लाइव अपडेट
अलकायदा और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम की साजिशों की जांच शुरू
भारत में अलकायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) की साजिशों की जांच शुरू हो गयी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने असम में 11 ठिकानों पर छापामारी की है. एजेंसी ने बताया है कि छापामारी बरपेटा और बोंगाईगांव जिलों में हुई.
आंध्रप्रदेश के सभी 24 मंत्रियों का इस्तीफा किया स्वीकार
आंध्रप्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने सभी 24 कैबिनेट मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. वाईएसआर कांग्रेस ने कहा है कि वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी मंत्रिमंडल का फिर से गठन करेंगे. इसलिए सभी मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
अंडमान निकोबार के कैंपबेल बे में भूकंप का झटका
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के कैंपबेल बे में रविवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गयी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने कहा है कि भूकंप का झटका शाम 4:13 बजे महसूस किया गया.
सीताराम येचुरी तीसरी बार सीपीएम के महासचिव चुने गये
सीताराम येचुरी फिर से सीपीएम के महासचिव चुन लिये गये हैं. येचुरी लगातार तीसरी बार इस पद के लिए चुने गये हैं.
Tweet
सुपरटेक ट्विन टावर ब्लास्ट
यूपी के नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने का काम थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. इस ट्रायल से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. टेस्ट ब्लास्ट में किसी को भी नुकसान न हो इसके लिए आसपास की इमारतों को खाली करने का निर्देश दिया गया है. सड़कों पर आवाजाही रोक दिया गया है.
यूपी एटीएस करेगी पूछताछ
गोरखनाथ मंदिर हमला में आरोपी मुर्तजा अब्बासी के चाचा से यूपी एटीएस पूछताछ करेगी. (आजतक)
श्रीलंका पहुंचा भारतीय खाद्य सामान
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को भारत की ओर से पूरी-पूरी मदद मिल रही है. इसी कड़ी में भारत द्वारा भेजे गए सब्जियों और दैनिक राशन की वस्तुओं को कोलंबो के कई हिस्सों में वितरण के लिए ले जाया जा रहा है.
Tweet
मोरी गेट स्थित आवास में आग
दिल्ली के मोरी गेट के निकोलसन रोड स्थित एक घर में आग लग गई. दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
Tweet
मायावती का जवाब
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कल सार्वजनिक तौर पर ये कहना कि कांग्रेस द्वारा यूपी विधानसभा चुनाव में बीएसपी के साथ गठबंधन करने और मुख्यमंत्री बनाने के ऑफर पर मैंने कोई जवाब नहीं दिया, ये बात पूरी तरह गलत है.
Tweet
PTI समर्थकों का प्रदर्शन
सत्ता से बेदखल होने वाले पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक पाकिस्तान के कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें, इमरान खान को शनिवार देर रात सत्ता से बेदखल कर दिया गया. वो अविश्वास प्रस्ताव हार गए थे.
देश में कोरोना वायरस के 1,054 नए मामले
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,054 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,35,271 हो गई, जबकि 29 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,685 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,132 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है.
Tweet
बूस्टर डोज के लिए वैक्सीनेशन आज से शुरू
दिल्ली में वयस्कों के लिए कोरोना की बूस्टर डोज के लिए वैक्सीनेशन आज से शुरू हो गया है.
Tweet
पाकिस्तान- अटॉर्नी जनरल का इस्तीफा
पाकिस्तान में इमरान सरकार के जाते ही इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. इस कड़ी में पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल खालिद जावेद ने इस्तीफा दे दिया है.
महसूस किए गए भूकंप के झटके
आज सुबह 7:02 बजे निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर 4.9 रही भूकंप की तीव्रता. वहीं फूकंप से किसी तरह के नुक्सान की अभी जानकारी नहीं मिली है.
Tweet
आधी रात को गिर गई इमरान सरकार
पाकिस्तान में शनिवार को दिन भर चले सियासी ड्रामे के बीच आधी रात को नेशनल असेंबली विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान शुरू हुआ. प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े. इस तरह आधी रात को इमरान सरकार की सत्ता से विदाई हो गई. पाकिस्तान में इमरान सरकार के गिरने के बाद अब शहबाज शरीफ देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे.