक सवार तीन किशोरों को एक अज्ञात भारी वाहन द्वारा कुचल दिये जाने से दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सदर अस्पताल से प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.