15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: गायघाट पर गंगा में डूब रही दो छठ व्रतियों को SDF ने बचाया

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक खबरें, सियासी गलियारे की हलचल, क्राइम की बड़ी खबरें और मौसम के अलावा अन्य छोटी-बड़ी जानकारी से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

गंगा में डूबने लगी दो छठ व्रती, तैनात SDF ने बचायी जान

पटना के गायघाट पर गंगा स्नान करने आयी दो छठ व्रती महिला अचानक संतुलन बिगड़ने से डूबने लगी. उनके शोर मचाने पर वहां तैनात SDF के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को बचा लिया. दोनों महिला पटना के निवासी है.

शॉर्ट सर्किट से बिचाली के तीन पूंजों में लगी आग

हिसुआ. बुधवार को हिसुआ नगर पर्षद के लेखा बिगहा गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से धान की बिचाली के पूंज में आग लग गयी. इससे हजारों रुपये के तीन पूंज जल कर राख हो गया. आग लगने के बाद पानी की कमी की वजह से ग्रामीण लाचार दिखे. जैसे-तैसे आग को बुझाने का प्रयास किया. सूचना के बाद थाने से गयी छोटा अग्निशामक ने आग बुझाने का काम किया.

पटना के बेऊर जेल में अनंत सिंह के पास से मिला मोबाइल

पटना के बेऊर जेल में छापेमारी के दौरान अनंत सिंह के बैग में मोबाइल मिला, 2 सेवादार रखने की अनुमति है पर 9 सेवादार रखने का भी खुलासा हुआ है. वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया एवं जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस दिया गया.

बखरी के जिला परिषद सदस्य पर आचार संहिता उल्लंघन का केस 

बेगूसराय में बखरी के जिला परिषद सदस्य अमित देव पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, एमएलसी चुनाव के दौरान वोट के बाद मतपत्र का फोटो वायरल करने का आरोप

पटना मे डीजल ऑटो चालकों का प्रदर्शन 

पटना में सरकार के डीजल ऑटो बंद करने के आदेश के खिलाफ ऑटो चालकों ने पटना स्टेशन के पास आन्दोलन शुरू किया.

बेगूसराय मे 26 जिंदा कारतूस बरामद

बेगूसराय के भगवानपुर मे गारा गांव के एक घर में पुलिस ने 26 जिंदा कारतूस बरामद किया. मामले को लेकर पुलिस जांच मे जुटी है.

पटना सिटी के अरोड़ा स्कूल के टीचर ने मासूम छात्र को किया लहूलुहान 

पटना सिटी के अरोड़ा स्कूल के टीचर ने प्रथम दिन ही पढ़ाई करने अपने स्कूल पहुंचे यूकेजी के छात्र अयांस प्रताप सिंह को अरोड़ा इंटरनेशनल स्कुल के क्लास टीचर ने वेरहमी से पिटाई कर दिया. लहूलुहान अवस्था में अपने बच्चे को देख परेशान अभिभावक ने चौक थाने की पुलिस को सुचना दी ,त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

पटना में जूनियर इंजीनियर अभ्यर्थियों का हंगामा

पटना में जूनियर इंजीनियर अभ्यर्थियों ने अपनी मांगो को लेकर गर्दनीबाग में किया प्रदर्शन अभ्यर्थियों ने रिज्लट में धांधली का आरोप लगाया है, अभ्यर्थियों ने सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

मोतिहारी में एनकाउंटर में दबोचा गया बदमाश

मोतिहारी में राहगीरों को लूटने वाले लुटेरों को दबोचने पुलिस गयी तो बदमाशों ने गोली दागनी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश दबोचा गया. पुलिस ने भी फायर खोला.

मसौढ़ी में 4 किलो से अधिक सोना बरामद

पटना के मसौढ़ी में DRI टीम ने 4 किलो से अधिक सोना बरामद किया है. साथ ही मौके से तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. सोने की कीमत 2 करोड़ 19 लाख से अधिक बताई जा रही है.

जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर में शहीद मुंगेर के लाल विशाल की उसके गांव नाकी से निकली अंतिम यात्रा. मुंगेर के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने शहीद जवान के घर पहुंच कर दी अपनी श्रद्धांजलि. विशाल के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार भागलपुर जिले के उत्तरवाहिनी गंगा तक सुल्तानगंज में किया जाएगा. जहां भागलपुर एवं मुंगेर पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से उसे अंतिम रूप से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाना है.

बिहार के जेलों में छापेमारी

बिहार की जेलों में एक बार फिर से ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी है. बुधवार की सुबह से ही कई जिलों में एक साथ हुई रेड से हड़कंप मच गया. छपरा, लखीसराय, गोपालगंज, बेतिया समेत कइ जगहों पर जेलों में हुई छापेमारी के दौरान मोबाइल व चाकू वगैरह बरामद किये गये.

मुजफ्फरपुर में 280 पर FIR दर्ज

मुजफ्फरपुर के अहियापुर में शिक्षक की मौत पर आक्रोशित ग्रा ग्रामीणों ने किया था बवाल जिसमे ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में लगाई थी आग. मामले में पुलिस ने 280 पर FIR दर्ज एवं 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस

BJP ने पटना में निकाली प्रभात फेरी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने जनसेवा की भावना से काम करने की कही बात.

बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस

आज बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस है, जिस कारण से पटना के बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल बना हुआ है. पीएम मोदी 10 बजे कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित.

बेतिया में अधकपरिया के सरपंच को अपाधियों ने अगवा कर लिया

बेतिया में अधकपरिया पंचायत के सरपंच को अपाधियों ने अगवा कर लिया. सरपंच सईदूर्रहमान को अगवा करने से पहले अपराधियों ने गोली मारी. बाइक सवार अपराधी सरपंच को लेकर भाग गये.

हत्या कर एक व्यक्ति का शव सुनसान खेत में फेंका

मनेर थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा पंचायत अंतर्गत लोदीपुर शेरभुक्का गांव स्थित एक अज्ञात व्यक्ति का हत्या कर शव फेंकने का मामला सामने आया है. शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग काफी संख्या में जुट गए. इसे लेकर पूरी तरह से इलाके में सनसनी फैल गई है.

बिहार के जेलों में एक साथ छापेमारी

बिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी की गयी. छपरा और गोपालगंज में छापेमारह से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. बगहा उपकारा में भी रेड की सूचना है.

बिक रही थी शराब, फतुहा थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

पटना के फतुहा थाने के बांकीपुर मुसहरी में शराब बनायी और बेची जा रही थी. लेकिन, इसकी जानकारी फतुहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को नहीं थी. मामला सामने आने के बाद एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने फतुहा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है और उन्हें पटना पुलिस लाइन में योगदान करने को कहा गया है. हालांकि फतुहा थानाध्यक्ष के पद पर फिलहाल किसी की तैनाती नहीं की गयी है.

राजधानी एक्सप्रेस में बेड -कंबल सुविधा दो दिनों में

राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से सफर करनेवाले यात्रियों को दो से तीन दिनों में बेड, कंबल, तकिया आदि मिलने की सुविधा शुरू हो जायेगी. इसके बाद प्रमुख ट्रेन संपूर्ण क्रांति सहित अन्य ट्रेनों में सुविधा मिलेगी. रेलवे बोर्ड से आदेश के बाद रेलवे जोन अपने अनुसार सुविधा मुहैया कराना शुरू कर दिया है.

पटना जंक्शन पर लगी रेल टिकट काटने की छह मशीन

पटना में अनारक्षित रेल टिकट कटाने के लिए यात्रियों को अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से भी टिकट ले सकते हैं. पटना जंक्शन पर छह एटीवीएम मशीनें लगायी गयी हैं. मशीन से स्मार्ट कार्ड के जरिये टिकट कटाया जा सकता है.

सिवान में एमएलसी प्रत्याशी पर हमला मामले में शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा पर केस

सिवान में एमएलसी चुनाव समाप्त होने के बाद साथियों के साथ मीटिंग करने के बाद सोमवार की रात करीब 11.30 बजे अपने गांव को जा रहे निर्दलीय प्रत्याशी रईस खां के काफीले पर अंधाधुंध गोलीबारी की गयी, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी तो आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुअल गांव स्थित एसएच 89 पर सोमवार की देर रात हुई. इस मामले में अब मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा समेत 8 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी की सूचना है.

कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद जवान विशाल का अंतिम संस्कार आज

कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान विशाल का पार्थिव शरीर मंगलवार को मुंगेर स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचा. पूरे गांव में शोक की लहर है. आज जवान का अंतिम संस्कार संपन्न होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें