15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए कोलकाता से गांव आये युवक की गला रेतकर हत्या

बगहा के ठकहारा इलाके के नकवा टोला में भीषण आग.आग से गांव में दो दर्ज़न घर जलकर राख. आग में झुलसने से दर्ज़न बकरियों की भी मौत. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

सीवान में युवक की गला रेतकर हत्या, चंवर में फेंका शव

भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सिंघौली चंवर में अपराधियों ने बाइक सवार युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद हत्यारों ने युवक के शव को बगल के सरहरी गांव के पास स्थित चंवर में फेंक दिया. मृत संतोष भारती (30 वर्ष) भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सहसा गांव का रहनेवाला था. शनिवार की सुबह जब गांव के लोग चंवर की तरफ गये तो सड़क पर खून पसरा देखा. इसके बाद आसपास में देखने लगे तो पानी में युवक का शव दिखा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुकेश सहनी से मांगा इस्तीफा

भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की मुलाकात जीतन राम मांझी के साथ हुई. वहीं संजय जायसवाल ने मुकेश सहनी से इस्तीफा देने की सलाह दे दी है. सत्ता से चिपके रहने का आरोप लगाकर संजय जायसवाल ने हमला बोला है.

बाढ़ में गला रेतकर युवक की हत्या, खेत से शव बरामद

बाढ़. भदौर थाने के खजुरार गांव के पास टाल क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. आशंका है कि युवक की गला रेत हत्या के बाद अपराधियों ने शव को टाल क्षेत्र में फेंक दिया है. घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.

तेजप्रताप यादव करने वाले हैं बड़ा खुलासा

तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर बताया की वक़्त आ चूका है एक बड़े खुलासे का. उन्होंने कहा वो जल्द ही सभी के चेहरों से नकाब उतारेंगे जिन्होंने मुझे नासमझ समझा.

कट्टा दिखा व्यवसायी दंपती के साथ लूट

भागलपुर में अपराधियों ने हथियार दिखा कर बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी दंपती को लूटा. हालांकि दंपती ने साहस दिखते हुए कट्टा लिये अपराधी को पकड़कर जमीन पर पटक दिया. कुछ एक मिनट की हाथापाई के बाद अपराधी भागने में सफल रहे.

हाजीपुर में धू धू कर जाली बस

हाजीपुर के रामाशीष चौक पर चलती बस में आग लग गयी. धू धू कर जलती बस किसी तरह यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई. आग में चालक और सहचालक झुलसे.

रात 10 बजे के बाद इंजीनियरिंग के छात्रों का हॉस्टल से बाहर निकलना होगा मना

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) में गुरुवार रात जूनियर व सीनियर छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद शुक्रवार को कॉलेज परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा. कॉलेज की प्राचार्या डॉ पुष्पलता ने काउंसेलिंग में सीनियर व जूनियर छात्रों को कॉलेज में सद्भाव का माहौल बनाये रखने का निर्देश दिया. प्राचार्या ने कहा कि रात 10 बजे के बाद कोई भी छात्र अपने हॉस्टल से बाहर नहीं निकलेंगे. उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए इंडोर गेम की बेहतर व्यवस्था की गयी है.

बहन के ससुराल पहुंचे युवक का शव पेड़ से लटका मिला

समस्तीपुर के उजियारपुर थाना में उस वक़्त सनसनी मच गयी अपनी बहन के ससुराल आये युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मामला हत्या के होने की आशंका है पुलिस जांच में जुटी है.

सातवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में 20 साल की कैद

भागलपुर. पॉक्सो मामले के विशेष न्यायाधीश एमपी सिंह की अदालत ने सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपित सुनील कुमार सिंह को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनायी. न्यायाधीश ने आरोपित पर 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया. अर्थदंड की राशि नहीं देने पर छह माह की अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा काटनी होगी.

मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर केस

मुज़फ्फरपुर में मर्डर. सनकी बेटे ने अपने माँ - बाप का क़त्ल कर दिया. इस क़त्ल की गवाह बहन के कहने पर निवासियों ने बेटे को कमरे में बंद कर दिया है.

अनियंत्रित ट्रक ने महिलाओं को कुचला

छपरा के मशरख में अनियंत्रित ट्रैक ने 8 महिलाओं को कुचला, 3 की मौके पर मौत और 5 का अभी अस्पताल में चल रहा इलाज़.

बिहटा में दबंगो ने की एक व्यक्ति की हत्या

बिहटा के नथूपुर गांव में दबंगों ने एक महादलित के घर में 5-6 की संख्या में चढ़कर एक व्यक्ति की गोली मरकर ह्त्या कर दि. इतना ही नहीं बल्कि घर के सदस्यों की पिटाई भी किया है जिसमे महिलाओं और बच्चे भी सामिल है. ह्त्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है. बताया जाता है कि एक मकान को लेकर विवाद था जिसमे मृतक का कब्जा था लेकिन कुछ दबंग लगातार उसे हथियाना चाह रहे थे जिसमे लख्खू और उसका परिवार बाधा बन रहा था.

आयुष में सेकेंड राउंड के तहत आज से एडमिशन शुरू,

पटना. बिहार संयुक्त प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा पार्षद (बीसीइसीइबी) की ओर से बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस), बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) व बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस) में सेकेंड राउंड के तहत एडमिशन अब 26 से 29 मार्च तक होगा. काउंसेलिंग में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी ऑरिजिनल कागजात के साथ फोटो कॉपी का सेट भी मांगा है.

मॉपअप राउंड के तहत आज से एडमिशन

बीसीइसीइबी की ओर से पीजी मॉपअप राउंड के तहत एडमिशन प्रक्रिया 26 से शुरू हो जायेगी. पीजी मेडिकल में 143 सीटें खाली रह गयी है. इसमें से 73 सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में खाली हैं. एडमिशन प्रक्रिया 29 तक चलेगी. इसके लिए एमबीबीएस डॉक्टरों को ऑफलाइन काउंसेलिंग के लिए बीसीइसीइबी कार्यालय बुलाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें