लाइव अपडेट
नव निर्वाचित एमएलसी का शपथ ग्रहण समारोह शुरू
बिहार के नव निर्वाचित एमएलसी का शपथ ग्रहण समारोह शुरू. विधान परिषद के सभापति दिला रहे हैं शपथ. सीएम नीतीश कुमार, मंत्री, विधायक और एमएलसी.
67 वीं बीपीएससी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
67 वीं बीपीएससी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना आयोग ने जारी कर दी है. प्री परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब 25 अप्रैल से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. आगामी 8 मई को बीपीएससी 67वीं प्री परीक्षा का आयोजन होना है.
एआईजी रुपक कुमार के कार्यालय और आवास छापेमारी
पटना में निगरानी विभाग की जेल विभाग के एआईजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई. रुपक कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का है मामला दर्ज. रुपक कुमार के कार्यालय और आवास पर चल रही छापेमारी.
बांका में आग लगने से घर जला
बांका जिला के चांदन प्रखंड क्षेत्र के असुढ़ा पंचायत के अंतर्गत सरकंडा गांव में रविवार दो बजे रात में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि गांव में असलम अंसारी के मशीन घर में आग लग जाने से घर व मशीन सहित लगभग पचास हजार रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई.
आरा सांसद आरके सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर
केंद्रीय मंत्री व आरा से सांसद आरके सिंह ने सोमवार को आरा कोर्ट में सरेंडर किया. पांच हजार की जमानत राशि पर उनकी बेल मंजूर कर ली गई है, 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान धारा 144 के उल्लंघन के मामले में उनके खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया था.
आरा में सड़क हादसा
आरा के उदवंतनगर थाना के एकवना के पास सड़क दुर्घटना में ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रौंदा, हादसे में घटनास्थल पर हुई छात्र की हुई मौत. आक्रोशितों ने आरा-सहार सड़क को किया जाम.
बक्सर में अपराधियों का बढ़ा तांडव
बक्सर के नैनीजोर थाना क्षेत्र में अपराधियों का बढ़ा तांडव. एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
खगड़िया में सड़क हादसा
खगड़िया के महेशखूंट थाना के गौछारी NH-31 पर एक ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत, दो घायल हो गए. घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती.
बिहार में बच्चों के टीकाकरण को लेकर महाअभियान
बिहार में स्कूली स्तर पर बच्चों की वैक्सीनेशन होगी तेज, 12 से 15 वर्ष के 67,806 किशोरों ने लिया पहला डोज एवं 15 से 17 वर्ष के 260,294 किशोरों ने लिया पहला डोज. जिले में 155,410 किशोरों का दूसरा डोज हुआ पूरा.
कैदी के फरार मामले में दो सिपाही सस्पेंड
पटना. पुलिस को आशंका है कि किसी स्थानीय शातिर ने कमल सिंह और उसके लोगों को मदद की है. बेउर जेल प्रशासन से रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सिपाही मंजीत और जयशंकर को सस्पेंड करते हुए दोनों से स्पष्टीकरण भी मांगा है. दोनों पर विभागीय कार्रवाई भी चलेगी. पीरबहोर थानेदार सबीह उल हक ने कहा कि मामले में छानबीन चल रही है. सब्जीबाग और उसके आसपास का कैमरा भी खंगाला जा रहा है. बता दें कि शनिवार की सुबह 11 बजे वह पीएमसीएच के रजिस्ट्रेशन काउंटर नंबर दो के समीप से सिपाही को धक्का देकर कमल सिंह भाग निकला और हथकड़ी सहित कार से फरार हो गया.