लाइव अपडेट
राजस्थान में शोभायात्रा पर पत्थर फेंके जाने के बाद तनाव
राजस्थान के करौली जिला में आज एक शोभायात्रा पर पथराव कर दिया गया. इसकी वजह से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है. तनाव के मद्देनजर 3 अप्रैल की आधी रात तक के लिए इंटरनेट सेवा को ठप कर दिया गया है. करौली में शाम 6:30 बजे से 4 अप्रैल की रात 12 बजे तक के लिए धारा 144 लगा दिया गया है. करौली के डीएम राजेंद्र सिंह शेखावत ने यह जानकारी दी है.
अरुणाचल में दो लोग ‘भूलवश’ सेना की गोली से घायल
अरुणाचल प्रदेश के तिराप जिले में दो आम नागरिक ‘भूलवश’ सेना की गोली लगने से घायल हो गये. सेना के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि ये घटना शुक्रवार शाम को चासा गांव में उस समय हुई, जब दो ग्रामीण नदी में मछली पकड़ने के बाद घर वापस लौट रहे थे. ग्रामीणों की पहचान नोक्फया वांगदान (28) और रामवांग वांग्सू (23) के रूप में हुई है.
इमरान ने अपनी ही पार्टी के प्रतिनिधियों को दी चेतावनी
इमरान खान ने अपनी पार्टी के प्रतिनिधियों को चेतावनी दी है. कहा है कि अगर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के किसी भी सदस्य ने पंजाब के मुख्यमंत्री के चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार चौधरी परवेज इलाही के पक्ष में मतदान नहीं किया या वोटिंग से दूर रहे, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्हें अयोग्य करार दिया जायेगा.
अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद में किया रोड शो
दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने आज अहमदाबाद में एक रोड शो किया. अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में तो हमने झंडे गाड़ दिये हैं. अब बारी गुजरात की है.
शाहबाज शरीफ की जमानत रद्द करने पर सुनवाई पूरी, फैसला 4 अप्रैल को
पाकिस्तान में नेता प्रतिपक्ष शाहबाज शरीफ की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो गयी है. उनकी जमानत को रद्द करने पर सोमवार (4 अप्रैल) को फैसला होने की उम्मीद है. पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने यह जानकारी दी है.
अग्निमित्रा पाल जानी-मानी डिजाइनर हैं, वह लूटेंगी नहीं
अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती करीब एक साल बाद फिर सार्वजनिक रूप से सामने आये हैं. उन्होंने कहा है कि अग्निमित्रा पाल जानी-मानी डिजाइनर हैं. उनका बैकग्राउंड बहुत बढ़िया है. वह कभी लूटपाट नहीं करेंगी. वह समाज के विकास में अपना योगदान देंगी. इसलिए आइए, डरिए मत, घरों से निकलिए और अग्निमित्रा पाल को वोट दीजिए. अग्निमित्रा पाल आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.
भारत के साथ नेपाल के रिश्ते काफी अहम- पीएम देउबा
नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने कहा है कि भारत के साथ नेपाल के रिश्ते बेहद अहम है. उन्होंने कहा कि, हमने सीमा मुद्दे पर चर्चा की है, मैंने पीएम मोदी से द्विपक्षीय तंत्र की स्थापना के माध्यम से इसे हल करने का आग्रह किया.
नेपाल में RuPay लॉन्च
पीएम मोदी और शेर बहादुर देउबा ने संयुक्त रूप से नेपाल में किया RuPay लॉन्च
भारत नेपाल ट्रेन सेवा शुरू
भारत के जयनगर और नेपाल के कुर्था के बीच यात्री ट्रेन सेवाओं का उद्घाटन हो गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत के पुराने मित्र हैं. दोनों देशों के संबंध विकास में उनकी अहम भूमिका रही है. पीएम मोदी ने कहा कि, नेपाल की शांति प्रगति और विकास की यात्रा में भारत एक सुदृढ साथी रहा है.
श्रीलंका को भारत की मदद
भारत ने श्रीलंका को खाद्य सहायता के रूप में चावल की शुरू की आपूर्ति
जारी है बैठक
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के बीच बैठक जारी है. दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दे पर बातचीत हो रही है.
Tweet
छात्रा ने की आत्महत्या
कोयंबटूर में नीट (NEET) की तैयारी कर रही छात्रा ने कोचिंग सेंटर में की आत्महत्या.
पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री की मुलाकात
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा पीएम मोदी से मुलाकात कर रहे हैं. दोनों नेताओं के बीत हैदराबाद हाउस में मुलाकात हो रही है. मुलाकात से दोनों देशों के बीच रिश्तों में और मजबूती आएगी.
Tweet
नए वैरिएंट XE की दस्तक
बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XE की दस्तक की बात कही है. WHO ने कहा है कि यह ओमिक्रॉन से 10 फीसदी ज्यादा संक्रामकइन है.
आर्यन खान ड्रग्स केस के मुख्य गवाह की मौत
आर्यन खान ड्रग्स केस के मुख्य गवाह प्रभाकर की मौत हो गई है. वकील का दावा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है.
कोरोना वायरस के 1,260 नए मामले
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,260 नए मामले सामने आये हैं. वहीं कोरोना से 83 लोगों की हुई मौत हुई है. जबकि, 1,404 मरीज इस महामारी से ठीक होकर अपने घरों को लौट गए है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी ताजा आंकड़ो के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामले 4,30,27,035 है. उसमें सक्रिय मामले की संख्या 13,445 है. जबकि, कोरोना अबतक कुल 5,21,264 मरीजों की जान चली गई है.
Tweet
कोरोना वैक्सीन की बू्स्टर डोज जरूरी
ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए कोरोना वैक्सीन की बू्स्टर डोज जरूरी. एक स्टडी में यह दावा किया गया है. (आजतक)
फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में शनिवार को भी तेल कंपनियों ने 80 पैसे का इजाफा किया है. बीते दो हफ्तों से तेल कंपनियां करीब-करीब हर दिन ईंधन के दाम में इजाफा कर रही हैं. इस इजाफे के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 93.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 117.57 रुपये और डीजल 101.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चेन्नई पेट्रोल 108.21 रुपये और डीजल 98.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि, कोलकाता में पेट्रोल 112.19 रुपये और डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
Tweet