लाइव अपडेट
राहुल तेवतिया ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर जीताया मैच
गुजरात टाइटंस के राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकर गुजरात को पंजाब किंग्स पर छह विकेट से जीत दिला दी है. गुजरात टाइटंस लगातार अपना तीसरा मुकाबला जीत गया है. शुभमन गिल ने शानदार 96 रनों की पारी खेली.
हार्दिक पांड्या आउट, गुजरात को चौथा झटका
गुजरात टाइटंस को चौथा झटका लगा है. कप्तान हार्दिक पांड्या आउट हो गये हैं. हार्दिक पांड्या ने 18 गेंद पर 27 रन बनाए.
शुभमन गिल 96 रन बनाकर आउट
शुभमन गिल शतक से चूक गये हैं. गिल 96 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हो गये. उन्होंने अपनी पारी में 59 गेंद पर 11 चौके और एक छक्का लगाया.
साई सुदर्शन आउट, गुजरात को दूसरा झटका
गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लगा है. साई सुदर्शन 35 रन बनाकर आउट हो गये हैं. सुदर्शन ने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है. शुभमन गिल शतक के बेहद करीब है. गिल 89 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गुजरात का स्कोर 100 के पार शुभमन गिल का अर्धशतक
शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक बनाया है. उन्होंने 34 गेंद पर 68 रन बना लिए हैं. गिल की इस पारी से 11वें ओवर में पंजाब का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. गिल का साथ दूसरी छोर पर साई सुदर्शन दे रहे हैं. सुदर्शन भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं.
मैथ्यू वेड आउट, गुजरात को पहला झटका
गुजरात टाइटंस को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड आउट हो गये हैं. वेड की जगह बल्लेबाजी करने साई सुदर्शन आए हैं. वेड का विकेट कगिसो रबाडा ने लिया. वेड ने सात गेंद में छह रन बनाए.
गुजरात की बल्लेबाजी शुरू
गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. शुभमन गिल और मैथ्यू वेड सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं. शुभमन गिल पूरे फॉर्म में हैं और उन्होंने 10 गेंद पर 22 रन बना लिए हैं.
पंजाब किंग्स ने बनाए 189 रन
पंजाब किंग्स ने 20 ओवर की समाप्ति पर 189 रन बना लिए. पंजाब ने 9 विकेट खोकर यह स्कोर किया. गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 190 रन बनाने होंगे. पंजाब की ओर से सबसे अधिक 64 रन लियाम लिविंगस्टोन ने बनाए. उन्होंने 27 गेंद पर चार छक्के और सात चौके लगाए.
वैभव अरोड़ा आउट, पंजाब को नौवां झटका
वैभव अरोड़ा आउट हो गये हैं. पंजाब किंग्स को नौवां झटका लगा है. मोहम्मद शामी ने वैभव को बोल्ड कर दिया. आखिरी बल्लेबाज के रूप में अर्शदीप सिंह आए हैं.
रबाडा आउट, पंजाब को आठवां झटका
कगिसो रबाडा आउट हो गये हैं. पंजाब किंग्स को आठवां झटका लगा है. रबाडा एक रन बनाकर रन आउट हो गये हैं.
शाहरुख खान आउट, पंजाब को सातवां झटका
पंजाब किंग्स को सातवां झटका लगा है. शाहरुख खान 15 रन बनाकर आउट हो गये हैं. राशिद खान ने ही उनका भी विकेट लिया.
लिविंगस्टोन आउट, पंजाब को छठा झटका
लियाम लिविंगस्टोन 64 रन बनाकर आउट हो गये हैं. पंजाब किंग्स को छठा झटका लगा है. लिविंगस्टोन ने 27 गेंद पर 64 रन की पारी खेली. राशीद खान ने उनका विकेट चटकाया. लिविंगस्टोन ने अपनी पारी में चार छक्के और सात चौके लगाए.
पंजाब के 5 बल्लेबाज आउट
14वें ओवर में पंजाब किंग्स को दो झटके लगे हैं. इस प्रकार पंजाब के अब तक पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गये हैं. लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. वे अब भी क्रीज पर मौजूद हैं. उनका साथ देने के लिए क्रीज पर शाहरूख खान आए हैं.
पंजाब का स्कोर 50 के पार
आठ ओवर की समाप्ति पर पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 50 के पार पहुंच गया है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर मौजूद हैं.
जॉनी बेयरस्टो आउट, पंजाब को दूसरा झटका
पंजाब किंग्स को दूसरा झटका लगा है. मयंक अग्रवाल के बाद जॉनी बेयरस्टो भी आउट हो गये हैं. लॉकी फर्ग्युसन ने बेयरस्टो को आउट किया. बेयरस्टो आठ गेंद पर आठ रन बनाकर आउट हुए हैं. लियाम लिविंगस्टोन नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आए हैं.
मयंक अग्रवाल आउट, पंजाब को पहला झटका
पंजाब किंग्स को पहला झटका लगा है. मयंक अग्रवाल आउट हो गये हैं. हार्दिक पांड्या ने उनका विकेट लिया. उन्होंने नौ गेंद पर केवल पांच रन बनाए. उनकी जगह बल्लेबाजी करने जॉनी बेयरस्टो आए हैं.
पंजाब की बल्लेबाजी शुरू
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कप्तान मयंक अग्रवाल और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बल्लेबाजी करने क्रीज पर पहुंच गये हैं. दोनों से इस मैच में बड़ी साझेदारी की उम्मीद की जा रही है. गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी कर रहे हैं.
पिच रिपोर्ट
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों को समर्थन करती है, लेकिन दूसरी इनिंग में बल्लेबाजों को ओस के कारण ज्यादा सपोर्ट मिलता है. गेंदबाजों को गिली गेंद से गेंदबाजी करने में परेशानी होती है. इसलिए हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. हालांकि इसी पिच पर पंजाब ने पिछला मुकाबला 180 से ज्यादा लक्ष्य हासिल कर जीता था.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह.
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत लिया है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मयंक अग्रवाल की टीम पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करेगी. मयंक अग्रवाल एक बड़ा स्कोर करना चाहेंगे और गुजरात पर बड़ी जीत दर्ज करना चाहेंगे.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान, अभिनव मनोहर, वरुण आरोन, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला
PBKS vs GT, IPL 2022 LIVE Score Update: गुजरात टाइटंस की टीम आज अपना तीसरा आईपीएल मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. दोनों ही टीमों ने अपने दो-दो मुकाबले जीत लिए हैं. गुजरात लगातार तीसरा जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, पंजाब अपनी जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी.