15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LSG VS RR, IPL 2022: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने लखनऊ को 3 रन से हराया, चमके हेटमायर-चहल

LSG VS RR, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 20वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 रन से हराया. राजस्थान के 165 रन का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 162 रन ही बना पायी.

लाइव अपडेट

राजस्थान ने लखनऊ को 3 रन से हराया

हेटमायर के नाबाद 59 रनों की पारी और युजवेंद्र चहल के चार विकेट के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 रन से हराया. राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन बनाया. जिसके जवाब में लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 162 रन की बना पायी. लखनऊ की ओर से डी कॉक ने 39, हुड्डा 25, क्रुणाल ने 22, स्टोइनिस ने 17 गेंदों में दो चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन बनाये. चहल ने 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट चटकाया.

लखनऊ को 8वां झटका, चमीरा 13 रन बनाकर आउट

युजवेंद्र चहल ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8वां झटका दिया. दुष्मंथा चमीरा 13 के स्कोर पर आउट हुए. युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट चटकाये. उनका आईपीएल में 150 विकेट पूरा हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने हरभजन सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

लखनऊ को 7वां झटका, युजवेंद्र चहल ने क्रुणाल पांड्या को किया आउट

युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में डी कॉक और क्रुणाल पांड्या को आउट कर लखनऊ को 7वां झटका दिया. उन्होंने क्रुणाल पांड्या को 22 के स्कोर पर आउट कर अपना तीसरा शिकार बनाया. युजी चहल ने 3 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट चटकाये हैं.

चहल ने लखनऊ के खेमे में मचायी खलबली, डी कॉक 39 पर आउट

युजवेंद्र चहल ने लखनऊ के खेमे में हलचल मचाते हुए डी कॉक को 39 के स्कोर पर आउट कर अपना दूसरा शिकार बनाया. डी कॉक ने 32 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक छक्का और दो चौका जमाया.

लखनऊ को 5वां झटका, बदोनी 5 रन बनाकर आउट

लखनऊ को 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर 5वां झटका लगा. आयुश बदोनी 7 गेंद खेकर 5 रन बनाकर आउट हुए. बदोनी को युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया. 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लखनऊ का स्कोर 74 रन है.

लखनऊ को चौथा झटका, दीपक हुड्डा 25 रन बनाकर आउट

लखनऊ को 10वें ओवर की पहली गेंद पर चौथा झटका लगा. दीपक हुड्डा 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप सेन ने अपना पहला शिकार बनाया. हुड्डा ने 24 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके जमाये.

लखनऊ को तीसरा झटका, होल्डर 8 रन बनाकर आउट

लखनऊ को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. जेसन होल्डर 14 गेंदों में दो चौकों की मदद से 8 रन बनाकर आउट हुए. होल्डर को प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया. नये बल्लेबाज दीपक हुड्डा क्रीज पर आये हैं.

बोल्ट की घातक गेंदबाजी, लखनऊ के दो खिलाड़ी आउट

ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहले ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को दो झटका दिया. केएल राहुल को पहली गेंद पर बोल्ड किया. फिर दूसरी गेंद पर कृष्णप्पा गौतम को एलबीडब्ल्यू आउट किया.

हेटमायर की तूफानी पारी, राजस्थान ने लखनऊ को दिया 166 का लक्ष्य

शिमरोन हेटमायर की तूफानी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन बनाया. हेटमायर ने 36 गेंदों में एक चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाये. जबकि राजस्थान की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने 4 चौकों की मदद से 29 गेंदों 29 रन बनाये. जबकि आर अश्विन ने हेटमायर का बेहतरीन साथ दिया और 23 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाये. जोस बटलर आज कुछ खास नहीं कर पाये और केवल 13 रन बनाकर आउट हुए. लखनऊ की ओर से होल्डर और गौतम ने दो-दो विकेट चटकाये और आवेश खान ने एक विकेट लिया.

हेटमायर की तूफानी पारी, 33 गेंदों में जमाया अर्धशतक

हेटमायर ने तूफानी पारी खेलते हुए राजस्थान को मुश्किल से बाहर निकाला और 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अबतक 34 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.

कृष्णप्पा गौतम की घातक गेंदबाजी एक ही ओवर में राजस्थान को दिया दो झटका

लखनऊ सुपर जायंट्स कृष्णप्पा गौतम ने घातक गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को एक ही ओवर में दो झटका दिया. उन्होंने पहले पडिक्कल को 29 के स्कोर पर आउट किया, फिर वैन डेर डूसन को 4 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. गौतम का यह पहला ओवर था. पहले ओवर में उन्होंने केवल 3 रन दिया और 2 विकेट चटकाये. 10 ओवर में राजस्थान ने 4 विकेट खोकर 67 रन बनाया.

राजस्थान को दूसरा झटका, सैमसन 13 रन बनाकर आउट

राजस्थान को 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. कप्तान संजू सैमसन 13 रन बनाकर होल्डर की गेंद पर आउट हुए.

राजस्थान को पहला झटका, जोस बटलर 13 रन बनाकर आउट

राजस्थान रॉयल्स को 6ठे ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा. अवेश खान ने जोस बटलर को 13 रन पर अपना शिकार बनाया. बटलर ने 11 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका और एक छक्का जमाया.

राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू, पडिक्कल और बटलर ने पारी की शुुरुआत की 

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है. राजस्थान की ओर से पारी की शुरुआत जोस बेटलर और देवदत्त पडिक्कल ने की. पहले ओवर में 9 रन बनाया.

राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी दो बदलाव

राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी दो बदलाव किया गया है. नवदीप सैनी की जगह कुलदीप सेन को और यशस्वी जायसवाल की जगह पर वैन डेर डूसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में दो बदलाव

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में दो बदलाव किया गया है. एविन लुईस और एंड्रयू टाय को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है. उनकी जगह पर मार्कस स्टोइनिस और दुष्मंथा चमीरा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, रस्सी वैन डेर डूसन, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई और अवेश खान.

लखनऊ ने टॉस जीता, राजस्थान की पहले बल्लेबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

वानखेड़े में आईपीएल 2022 के हो चुके हैं 4 मुकाबले, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती

वानखेड़े में मौजूदा आईपीएल के 4 मुकाबले अबतक हो चुके हैं. जिसमें सभी मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता.

वानखेड़े में लखनऊ ने गंवाया अपना पहला मैच, राजस्थान का ऐसा रहा रिकॉर्ड

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स अपना एक मात्र मुकाबला इसी स्टेडियम में गंवाया. जबकि राजस्थान की टीम ने इस मैदान पर 14 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उसे केवल 6 में जीत मिली है और 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

लखनऊ के पास बदोनी जैसे खतरनाक खिलाड़ी, डेथ ओवर में जमकर चला बल्ला

लखनऊ सुपर जायंट्स के पास आशुष बदोनी जैसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. डेथ ओवरों में बदोनी ने केवल 39 गेंदों पर 189.74 के स्ट्राइक रेट से छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाए हैं.

जोस बटलर के पास ऑरेंज कैप, केएल राहुल टॉप 6 पर

जोस बटलर के पास इस समय 205 रनों के साथ ऑरेंज कैप में कब्जा कर लिया है. मौजूदा आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में बटलर टॉप पर मौजूद हैं. जबकि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 132 रन के साथ छठे स्थान पर पहुंच गये हैं.

राजस्थान के पास जोस बटलर जैसा खतरनाक ओपनर, तो लखनऊ में केएल राहुल

2018 की शुरुआत से केएल राहुल और जोस बटलर आईपीएल में दो सबसे प्रभावशाली सलामी बल्लेबाज रहे हैं. राहुल के पास सबसे ज्यादा रन (2680) और सबसे ज्यादा औसत (54.69) हैं, जबकि बटलर के पास दूसरे सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (154.49) के अलावा दूसरा सबसे ज्यादा औसत (49.67) है.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (c), क्विंटन डी कॉक (wk), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल/देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जिमी नीशम, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.

लखनऊ और राजस्थान के बीच थोड़ी देर बाद भिड़ंत

लखनऊ और राजस्थान रॉयल्स के बीच थोड़ी देर बाद भिड़ंत होगी. दोनों टीमों का प्रदर्शन मौजूदा आईपीएल में शानदार रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें