लाइव अपडेट
मुख्यमंत्री ने चेटी चंद पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेटी चंद (भगवान झूलेलाल जयंती) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान झूलेलाल जी ने सद्भाव और एकता का संदेश देकर समाज को एक नई राह दिखाई। वर्तमान परिवेश में भगवान झूलेलाल जी का संदेश और अधिक प्रासंगिक हो गया है.
लोगों को ठगने के आरोप में ग्रेटर नोएडा में एक विदेशी नागरिक गिरफ्तार
वेबसाइट के जरिए लोगों को ठगने के आरोप में ग्रेटर नोएडा में एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.त्रिवेणी सिंह, एसपी, साइबर क्राइम ने बताया कि उन्होंने वैवाहिक और आव्रजन विभाग की साइटों के माध्यम से लोगों को धोखा दिया. उनके पास अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों, आरबीआई और प्रसिद्ध संस्थानों के नकली लेटरहेड थे. वह मेडिकल वीजा पर था और उसके 50 करोड़ रुपये के लेनदेन के साथ 10 बैंक खाते थे. 46 सिमकार्ड को जब्त कर लिया गया है.
डीआईजी एलआर कुमार को एसएसपी गाजियाबाद की जिम्मेदारी
लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया था. उनके रिक्त स्थान पर अब डीआईजी एलआर कुमार को एसएसपी गाजियाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
अयोध्या की हनुमानगढ़ी में दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी
Tweet
अयोध्या की हनुमानगढ़ी में दर्शन करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. इस दौरान उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ हनुमानगढ़ी में पूजा की.
बलिया में 10 और कैरियर गिरफ्तार
यूपी बोर्ड परीक्षा के तहत इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में बलिया में 10 और गिरफ्तारियां की गई हैं. पुलिस ने इन्हें कैरियर के आरोप में पकड़ा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि की दी बधाई...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत-2079 से प्रारम्भ भारतीय नव सम्वत्सर व चैत्र नवरात्रि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना भी की है. अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि चैत्र नवरात्रि प्रकृति और शक्ति की उपासना का पर्व है. इस पर्व में उपवास, प्रार्थना एवं ध्यान का विशेष महत्व है. चैत्र नवरात्रि से ही नववर्ष के पंचांग की गणना शुरू होती है. इस समय मौसम में परिवर्तन भी होता है. इसलिए धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टि से भी नवरात्रि का महत्व है.
BJP सांसद मुकेश राजपूत ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी
Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद एक बार फिर योगी सरकार 2.0 सत्ता पर काबिज हो चुकी है. नई सरकार ने अपने पिछले कुछ कार्यों को नई सरकार बनने के साथ ही तेजी के साथ शुरू कर दिया है, फिर चाहे माफियाओं पर बुलडोजर चलाने कार्रवाई हो या कोई अन्य काम. पिछली योगी सरकार में कई शहर और संग्रहालयों के नाम बदले गए, नई सरकार में भी नाम बदलने की मांग तेजी से उठने लगी है. इस बीच बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने फर्रूखाबाद का नाम बदलकर पांचालनगर करने की मांग की है.
Farrukhabad News: योगी 2.0 सरकार में बदल जाएगा फर्रुखाबाद का नाम? BJP सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी
सीएम योगी ने पंचायत प्रतिनिधियों से किया संवाद
Tweet
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद कर एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 2100 करोड़ रुपए हर साल ग्राम पंचायतों के विकास के लिए निर्धारित करेंगे.
ग्राम प्रधानों से बोले CM योगी, हमारे लिए MLC चुनाव महत्वपूर्ण, BJP प्रत्याशी को जिताने की कोशिश करें
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर काशी टोल प्लाजा का उद्घाटन
Tweet
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर काशी टोल प्लाजा का उद्घाटन किया गया है. यह 100 प्रतिशत डिजिटल मोड पर पहला टोल प्लाजा है. 90 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे पर कारों के लिए 155 रुपए चार्ज किए जाएंगे. बिना फास्ट टैग वाली कारों पर जुर्माना लगाया जाएगा. हमने ओवरस्पीडिंग पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाए हैं. यह जानकारी टोल प्रबंधक कैलाश ने एएनआई को दी है.
नोएडा में 30 अप्रैल तक धारा 144 प्रभावी
Tweet
आगामी रमजान, रामनवमी, अम्बेडकर जयंती एवं हाई स्कूल/इंटर की परीक्षा तथा सामान्य विधान परिषद चुनाव 2022 आदि की तिथियों को देखते हुए जिले में 1 से 30 अप्रैल तक धारा 144 सीआरपीसी लागू रहेगी. यह जानकारी गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दी गई है.
सीएम योगी आदित्यनाथ 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में
मुख्यमंत्री सैनिक स्कूल सरोजिनी नगर में प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में वर्चुअल सम्मिलित होंगे.
दोपहर 12 बजे ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों, वार्ड सदस्यों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे.
दोपहर 2 बजे अयोध्या के लिए रवाना होंगे सीएम योगी.
अयोध्या में रामजन्मभूमि व हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन करेंगे सीएम.
अयोध्या मंडल समीक्षा बैठक भी करेंगे सीएम योगी.
देवीपाटन मंडल (बलरामपुर) में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम.
2 अप्रैल को सीएम योगी सिद्धार्थनगर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करेंगे सीएम.