17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SRH vs RR, IPL 2022: राजस्थान की हैदराबाद पर रॉयल जीत, 61 रन से हराया, चमके सैमसन-चहल

SRH vs RR, IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हराया. टॉस गवांकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 6 विकेट पर 20 ओवर में 210 रन बनाया. जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर केवल 149 रन ही बना पायी.

लाइव अपडेट

राजस्थान की जीत में चमके कप्तान संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स की जीत में कप्तान संजू सैमसन और गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल की बड़ी भूमिका रही. संजू सैमसन ने 27 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 55 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाये. जबकि कृष्णा ने 4 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिये. बोल्ट ने भी 2 विकेट लिये. राजस्थान की ओर से बल्लेबाजी में बटलर ने 35, जायसवाल ने 20, पडिक्कल ने 29 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाये. हेटमायर ने 13 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 32 रन बनाये.

राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को 61 रन से हराकर आईपीएल 2022 की धमाकेदार शुरुआत की है. राजस्थान रॉयल्स के 210 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर केवल 149 रन ही बना पायी. हैदराबाद की ओर से एडेन मार्कराम ने 41 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 14 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 40 रन की तूफानी पारी खेली. शेफर्ड ने 24 रन की पारी खेली.

हैदराबाद को 7वां झटका, वाशिंगटन सुंदर 40 पर आउट

हैदराबाद को 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर 7वां झटका लगा. वाशिंगटन सुंदर 14 गेंदों में दो छक्के और 5 चौकों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए. सुंदर को बोल्ट ने अपना शिकार बनाया.

17 वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने कूल्टर-नाइल को ठोका 24 रन

17वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने कूल्टर नाइल को 24 रन ठोका. सुंदर ने 17वें ओवर में एक छक्का और 4 चौके जमाये. दो रन भागकर भी लिया.

चहल की घातक गेंदबाजी, हैदराबाद के 6 बल्लेबाज आउट

युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को 6ठा झटका दिया. चहल ने पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड को 24 के स्कोर पर बोल्ड आउट किया. चहल अबतक 3 विकेट चटका चुके हैं.

हैदराबाद को पांचवां झटका, चहल ने चटकाये दो विकेट

हैदराबाद को 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने अब्दुल समद को अपना दूसरा शिकार बनाया. समद ने 6 गेंदों का सामना किया, जिसमें केवल 4 रन बनाया. समद का कैच रियान पराग ने लपका.

हैदराबाद को चौथा झटका, चहल ने अभिषेक का किया शिकार

हैदराबाद को 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. युजवेंद्र चहल ने अभिषेक को अपना पहला शिकार बनाया. अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से 9 रन बनाये. अभिषेक का कैच हेटमायर ने लपका.

हैदराबाद ने पावर प्ले में बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर

हैदराबाद ने पावर प्ले में सबसे छोटा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 6 ओवर में हैदराबाद ने 3 विकेट खोकर केवल 14 रन बनाया.

हैदराबाद को तीसरा झटका, बोल्ट ने किया पूरन का शिकार

हैदराबाद को 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. निकोलस पूरन को बोल्ट ने अपना शिकार बनाया. पूरन ने 9 गेंदों का सामना किया, जिसमें अपना खाता भी नहीं खोल पाये.

प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी, हैदराबाद को दिया दूसरा झटका

प्रसिद्ध कृष्णा ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को दूसरा झटका दिया. उन्होंने पहले विलियमसन को आउट किया, फिर अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर राहुल त्रिपाठी को शून्य पर आउट किया.

हैदराबाद की खराब शुरुआत, विलियमसन 2 रन बनाकर आउट

हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पारी के दूसरे ओवर में कप्तान केन विलियमसन केवल दो रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्ण के शिकार हुए. विलियमसन ने 7 गेंदों का सामना किया.

राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 211 रन का लक्ष्य

हैदराबाद के खिलाफ टॉस गवांकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 210 रन बनाया. जिसमें कप्तान संजू सैमसन ने 27 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से तूफानी 55 रन बनाये. जबकि पडिक्कल ने 29 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रन बनाये. जबकि बटलर ने 35, जायसवाल ने 20, हैटमायर ने 13 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 32 रन बनाये. पराग ने 12 रन बनाये और आखिरी गेंद पर नटराजन के शिकार हुए. हैदराबाद की ओर से नटराजन और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट चटकाये. जबकि भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट लिये.

राजस्थान को पांचवां झटका, हेटमायर 32 रन बनाकर आउट

राजस्थान को 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर पांचवां झटका लगा. हेटमायर 32 रन बनाकर नटराजन की गेंद पर आउट हुए. हेटमायर ने 13 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के जमाये.

राजस्थान को चौथा झटका, सैमसन अर्धशतक जमाकर आउट

राजस्थान को 17वें ओवर की पहली गेंद पर चौथा झटका लगा. कप्तान संजू सैमसन 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. सैमसन को भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बनाया. सैमसन ने 27 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के जमाये.

सैमसन की विस्फोटक पारी, दो छक्कों की मदद से जमाया फिफ्टी

संजू सैमसन ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. राजस्थान ने 16 ओवर की समाप्ति पर 3 विकेट खोकर 163 रन बना लिया है.

राजस्थान को तीसरा झटका, पडिक्कल 41 रन बनाकर आउट

राजस्थान रॉयल्स को 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. देवदत्त पडिक्कल 41 रन बनाकर आउट हुए. पडिक्कल को उमरान मलिक ने अपना दूसरा शिकार बनाया. पडिक्कल ने 29 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और दो छक्के जमाये.

सैमसन-पडिक्कल की तूफानी पारी, 13 ओवर में राजस्थान का स्कोर 138 रन

कप्तान संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल की तूफानी पारी के दम पर राजस्थान ने 14 ओवर की समाप्ति पर दो विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिया है. पडिक्कल 40 और सैमसन 37 रन बनाकर खेल रहे हैं.

संजू सैमसन की तूफानी पारी, राजस्थान का स्कोर 100 के पार

संजू सैमसन इस समय तूफानी पारी खेल रहे हैं. कप्तान की विस्फोटक पारी के दमपर राजस्थान ने 11 ओवर में दो विकेट खोकर 101 रन बना लिया है. सैमसन के साथ क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल जमे हुए हैं.

राजस्थान को दूसरा झटका, बटलर 35 रन बनाकर आउट

राजस्थान को 9वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा. बटलर को उमरान मलिक ने अपना शिकार बनाया. बटलर ने 28 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 35 रन बनाया. नये बल्लेबाज के रूप में कप्तान संजू सैमसन मैदान पर उतरे हैं.

राजस्थान को पहला झटका, जायसवाल 20 रन बनाकर आउट

राजस्थान रॉयल्स को 7वें ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 16 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाया. जायसवाल को रोमारियो शेफर्ड ने अपना शिकार बनाया.

उमरान मलिक के ओवर में बटलर ने जमाये 21 रन

उमरान मलिक के ओवर में जोस बटलर ने दो छक्के और एक चौके की मदद से 21 रन ठोक डाले. 4 ओवर में राजस्थान का स्कोर 34 रन है.

राजस्थान की धीमी शुरुआत, 3 ओवर में केवल 13 रन

राजस्थान रॉयल्स ने पारी की शुरुआत धीमी गति से किया है. 3 ओवर में टीम का स्कोर केवल 13 रन है. बटलर और जायसवाल इस समय क्रीज पर जमे हुए हैं.

यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने की रॉयल्स की पारी की शुरुआत

राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने पारी की शुरुआत की. भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में केवल एक रन ही दोनों जोड़ पाये.

जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल कर सकते हैं रॉयल्स की पारी का आगाज

जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल रॉयल्स की पारी का आगाज कर सकते हैं. बटलर किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं. वह पडिक्कल के साथ रॉयल्स को मजबूत शुरुआत दे सकते हैं जिससे सैमसन सरीखे खिलाड़ियों के लिये आसानी होगी.

राजस्थान ने 2008 में जीता था आईपीएल ट्रॉफी

रॉयल्स ने दिवंगत शेन वार्न की अगुवाई में 2008 में पहले आईपीएल का खिताब जीता, लेकिन उसके बाद टीम कभी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पायी.

राजस्थान की बल्लेबाजी संजू सैमसन के प्रदर्शन पर निर्भर

रॉयल्स की बल्लेबाजी काफी हद तक कप्तान संजू सैमसन के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी जो पिछले कुछ वर्षों से टीम के साथ बने हुए हैं लेकिन अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं. सैमसन ने हर साल एक या दो मैचों में अच्छा खेल दिखाया लेकिन अगर रॉयल्स को अपना दूसरा खिताब जीतना है तो उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी. इससे सैमसन को इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में जगह पक्की करने का मौका भी मिलेगा.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा.

हैदराबाद ने टॉस जीता, राजस्थान की पहले बल्लेबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. संजू सैमसन की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

राजस्थान पर हैदराबाद का पलड़ा भारी

आईपीएल में अबतक दोनों टीमों के बीच 15 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें हैदराबाद की टीम ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है, तो राजस्थान की टीम को केवल 7 मैच में जीत मिली है.

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (सी), शिमरोन हेटमायर, रस्सी वैन डेर डूसन / डेरिल मिशेल, रियान पराग / नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट.

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, केन विलियमसन (c), निकोलस पूरन (wk), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन.

अब से कुछ देर बाद हैदराबाद और राजस्थान के बीच भिड़ंत

आईपीएल 2022 के 5वें मुकाबले में अब से कुछ देर बाद सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत होगी. मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में रात 7:30 बजे से खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें