12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan Imran Khan Update: इमरान खान ने टाला राष्ट्र के नाम संबोधन, सिंध हाउस में जुटा विपक्ष

पाकिस्तान में सत्ताधारी गठबंधन सरकार के प्रमुख सहयोगी दल ने प्रधानमंत्री इमरान खान को करारा झटका देते हुए बुधवार को एलान किया वह नेशनल असेंबली में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगा. सहयोगी दल के इस कदम से संकट से जूझ रही इमरान सरकार ने सदन में बहुमत खो दिया है.

लाइव अपडेट

इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सदन में हैं 155 सांसद

69 वर्षीय इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सदन में 155 सांसद हैं. इमरान को करीब दो दर्जन सांसदों की बगावत और सहयोगी दलों की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान के इतिहास में अब तक किसी भी प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव के जरिये नहीं हटाया गया है, लेकिन इस चुनौती का सामना करने वाले इमरान खान तीसरे प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले इमरान खान ने अपनी पार्टी के सदस्यों को सख्त निर्देश दिया कि वह अवश्विास प्रस्ताव पर मतदान के दिन या तो सदन में अनुपस्थित रहें या फिर मतदान में भाग नहीं लें.

इमरान खान ने टाला राष्ट्र के नाम संबोधन, सिंध हाउस में जुटा विपक्ष

पाकिस्तान के पीएम इमरान ने राष्ट्र के नाम अपना संबोधन टाल दिया है. इस बीच पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित सिंध हाउस में विपक्ष के नेताओं ने अहम बैठक की. इस बैठक में इमरान खान की पार्टी PTI के 22 सदस्य भी मौजूद रहे.

पीएम इमरान को प्रमुख सहयोगी दल ने दिया झटका

पाकिस्तान में सत्ताधारी गठबंधन सरकार के प्रमुख सहयोगी दल ने प्रधानमंत्री इमरान खान को करारा झटका देते हुए बुधवार को ऐलान किया वह नेशनल असेंबली में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगा. सहयोगी दल के इस कदम से संकट से जूझ रही इमरान सरकार ने सदन में बहुमत खो दिया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) नीत गठबंधन सरकार के अहम सहयोगी दल मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (MQM-P) ने इस्लामाबाद में एक प्रेस कांफ्रेंस करके ऐलान किया कि वह विपक्षी खेमे में शामिल हो गयी है.

इस्तीफा नहीं देंगे इमरान खान!

खबर आ रही है कि अब इमरान खान इस्तीफा भी नहीं देंगे, बल्कि सीधे नेशनल एसेंबली के रुख का इंतजार करेंगे. इससे पहले उन्होंने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इमरान खान की पार्टी तहरीके ए इंसाफ की प्रवक्ता नीलम इरशाद शेख ने कहा पीएम इमरान खान इस्तीफा नहीं देंगे. वे चुने हुए प्रधानमंत्री हैं. वे आखिरी बॉल तक मैदान नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इमरान खान विदेशी शक्ति के साजिश के शिकार हुए हैं.

आर्मी चीफ से मुलाकात के बाद इमरान खान का यूटर्न, पाकिस्तान को आज नहीं करेंगे संबोधित

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित करने की योजना फिलहाल टाल दी है. बुधवार शाम पाकिस्तान के आर्मी चीफ से हुई मुलाकात के बाद उन्होंने यह फैसला लिया. इससे पहले दिन-भर ये सुगबुगाहट चलती रही कि वे पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करेंगे. पहले उनके संबोधन का समय 5 बजे तय किया गया. इसके बाद बताया गया कि वे शाम 7.30 से 8.30 के बीच राष्ट्र को संबोधित करेंगे, लेकिन 6.30 बजते ही सूचना आ गई कि उनका बुधवार को होने वाला संबोधन टाल दिया गया हैं.

2018 में चुनाव के नाम पर चयन पूरे पाकिस्तान के खिलाफ थी साजिश

इस्लामाबाद में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान नेशनल असेंबली में MQM के खालिद मकबूल सिद्दीकी और एलओपी शहबाज शरीफ के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 2018 में चुनाव के नाम पर चयन पूरे पाकिस्तान के खिलाफ एक साजिश थी. उन्होंने कहा कि हबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री को इस्तीफा देने की सही चुनौती दी है. हम समझते हैं कि प्रधानमंत्री ने अभी तक ऐसी कोई जिम्मेदारी नहीं दिखाई है. लेकिन, उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है, वह अब प्रधानमंत्री नहीं हैं.

इस्लामाबाद में बोले बिलावल भुट्टो जरदारी, इमरान खान को देना होगा इस्तीफा

इस्लामाबाद में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि इमरान खान को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना होगा. वह ज्यादा देर तक चलते नहीं रह सकते. संसद का सत्र कल है, चलिए कल मतदान करते हैं और मामले को सुलझाते हैं ताकि हम आगे बढ़ सकें.

पाकिस्तान में अब तक कोई प्रधानमंत्री पूरा नहीं कर सका 5 साल का कार्यकाल

वर्ष 2018 में नया पाकिस्तान बनाने का वादा करके इमरान सत्ता में आये, लेकिन बेलगाम महंगाई पर नियंत्रण पाने में सरकार की विफलता ने विपक्ष को सरकार के खिलाफ एक मौका दे दिया. पाकिस्तान में अब तक कोई प्रधानमंत्री पांच साल का कार्यकाल नहीं पूरा कर सका है.

पाक में अविश्वास प्रस्ताव की चुनौती का सामना करने वाले इमरान खान तीसरे पीएम

पाकिस्तान के इतिहास में अब तक किसी भी प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव के जरिये नहीं हटाया गया है, लेकिन इस चुनौती का सामना करने वाले इमरान खान तीसरे प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले इमरान खान ने अपनी पार्टी के सदस्यों को सख्त निर्देश दिया कि वह अवश्विास प्रस्ताव पर मतदान के दिन या तो सदन में अनुपस्थित रहें या फिर मतदान में भाग नहीं लें. अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान अप्रैल के पहले हफ्ते में होने की संभावना है.

इमरान खान का अगले कदम पर सभी की निगाहें

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में सत्ता का मुकाबला आखिरी ओवर में हैं और इमरान खान आंखे मूंदकर बल्ला भांजने की कोशिश में जुटे हैं. इमरान खान की कोशिश है कि विपक्ष की कोई ढीली गेंद सीधे बल्ले पर आ जाए और वो बाउंड्री लगाकर मैच उनके पाले में आ जाएं.

इमरान खान के आवास पहुंचे सेना चीफ और ISI डीजी

प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे से पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख और आईएसआई डीजी इमरान खान के आवास पर पहुंचे है. बता दें कि इमरान खान के सहयोगी उनका साथ छोड़ते चले जा रहे है और आज ही पाकिस्तान नेशनल असेंबली में इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव से गुजरना होगा.

इमरान ने बुलाया कैबिनेट का विशेष सत्र

संकट से घिरे पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को संघीय कैबिनेट का विशेष सत्र बुलाया. यह सत्र इस तरह की रिपोर्ट मिलने के बीच बुलाया गया कि सत्ताधारी गठबंधन के सदस्य दल MQM-P के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रियों ने इस्तीफा अपनी पार्टी के इस एलान के बाद दिया कि वह प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी. सरकार द्वारा संचालित रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक एक विशेष बुलावे पर सहयोगी दलों के प्रमुख भी कैबिनेट के विशेष सत्र में भाग लेंगे, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान करेंगे.

पीएम इमरान खान आज ही अपने पद से देंगे इस्तीफा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज शाम 7.30 बजे देश को संबोधित करेंगे. इस बीच पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पाक के पीएम इमरान खान आज ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया के दावों को इमरान खान की सरकार खारिज कर रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि इस्तीफे से पहले इमरान खान आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा और आईएसआई के डीजी नदीम अंजुम इमरान से मुलाकात करने पहुंचे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें