लाइव अपडेट
प्रमोद सावंत कल लेंगे गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ
गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा को 20 सीटें दिलाने वाले प्रमोद सावंत सोमवार को दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. शपथ ग्रहण समारोह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा. सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे.
राजस्थान के बीकानेर में 4 सफाईकर्मियों की मौत
राजस्थान के बीकानेर में 4 सफाईकर्मियों की मौत हो गयी है. ये लोग एक फैक्ट्री की स्टोरेज फैसिलिटी की सफाई करने गये थे. बीकानेर के करनी इंडस्ट्रियल एरिया में हुई इस घटना के बारे में पुलिस ने कहा है कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि इन लोगों की मौत टॉक्सिक गैस की वजह से हुई है. हालांकि, मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. अगर कोई दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
कल से चीन के शंघाई में कोविड-19 लॉकडाउन
चीन अपने देश में 28 मार्च 2022 से लॉकडाउन लगाने जा रहा है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने चीन की सरकार के हवाले से कहा है कि शंघाई में सोमवार (28 मार्च) से फेजवाईज लॉकडाउन लगाने जा रहा है.
इमरान खान इस्लामाबाद में रैली को संबोधित करेंगे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान थोड़ी देर में राजधानी इस्लामाबाद में एक रैली को संबोधित करेंगे. इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. कल उनके खिलाफ नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव आने वाला है.
30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होने जा रही है. इस वर्ष यात्रा 43 दिन तक चलेगी. अमरनाथ यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं को कोरोना नियमोंका पालन करना होगा. अमरनाथ यात्रा का समापन रक्षा बंधन के दिन होगा. जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी.
घायल शख्स की मौत
जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों की गोलीबार में घायल हुए एक विशेष पुलिस अधिकारी के भाई की रविवार को मौत हो गई. अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें, आतंकवादियों ने शनिवार को विशेष पुलिस अधिकारी इशफाक अहमद की बडगाम में उनके आवास के पास गोली मार कर हत्या का दी थी. इसी दौरान उनके भाई उमर जान को भी गोलियां लगी थीं.
महिला वर्ल्डकप से टीम इंडिया बाहर
महिला वर्ल्डकप से टीम इंडिया बाहर हो गई है. आखिरी बॉल पर साउथ अफ्रीका ने भारत को हरा दिया है.
मालदीव के गृह मंत्री से मिले भारत के विदेश मंत्री
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मालदीव के गृह मंत्री इमरान अब्दुल्ला से की मुलाकात.
Tweet
सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण
ओडिशा के बालासोर तट से भारत ने किया सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण.
Tweet
इमरान खान की मेगा रैली
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान आज इस्लामाबाद में मेगा रैली का आयोजन कर रहे हैं. बता दें, पाकिस्तान में इमरान सरकार का जाना लगभग तय माना जा रहा है. अपनी कुर्सी बचाने की जीजान से कोशिश में इमरान खान जुट गए हैं. इसी सिलसिले में आज शाम वो इस्लामाबाद में मेगा रैली कर रहे हैं. इस बीच बीपक्ष भी अपनी तैयारी में जुट गया है.
भारत-मालदीव में बढ़ी है साझेदारी- विदेश मंत्री
मालदीव के एडु सिटी में राष्ट्रीय पुलिस और क़ानून प्रवर्तन कॉलेज के उद्घाटन पर भारत के विदेश मंत्री एस जय शंकर ने कहा कि, बीते कुछ समय में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह के नेतृत्व में भारत-मालदीव के साझेदारी ने वास्तव में अभूतपूर्व पैमाने पर एक गतिशीलता हासिल की है.
Tweet
मन की बात में बोले पीएम मोदी
मन की बात में पीएम मोदी ने बताया कि, अप्रैल के महीने में हम दो महान विभूतियों की जयंती मनाएंगे. उन्होंने कहा कि, इन दोनों ने भारतीय समाज पर अपना गहरा प्रभाव छोड़ा है. ये महान विभूतियां - महात्मा फुले और बाबा साहब अंबेडकर हैं.
मन की बात में बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने खास कार्यक्रम मन की बात में कहा है कि 30 लाख करोड़ का निर्यात ऐतिहासिक है. हमने समय से पहले गोल को अचीव कर लिया है
21 आरोपी नामजद
पश्चिम बंगाल के बीरभूम हिंसा मामले में सीबीआई ने 21 आरोपियों को नामजद किया.(आजतक)
कोरोना वायरस के 1,421 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,421 नए मामले सामने आए है. कोरोना से एक दिन में 149 लोगों की मौत हुई है. जबकि, 1,826 लोग कोरोना से रिकवरी कर अपने घरों को लौट गए हैं. आज के नए मामलों के साथ देश में कोविड 19 के कुल केस बढ़कर 4,30,19,453 हो गए है. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 16,187 हो गई है, जबकि, कुल रिकवरी 4,24,82,262 है.
Tweet
चित्तूर में भीषण सड़क हादसा
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. दर्दनाक हादसे में सात से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. और करीब 45 लोग घायल हुए है. बताया जा रहा है कि बस खाई में गिर गई, जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ. बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. घटना ड्राइवर की लापरवाही के कारण होना बताया जा रहा है. खबर है कि बस बारातियों को लेकर जा रही थी.
Tweet