23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK vs PBKS, IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स की हैट्रिक हार, पंजाब किंग्स ने 54 रन से हराया

CSK vs PBKS, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 54 रन से हराया. चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार तीसरी हार है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बनाया, फिर चेन्नई सुपर किंग्स को 18 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट कर मुकाबला 54 रन से जीत लिया.

लाइव अपडेट

पंजाब की ओर से अभिनव अरोड़ा ने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी की

पंजाब की ओर से अभिनव अरोड़ा को डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने अपने चयन को सही साबित किया और 4 ओवर की गेंदबाजी में 21 रन देकर दो विकेट चटकाये. पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने 3 विकेट लिये. जबकि रबाड़ा, अर्शदीप और ओडियन स्मिथ ने एक-एक विकेट लिये.

चेन्नई की ओर से शिवम दूबे ने बनाये सबसे अधिक रन

चेन्नई की ओर से शिवम दूबे ने सबसे अधिक रन बनाये. उन्होंने 30 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाये. उसके बाद धोनी ने 28 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाये. उथप्पा और रायुडू ने 13-13 रन बनाये. बाकी के सभी बल्लेबाजों ने निराश किया और दहाई के अंक भी नहीं पहुंच पाये.

पंजाब की जीत के हीरो रहे लियाम लिविंगस्टोन

पंजाब की जीत के हीरो रहे लियाम लिविंगस्टोन. लिविंगस्टोन ऑल राउंडर प्रदर्शन दिखाया. बल्ले से उन्होंने 32 गेंदों में 5 चौके और उतने ही छक्कों की मदद से 60 रन बनाये. फिर गेंदबाजी में 3 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाये. इसके अलावा उन्होंने शिवत दूबे का शानदार कैच भी लपका.

चेन्नई सुपर किंग्स की हैट्रिक हार, पंजाब किंग्स ने 54 रन से हराया

आईपीएल 2022 के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से हरा दिया और टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज कर लिया. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार तीसरी हार है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बनाया, फिर चेन्नई सुपर किंग्स को 18 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट कर मुकाबला 54 रन से जीत लिया.

चेन्नई को 8वां झटका, ड्वेन प्रिटोरियस 8 रन बनाकर आउट

चेन्नई को 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर 8वां झटका लगा. ड्वेन प्रिटोरियस 4 गेंद में एक छक्के की मदद से 8 रन बनाकर आउट हुए. प्रिटोरियस को राहुल चाहर ने अपना शिकार बनाया.

चेन्नई को 7वां झटका, ब्रावो खाता खोले बिना आउट

चेन्नई को 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने लगातार दो विकेट चटकाया. पहले शिवम दूबे को आउट किया, फिर ब्रावो को शून्य पर पवेलियन भेज दिया. 15 ओवर में चेन्नई का स्कोर 7 विकेट पर 98 रन है.

चेन्नई को 6ठा झटका, शिवम दूबे अर्धशतक जमाकर आउट

चेन्नई को 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 6ठा झटका लगा. शिवम दूबे अर्धशतक जमाकर आउट हुए. शिवम ने 30 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाये.

शिवम दूबे ने दो छक्कों की मदद से पूरा किया अर्धशतक

शिवम दूबे ने रबाड़ा के ओवर में लगातार दो छक्का जमाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

चेन्नई को 5वां झटका, रायुडू 13 रन बनाकर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स को 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर पांचवां झटका लगा. ओडियन स्मिथ ने रायुडू को 13 के स्कोर पर आउट किया. रायुडू ने 21 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके जमाये.

चेन्नई को चौथा झटका, रविंद्र जडेजा शून्य पर आउट

चेन्नई को 6ठे ओवर की तीसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. कप्तान रविंद्र जडेजा शून्य पर आउट हुए. जडेजा को अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया.

चेन्नई को तीसरा झटका, मोईन अली शून्य पर आउट

चेन्नई को पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर मोईन अली आउट होकर पवेलियन लौट गये. मोईन अपना खाता भी नहीं खोल पाये. मोईन को वैभव अरोड़ा ने अपना दूसरा शिकार बनाया.

चेन्नई को दूसरा झटका, उथप्पा 13 रन बनाकर आउट

चेन्नई को तीसरी ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज उथप्पा 10 गेंदों में 2 चौके की मदद से केवल 13 रन बनाकर वैभव अरोड़ा ने अपना पहला शिकार बनाया.

चेन्नई की खराब शुरुआत, गायकवाड़ ने फिर किया निराश

चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा. आउट ऑफ फॉर्म चल रहे रुतुराज गायकवाड़ केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये. गायकवाड़ को रबाड़ा ने अपना शिकार बनाया.

लिविंगस्टोन की तूफानी पारी, पंजाब ने चेन्नई को दिया 181 का लक्ष्य

लिविंगस्टोन की तूफानी पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 180 रन बनाया. लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों में 5 चौके और उतने की छक्कों की मदद से 60 रन बनाये. शिखर धवन ने 33, जितेश शर्मा ने 26 रन बनाये. रबाड़ा 12 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि राहुल चाहर ने भी 12 रन बनाये. चेन्नई की ओर से जोर्डन और प्रिटोरियस ने दो-दो विकेट चटकाये. जबकि मुकेश, जडेजा और ब्रावो ने एक-एक विकेट लिये.

पंजाब को 6ठा झटका, शाहरुख खान 6 रन बनाकर आउट

पंजाब को 16वें ओवर की चौथी गेंद पर 6ठा झटका लगा. शाहरुख खान 11 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. शाहरुख को जॉर्डन ने प्रिटोरियस के हाथों कैच कराया.

पंजाब को 5वां झटका, जितेश शर्मा 26 रन बनाकर आउट

पंजाब को 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर 5वां झटका लगा. युवा बल्लेबाज जितेश शर्मा 17 गेंदों में 3 छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. जितेश को ड्वेन प्रिटोरियस ने अपना शिकार बनाया.

पंजाब को चौथा झटका, लिविंगस्टोन 60 रन बनाकर आउट

रविंद्र जडेजा ने पंजाब किंग्स को चौथा झटका दिया. लिविंगस्टोन 32 गेंदों में 5 चौके और उतने की छक्कों की मदद से 60 रन बनाया और रविंद्र जडेजा को शिकार हुए. जडेजा ने उन्हें रायुडू के हाथों कैच कराया. इससे पहले जडेजा की गेंद पर ही रायुडू ने लिविंगस्टोन को जीवनदान दिया था.

पंजाब को तीसरा झटका, धवन 33 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स को 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 24 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर ब्रावो के शिकार हुए.

लिविंगस्टोन की तूफानी पारी, 27 बॉल में जमाया अर्धशतक

लिविंगस्टोन ने तूफानी पारी खेलते हुए 27 बॉल पर अर्धशतक जमाया. जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जमाये. धवन और लिविंगस्टोन के बीच 94 रनों की साझेदारी बन चुकी है.

9 ओवर में पंजाब का स्कोर दो विकेट पर 96 रन

9 ओवर की समाप्ति पर पंजाब किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 96 रन है. इस समय लिविंगस्टोन 48 और धवन 28 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

लिविंगस्टोन को रायुडू ने दिया जीवनदान

रविंद्र जडेजा की गेंद पर लिविंगस्टोन को जीवनदान मिला. लिविंगस्टोन ने स्टेपऑउट कर गेंद को खेला, लेकिन गेंद सीधे रायुडू के हाथ पर गयी, लेकिन रायुडू उसे नहीं लपक पाये.

पावर प्ले में पंजाब का दिखा पावर, दो विकेट खोकर बनाया 72 रन 

दो विकेट जल्द गिरने के बाद भी पंजाब ने अपनी पारी को संभाल लिया है. पावर प्ले में पंजाब ने दो विकेट खोकर 72 रन बनाया. लिविंगस्टोन इस समय तूफानी पारी खेल रहे हैं.

लिविंगस्टोन की विस्फोटक बल्लेबाजी, पंजाब 50 के पार

दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे लिविंगस्टोन इस समय विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं. अबतक 15 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.

पंजाब को दूसरा झटका, भानुका राजपक्षे 9 रन बनाकर आउट

पंजाब को दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. भानुका राजपक्षे 9 रन बनाकर आउट हुए. राजपक्षे को एमएस धोनी ने रन आउट किया. भानुका जोर्डन की गेंद पर शॉट लगाया और रन लेने के लिए भागे, लेकिन जोर्डन ने शानदार फिल्डिंग की और गेंद को उठाकर विकेट कीपर एमएस धोनी की ओर फेंका, जोर्डन वापस अपनी क्रीज की ओर भागे, पर धोनी ने बेहतरीन तरीके से रन आउट किया.

पंजाब किंग्स को पहले ओवर में ही झटका, कप्तान मयंक अग्रवाल आउट

पंजाब किंग्स को पहले ओवर में ही झटका लगा. कप्तान मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर आउट हो गये.

पंजाब किंग्स में दो बदलाव

पंजाब किंग्स में दो बदलाव किया गया है. हरप्रीत बरार की जगह वैभव अरोड़ा को टीम में शामिल किया गया है. जबकि जितेश शर्मा को राज बावा की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी गयी है.

चेन्नई की टीम में एक बदलाव

चेन्नई की टीम में एक बदलाव किया गया है. तुषार देशपांडे की जगह क्रिस जॉर्डन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस और मुकेश चौधरी.

चेन्नई ने पहली बार जीता टॉस, पंजाब किंग्स की पहले बल्लेबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में पहली बार टॉस जीता है. टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.

ब्रेबोर्न स्टेडियम में टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, ऐसी खेलेगी पिच

ब्रेबोर्न स्टेडियम में अबतक दो मुकाबले हो चुके हैं और आज तीसरा मैच खेला जाना है. अबतक खेले गये मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की ही जीत हुई है. यहां दोनों मुकाबले हाई स्कोरिंग वाले हुए. पहले मुकाबले में मुंबई ने 177 रन का टारगेट दिया था, जिसे दिल्ली ने केवल 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. जबकि दूसरे मुकाबले में चेन्नई ने 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन लखनऊ ने 211 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया था.

एक जीत और एक हार के बाद पंजाब की टीम 7वें नंबर पर

पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी. लेकिन उसके बाद दूसरे मुकाबले में केकेआर के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. पंजाब के अभी दो प्वाइंट हैं.

लगातार दो हार के बाद चेन्नई प्वाइंट टेबल में 8वें नंबर पर

चेन्नई सुपर किंग्स लगातार दो हार के बाद प्वाइंट टेबल में 8वें स्थान पर पहुंच गयी है. चेन्नई को पहले मुकाबले में केकेआर ने 6 विकेट से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में लखनऊ ने भी 6 विकेट से हराया.

पंजाब में बिग हिटर की भरमार

पंजाब किंग्स की टीम में कुछ ‘बिग हिटर' मौजूद हैं लेकिन वे केकेआर के खिलाफ चूक गये. छह विकेट की हार के बाद टीम विजयी लय में वापसी करने के लिये बेताब होगी और उम्मीद करेगी कि उसके बल्लेबाज इसमें योगदान दें. मयंक अग्रवाल, शिखर धवन और भानुका राजपक्षे शीर्ष क्रम में मौजूद हैं तो पंजाब प्रतिद्वंद्वी टीम के आक्रमण पर आसानी से दबदबा बना सकता है. ओडियन स्मिथ और शाहरूख खान भी गेंद बाहर पहुंचाने में मशहूर हैं और उन्हें अधिक निरंतरता से ‘फिनिशर' की भूमिका निभाने की जरूरत होगी.

चेन्नई को दीपक चाहर की खल रही कमी

सीएसके गेंदबाजी आक्रमण को भी तेज गेंदबाज दीपक चाहर और एडम मिल्ने तथा अंतिम ओवर के विशेषज्ञ क्रिस जोर्डन की कमी महसूस हो रही है. उन्हें लखनऊ की टीम के खिलाफ आल राउंडर शिवम दूबे को 19वां ओवर गेंदबाजी कराने के लिये बाध्य होना पड़ा जिसमें 25 रन बने और मैच उनके हाथों से निकल गया सीएसके गेंदबाजों को प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों पर लगाम कसने के लिये कसी गेंदबाजी करनी होगी. तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी एलएसजी के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए जूझते दिखे लेकिन पंजाब के मजबूत लाइन-अप के खिलाफ उन्हें बेहतर खेल दिखाना होगा.

चेन्नई और पंजाब के बीच मुकाबले में टॉस की बड़ी भूमिका

टॉस मैच के नतीजों में अहम भूमिका निभा रहा है तो दूसरी पारी में ओस के कारण टीमें लक्ष्य का पीछा करने का विकल्प चुन रही हैं और सीएसके उम्मीद करेगी कि वे गीली गेंद से गेंदबाजी करने के लिये बेहतर ढंग से तैयार रहें. जडेजा ने एलएसजी से मिली हार के बाद कहा, ओस इस चरण में अहम हिस्सा होगी. अगर आप टॉस जीतते हो तो आप पहले गेंदबाजी करना पसंद करोगे. काफी ओस थी, गेंद हाथों में भी नहीं आ रही थी, गीली गेंद से अभ्यास करना होगा.

सीएसके का अभियान निराशाजनक

सीएसके का अभियान निराशाजनक तीरके से शुरू हुआ. टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से हारने के बाद उन्हें नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से पराजय झेलनी पड़ी. शुरुआती मैच में जहां बल्लेबाजी इकाई विफल रही तो दूसरे मैच में ओस ने गेंदबाजों के लिये मुश्किलें खड़ी कर दीं जिससे वे 200 से ज्यादा रन का बचाव करने में असफल रहे.

अब से कुछ देर के बाद पंजाब और चेन्नई के बीच मुकाबला

आईपीएल 2022 में आज कुछ देर बाद पंजाब और चेन्नई के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में भिड़ंत होगी. दोनों टीमों ने दो-दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें पंजाब ने अपना पहला मैच जीता था, वहीं चेन्नई को पहली जीत की तलाश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें