15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: पटना में सनकी पति ने पत्नी को चाकू मार कर दी हत्या, पुलिस ने जांच शुरू की

Bihar Breaking News Live: बक्सर में बम बनाने के दौरान ब्लास्ट हो गयी है. विस्फोट में एक शख्स की मौत हो गयी है. क्राइम की बड़ी खबरें और मौसम के अलावा अन्य छोटी-बड़ी जानकारी से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

सनकी पति ने पत्नी को चाकू मार कर दी हत्या

पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया है. घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के पीताम्बरा मंदिर के लोहा के गोदाम के पास की है. यहां आरोपी पति ने चाकू के गला रेतकर पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले के छानबीन में जुट गई है.

बक्सर में ब्लास्ट, विस्फोट में पिता की मौत

बक्सर के नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर आपसी विवाद को लेकर बाप-बेटे उलझ गये. इस दौरान विवाद बढ़ते ही बेटे ने बाप पर बम फेंक दिया. बम के विस्फोट होते ही पूरा मोहल्ला थर्रा उठा और अफरा-तफरी मच गयी. इस विस्फोट में पिता बुरी तरह से जख्मी होकर दम तोड़ दिया और बेटा भी झुलस गया.

छपरा में तीन अपराधियों ने हथियार के साथ पकड़ा

छपरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. तरैया थाना पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा है. सभी अपराधी सीएसपी संचालक को लूटने की फिराक में धरे गए है.

पारिवारिक विवाद में ससुर ने पतोहू की कर दी गला दबा कर हत्या

सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के सेमरहियां गांव में एक विवाहिता का ससुर ने गला दबा कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार अकबरपुर गांव निवासी शत्रुध्न साह के पुत्री 28 वर्षीय पुत्री गुड़िया देवी की शादी सेमरहियां गांव निवासी तेतर साह के पुत्र जयप्रकाश साह के साथ 10 वर्ष पूर्व हुई थी. इन दोनों के तीन बच्चे भी है सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन इधर कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद बढ़ गया था. जिसका कारण ससुर तेतर साह गुड़िया की गला दबा कर हत्या कर दी.

पटनासिटी में महिला की हत्या

पटना सिटी में एक महिला की हत्या कर दी गयी है. यह घटना आलमगंज थानाक्षेत्र के पितांबरा मंदिर के लोहा गोदाम के पास की है. घटना के बाद मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष का बेटा जदयू में होंगे शामिल

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह 12 अप्रैल को जदयू में शामिल होंगे.

ट्रैक्टर के धक्के से 12 वर्षीय बच्ची घायल

कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के अवखरा गांव के पास शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर के धक्के से एक 12 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल बच्ची को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

MLA मनोज मंजिल की जमानत रद्द

MLA मनोज मंजिल की जमानत रद्द हो गयी. जमानत रद्द होने का कारण लगातार गैरहाजिर होना बताया जा रहा है. इसकी खबर मिलते ही विधायक ने कोर्ट में हाजिरी लगाई.

छपरा मे तीन बच्चों की डूबने से मौत 

छपरा के पानापुर के चकिया मठिया के पास तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई, नहाने के दौरान हुई मौत , बताया जाता है कि यहां नहाने के क्रम में 4 बच्चे डूबे थे, जिसमें से 3 बच्चों की मौत हो गयी है और एक बच्चे को किसी तरह ग्रामीणों ने बचा लिया है.

खगड़िया में डूबने से एक बच्ची लापता

खगड़िया के टॉउन थाना के अघोरी स्थान घाट पर बूढ़ी गंडक में डूबने से एक बच्ची लापता, नहाने के दौरान डूबी 8 साल की मुन्नी कुमारी.

कैमूर मे दो गुटों मे झड़प, 14 लोग

कैमूर के कोनहरा मे दो गुटों मे झड़प. जमीन विवाद में हुई मारपीट और फायरिंग मे घायल.

VIP नेता राजभूषण चौधरी BJP में शामिल

मुकेश सहनी की VIP को एक और झटका. VIP नेता राजभूषण चौधरी आज BJP में हुए शामिल. बिहार प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव समेत की दिग्गज मिलन समारोह मे हुए शामिल.

समस्तीपुर में CSP संचालक से 80 हजार की लूट

समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पड़तापुर में बाइक सवार 3 अपराधियों ने CSP संचालक से 80 हजार रुपये लूट लिए गए. लूट के दौरान अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी, गंभीर हालत में महिला को सदर अस्पताल मे कराया गया भर्ती.

मोतिहारी में पुलिस टीम पर हमला

मोतिहारी के बंजरिया में पुलिस टीम पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि पुलिस शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई थी. घटना में पुलिस की गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है.

गोपालगंज में छात्रों का भूख हड़ताल

गोपालगंज के उचकागांव थाना के जवाहर नवोदय स्कूल में छात्रों का भूख हड़ताल, छात्रों ने जवाहर स्कूल की कुव्यवस्था से कराया अवगत, स्कूल प्रशासन छात्रों को समझाने का कर रही है प्रयास.

बगहा में रिश्वत लेते मुखिया को निगरानी ने दबोचा

बगहा -1 प्रखंड के पंचायत के मुखिया ब्रजेश को निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया. मुखिया की गिरफ्तारी उस वक़्त हुई जब वह रिश्वत ले रहे थे. आवास मामले में रिश्वत की मांग की गई थी.

हाजीपुर में राजद कार्यकर्ता राजीव रंजन की हत्या

हाजीपुर में राजद कार्यकर्ता राजीव रंजन की हत्या हो गयी, माना जा रहा है की चुनावी रंजिश के कारण गोली मारकर हत्या की गयी है. घटना राघोपुर प्रखंड के पहाड़पुर के वार्ड नं 3 की है.

पटना के राजा बजार में साड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग

पटना के राजा बजार में साड़ी के गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गयी, दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुँच आग पर पाया काबू

सहरसा में अपराधियों का बढ़ा तांडव

सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक पर लूटपाट के दौरान अपराधियों ने युवक को मारी गोली, बाइक और मोबाइल छीनकर हुए फरार. घायल को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती.

आरा में डूबने से मासूम की मौत

आरा के संदेश थाना के सारीपुर सोन के छठ घाट पर नहाने के दौरान डूबने से एक मासूम की मौत हो गयी है एवं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने 3 बच्चे को सुरक्षित निकाला.

भागलपुर में मिला बम

भागलपुर के नाथनगर में मिला 4 बम , नाथनगर के CTS थाना क्षेत्र में बम मिला है.

सिवान के हबीबनगर गाँव में लगी आग

सिवान के हबीबनगर गाँव में आग लगी, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. फायर ब्रिगेड की तरफ से आग बुझाने की लगातार कोशिश जारी है.

बिहार के मुख्य सचिव का अधिकारियों को निर्देश

बिहार के मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया की हर शुक्रवार को जनता से मुलाकात करे. 3 दिन मुख्यालय में और बाकी दिन क्षेत्र का भ्रमण कर जनता की समस्याओं को दूर करे.

पटना के घाटों पर दो साल बाद फिर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

आस्था और सूर्य उपासना के पर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को व्रतियों ने शाम को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ देने के बाद आज सुबह शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया. इस तरह चैती छठ व्रत 2022 संपन्न हो गया.

भूमि विवाद में रॉड से की पिटाई

नौबतपुर के बड़ी टंगरैला गांव में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति के साथ रॉड से मारपीट करने का मामला सामने आया है. ज्योति कुमार ने कहा कि जमीन नापी को लेकर गांव के लोगों के साथ बात चल रही थी. इसी दौरान अचानक पीछे से तीन युवकों ने उन्हें लोहे के रॉड से मारकर पीट कर घायल कर दिया.

ट्रक पर लदी 500 कार्टन शराब जब्त

पटना सिटी में शराब माफिया के खिलाफ चलाये गये अभियान में अगमकुंआ थाना पुलिस ने गुरुवार रात फोरलेन से एक ट्रक से लगभग 500 कार्टन शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि नंदलाल छपरा के पास से फोरलेन पर शराब जब्त की है. ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. झारखंड से शराब लायी जा रही थी.

युवक की हत्या के विरोध में सड़क जाम

आलमगंज थाना क्षेत्र के नीम की भट्ठी मुहल्ला में विश्वकर्मा मंदिर के समीप बुधवार की रात 24 वर्षीय लाजो कुमार उर्फ रिशु की हुई हत्या पर परिजनों व मुहल्ले के लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. आक्रोशित परिजन एनएमसी से पोस्टमार्टम करा लाने के बाद अशोक राजपथ को पश्चिम दरवाजा के पास सड़क पर शव रख कर जाम कर दिया.

छठ के दौरान पटना के NIT घाट पर बिगड़ा माहौल

पटना के एनआइटी घाट पर उम्मीद से अधिक लोगों के पहुंचने से हुई भीड़ का फायदा बदमाशों ने उठाने की कोशिश की और आपत्तिजनक कमेंट भी किया. इसके साथ ही अत्यधिक भीड़ होने के कारण छठ व्रतियों को घाट तक जाने से रोक दिया गया. इस दौरान मारपीट की स्थिति बन गयी और थोड़ी देर के लिए भगदड़ हो गयी.

पटना कॉलेज में पुलिस के सामने फायरिंग

पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज में कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस के सामने ही दिनदहाड़े फायरिंग की और देख लेने की धमकी देते हुए सभी हथियार लहराते फरार हो गये. घटना पटना कॉलेज चौकी के सामने ही हुई. घटना के बाद कॉलेज में अफरा-तफरी मच गयी.

दरभंगा में बदमाशों ने PNB बैंक लूटा

दरभंगा में सुपौल मुख्य पथ स्थित पीएनबी बैंक की शाखा में गुरुवार को पांच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने 10 से 15 मिनट में 50 लाख रुपये लूटकर चलते बने. वहीं, ग्राहकों से भी छह लाख रुपये लूट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें