24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News : चारा घोटाले के दोषी बिहार के पूर्व सांसद आरके राणा का निधन

Bihar Breaking News LIVE: बिहार के पूर्व सांसद आरके राणा का निधन. दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान हुई मौत. चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता थे आरके राणा. 5 साल सजा और 60 लाख का लगाया था जुर्माना. बिहार में अन्य ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

जाली नोट के कारोबारी को पुलिस ने दबोचा

मधुबनी- भैरवस्थान के संतनगर में पुलिस की छापेमारी. जाली नोट के कारोबारी को पुलिस ने दबोचा.

आग से 6 घर जलकर राख

मधुबनी- आग से 6 घर जलकर राख, झंझारपुर थाना क्षेत्र के मछधी गांव की घटना, 6 से 7 लाख की संपत्ति जलकर राख.

सीवान पुलिस की कस्टडी से अभियुक्त हुआ फरार

सीवान पुलिस की कस्टडी से अभियुक्त हुआ फरार. कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान आरोपी फरार स्थानीय पत्रकार को दी थी जान से मारने की धमकी.

बिहार विधानसभा अध्यक्ष के साथ डीजीपी की मीटिंग

बिहार विधानसभा अध्यक्ष के साथ डीजीपी की मीटिंग, लखीसराय प्रकरण को लेकर हुई चर्चा, डीजीपी ने जांच पूरी होने से पहले कुछ कहने से किया इनकार.

राजीव नगर में अपराधियों का तांडव

पटना के राजीव नगर में अपराधियों का तांडव पिता और पुत्र को गोली मारकर किया घायल.

राजद में पार्टी के साथ शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव

पटना. पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव अपनी पार्टी समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक के साथ बुधवार को राजद में शामिल हो गये. रवींद्र भवन में आयोजित मिलन समारोह में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मौजूदगी में उन्होंने राजद की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि देश और प्रदेश की मौजूदा परीस्थिति में अभी दो ध्रुवीय राजनीति चल पड़ी है. आगे भी यह स्थिति रहेगी.

पटना एयरपोर्ट के निर्देशक को हाईकोर्ट ने किया तलब

पटना एयरपोर्ट के निर्देशक को हाईकोर्ट ने किया तलब. 30 मार्च हाईकोर्ट ने एयरपोर्ट निर्देशक को किया तलब. एयरपोर्ट विस्तार और भूमि अधिग्रहण पर हुई सुनवाई

बिहार विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित

बिहार विधानसभा की कार्यवाही भारी हंगामे के कारण गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित, जहरीली शराब से मौत पर मुआवजे की मांग को लेकर विपक्ष ने सदन में किया हंगामा

पूर्व विधान पार्षद सच्चिदानंद राय बीजेपी से निष्कासित

पूर्व विधान पार्षद सच्चिदानंद राय बीजेपी से निष्कासित. छेदी पासवान के बेटे रविशंकर पासवान भी निष्कासित. बीजेपी ने दोनों को 6 वर्षों के लिए किया निष्कासित.

बिहार के पूर्व सांसद आरके राणा का निधन

बिहार के पूर्व सांसद आरके राणा का निधन. दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान हुई मौत. चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता थे आरके राणा. 5 साल सजा और 60 लाख का लगाया था जुर्माना.

समस्तीपुर के रोसड़ा में दो गुटों में हिंसक झड़प

समस्तीपुर के रोसड़ा में दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. आपसी रंजिश में हुई झड़प. दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी. तीन लोगों के घायल होने की सूचना.

बिहार विधानसभा में विपक्ष का भारी हंगामा

बिहार विधानसभा में विपक्ष का भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित हो गयी. सदन की कार्यवाही शाम 4.50 बजे तक स्थगित है. सदन में हंगामा बिहार में हो रही लगातार संदिग्ध मौत मामले को लेकर होता रहा. सदन की कार्यवाही शाम 4.50 बजे तक स्थगित संदिग्ध मौत मामले को लेकर सदन में हंगामा किया.

युवक को दौड़ा-दौड़ाकर अस्पताल परिसर में पीटा

भोजपुर का एक अस्पताल अचानक अखाड़े में तब्दील हो गया. रिटायर आर्मी जवान की हत्या से आक्रोशित परिजनों ने उस अस्पताल में घुसकर जमकर बवाल काटा जहां दूसरे पक्ष के एक घायल का इलाज चल रहा था. आक्रोशित लोगों ने वार्ड में रखे स्लाइन के स्टैंड वगैरह से ही युवक की पिटाई करने लगे. युवक को दौड़ा-दौड़ाकर अस्पताल परिसर में पीटा और लहूलुहान कर दिया.

हैदराबाद में मरने वाले मजदूरों के परिजनों को मिलेगी 2-2 लाख रुपये

हैदराबाद अग्निकांड पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया. सीएम नीतीश कुमार ने हैदराबाद में मरने वाले मजदूरों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है.

ट्रेन से गिरे तीन यात्री एक की मौत

भागलपुर के कल्याणपुर और गनगनिया स्टेशनों के बीच खड़िया पिपरा हाल्ट के पास 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस से महिला सहित दो यात्री गिर गये. इस घटना में एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इस बीच जनसेवा एक्सप्रेस भी पहुंच गयी. इस ट्रेन से जख्मी मालदा के बालुरघाट दक्षिण दिनाशपुर के विकास वर्मन की पत्नी पंचमी वर्मन को भागलपुर लाया गया.

बांका में प्रशिक्षण ले रहे सिपाही की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

बांका जिला पुलिस में प्रशिक्षण ले रहे बेगूसराय जिला बल के शेखपुरा निवासी सिपाही चंदन कुमार को साेमवार रात मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें चंदन कुमार शराब पीने की बात कह रहा है. हालांकि उनके परिजन व भाई ने इस बात से साफ इंकार किया.

अप्रैल में अलग-अलग नौ दिनों तक बैंक रहेंगे बंद

अप्रैल में अलग-अलग दिनों में 09 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. माह के पहली तारीख को बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद कई बार दो-दो दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. पहली अप्रैल को बैंक नहीं खुलेंगे. इसके बाद 03, 09 व 10 अप्रैल को अवकाश रहेगा. 14 व 15 अप्रैल को छुट्टी का दिन रहेगा और इस कारण बैंक बंद रहेंगे. 17, 23 व 24 अप्रैल को भी अवकाश रहेगा.

फरक्का एक्सप्रेस में नशे में हंगामा करते प्रोफेसर धराया

भागलपुर में मंगलवार देर रात हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने फरक्का एक्सप्रेस से भागलपुर में हिरासत में ले लिया. उस पर शराब पीकर हंगामा करने का आरोप है. मरतंडा प्रगल नामक व्यक्ति पटना का रहने वाला है और खुद को पटना यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग का हेड ऑफ डिपार्टमेंट बता रहा है. आरपीएफ के अनुसार वह व्यक्ति मालदा ससुराल से पटना के लिए चला था. फरक्का एक्सप्रेस के एसी थ्री में सफर कर रहा था. पीरपैंती के विधायक जब पीरपैंती में इस ट्रेन में उक्त बोगी में चढ़े, तो उन्होंने हंगामा होते देखा. विधायक के गार्ड ने उक्त व्यक्ति को हंगामा करने से रोकने की कोशिश की, तो वह उनसे उलझ गया.

95 बसों की खरीद होगी तब जंक्शन से बैरिया के बीच शुरू होगी सेवा

पटना जंक्शन और बैरिया के बीच 95 नयी बसों के आने के बाद उस रूट में बसों की संख्या बढ़ेगी. बीएसआरटीसी 95 नयी बसें खरीदने वाला है. इन बसों में से ही कुछ बसों को पटना जंक्शन और बैरिया के बीच चलाया जायेगा. हर 10 मिनट पर पटना जंक्शन और बैरिया के बीच बस सेवा बहाल करने के लिए इस रूट पर 15 बसें देनी होंगी.

डॉक्टर के पास किया फोन, बदमाशों ने निकाल लिये 70 हजार

पटना. डॉक्टर के यहां नंबर लगाने के लिए फोन करना वृद्ध व्यापारी को महंगा पड़ गया. साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 70 हजार रुपये राशि की निकासी कर ली. पीड़ित ने इस संबंध में मालसलामी थाना में शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में पीड़ित मारूफगंज के व्यवसायी सुरेश सिंह ने रविवार को डॉक्टर के यहां दिखाने के लिए मोबाइल पर फोन किया. लेकिन फोन नहीं उठा, इसके कुछ देर बाद दूसरे नंबर से फोन आया कि आपको डॉक्टर से दिखाना है. तो ऑनलाइन टोकन लेना होगा. इसके लिए एक लिंक भेजा गया है. इस पर आप एटीएम नंबर से दस रुपये भेजें. इसके बाद खाता से 70 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है.

दानापुर में पुलिस की पिटाई करने पर बिल्डर गिरफ्तार

दानापुर के रूपसपुर पुलिस मंगलवार को रंजन पथ लेन नंबर आठ में बिल्डर पर केस की जांच करने गयी थी. बिल्डर ने एसआइ समेत सिपाही को पिटाई कर दी. पुलिस ने बिल्डर जगरनाथ सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

मनेर में शौच करने गयी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म

मनेर थाने के एक गांव में शौच के दौरान युवती से गांव के ही दबंग दो युवकों ने दुष्कर्म के बाद जान मारने की धमकी दी है. इसके बाद पीड़िता घरवालों के साथ थाना पहुंच कर मामला दर्ज करायी. पुलिस ने नामजद एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. बताया जाता हैं कि युवती रात को बगीचे में शौच के लिए गयी थी. इस बीच पहले से ही बाइक लगाकर गांव का ही दो दबंग युवक मौजूद थे. इस दौरान युवती को जबरन पकड़ कर दोनों युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.

डाटा इंट्री ऑपरेटर के फ्लैट से सात लाख के गहनों की चोरी

पटना के गर्दनीबाग थाने के सरिस्ताबाद इलाके में रहने वाले सचिवालय के डाटा इंट्री ऑपरेटर राजेश कुमार के बंद फ्लैट के ताले को तोड़ कर चोरों ने सात लाख रुपये के सोने के गहने चुरा लिये, लेकिन चोरों ने चांदी के गहने व अन्य सामान को छोड़ दिया. इस संबंध में राजेश कुमार ने गर्दनीबाग थाना पुलिस को जानकारी दी है.

हत्या का केस दर्ज, पति और सास गिरफ्तार, प्रेमिका फरार

पटना. कोतवाली थाने के कमला नेहरू नगर में महिला नसीमा खातून के मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नसीमा के भाई व मोतिहारी निवासी मो आशिक इलाही ने पति व चालक मो बबलू, उसकी मां सबीना खातून व उसकी प्रेमिका के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने इस मामले में पति मो बबलू और उसकी मां सबीना खातून को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन प्रेमिका फरार है.

क्रेडिट कार्ड का सत्यापन करने के लिए भेजा लिंक, उड़ाया 85 हजार

पटना. साइबर बदमाशों ने परसा के न्यू एतवारपुर निवासी शिवम प्रकाश को क्रेडिट कार्ड का सत्यापन करने के नाम पर लिंक भेजा और खाते से 85 हजार रुपये निकाल लिया. शिवम प्रकाश का खाता मीठापुर में स्थित बैंक ऑफ इंडिया में है और इन्होंने हाल में एसबीआइ का एक क्रेडिट कार्ड भी लिया था.

प्रशांत की हत्या में रूम पार्टनर गिरफ्तार

पटना. जक्कनपुर थाने के पोस्टल पार्क काली मंदिर रोड नंबर तीन ए में हुए प्रशांत पांडेय की हत्या शराब के धंधे में पैसे को लेकर हुए विवाद में की गयी है. यह खुलासा पुलिस की जांच में सामने आया है. पुलिस ने प्रशांत के रूम पार्टनर अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. यह घटना के बाद से फरार था, लेकिन पटना पुलिस की टीम ने सोमवार को देर रात छापेमारी कर अभिषेक को पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें