22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News Live Updates: शपथ ग्रहण में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त होने की समीक्षा रिपोर्ट तलब

UP Breaking News Live Updates: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों की धड़कनें आज 27 मार्च रविवार को बढ़ गई हैं. कारण, आज ही मंत्रालयों का बंटवारा होना है! वहीं, बसपा ने महा समीक्षा बैठक के बाद पार्टी की सभी कार्यकारिणी भंग कर दी हैं. ऐसी ही खबरों के लिए बने रहें 'प्रभात खबर' के साथ...

लाइव अपडेट

लखनऊ की पूर्ति पहुंचीं मिसेज़ इंडिया 2022 वर्ल्ड वाइड के फाइनल में

Up Breaking News Live Updates: शपथ ग्रहण में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त होने की समीक्षा रिपोर्ट तलब
Up breaking news live updates: शपथ ग्रहण में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त होने की समीक्षा रिपोर्ट तलब 1

दुनिया भर की हज़ारों महिलाओं को पछाड़ कर लखनऊ की पूर्ति सजवान HautMounde मिसेज़ इंडिया वर्ल्ड वाइड के फ़ाइनल में आ पहुँची हैं. हर वर्ष HautMonde मिसेज़ इंडिया वर्ल्ड वाइड की प्रतियोगिता को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करता है और यह उसका ग्यारहवाँ संस्करण है. इसके चेयरमेन मिस्टर भारत भ्रमर हैं और इस प्रतियोगिता में इंडिया, सिंगापुर, यूएई, जर्मनी जैसे विभिन्न देशों से विवाहित भारतीय महिलाएँ हिस्सा लेती हैं. पूर्ति लखनऊ की निवासी हैं और सीएमएस अलीगंज से पढ़ायी की है। जयपुरिया इंस्टिट्यूट आफ मैनज्मेंट से एमबीए करने के बाद पूर्ति ने 7 साल तक नामी बैंक फ़ेडरल और अंतर्राष्ट्रीय बैंक barclays में काम किया. यही वह समय था जब पूर्ति को यह एहसास हुआ कि उनके आसपास के लोग क़िन्हीं कारणों की वजह से पूरी क्षमता प्रदर्शित नहीं कर पाते हैं और अगर कोई उन्हें सही मार्गदर्शन दे तो वही लोग अपने माइंडसेट पर कार्य करके अपनी ज़िंदगी को खुशहाल और बेहतरीन बना सकते हैं और अपनी पूर्ण प्रतिभा का प्रयोग कर सकते हैं. आज पूर्ति एक सर्टिफ़ायड प्रोफेशनल लाइफ़ कोच हैं.

किसान नेता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को किसी ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. उनका आरोप है कि उनकी शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद का कद बढ़ाया

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी की सारी कार्यकारिणी को भंग करने के साथ ही 3 चीफ कोऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति की है. इसके तहत उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है.

शपथ ग्रहण में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त होने की समीक्षा रिपोर्ट तलब

सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त होने की समीक्षा की जा रही है. डीजीपी मुकुल गोयल ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को तलब किया है. शपथ ग्रहण के दौरान ट्रैफिक की बदइंतजामी पर रिपोर्ट मांगी गई है. शाम 4 बजे चीफ सेक्रेटरी ट्रैफिक की गड़बड़ी पर मीटिंग करेंगे. दरअसल, शपथ ग्रहण के बाद ट्रैफिक जाम के चलते गृहमंत्री अमित शाह को पैदल चलना पड़ा था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में 15 मिनट देर से पहुंचे थे. ट्रैफिक जाम के चलते उमा भारती शपथ ग्रहण में नहीं हो पाई थीं शामिल. यह हाल तब था जब एसीएस होम और एडीजी एलओ भी ट्रैफिक की मॉनिटरिंग के लिए सड़क पर उतरे थे.

बरेली: बीजेपी विधायक की पत्नी समेत 9 घायल

लखनऊ से लौटते समय बरेली के इज्जतनगर थाने के पास हादसा हो जाने पर बीजेपी विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी की पत्नी समेत 9 लोग घायल हो गए. वे अमरोहा की हसनपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं.

BSP ने भंग की सभी कार्यकारिणी, 3 चीफ कोर्डिनेटर बनाए गए

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती रविवार को महाबैठक कर रही हैं. इसमें सभी प्रत्याशियों और पार्टी पदाधिकारियों को बुलाकर हार के कारणों की विवेचना की. इसके बाद उन्होंने पार्टी की सारी कार्यकारिणी को भंग करने के साथ ही 3 चीफ कोऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति की है.

बसपा में गुड्डू जमाली की वापसी 

गुड्डू जमाली कि बीएसपी में वापसी हो गई है. उन्होंने AIMIM से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. चुनाव में हारने के बाद गुड्डू जमाली की घर वापसी हो गई है.

लखनऊ यूनिवर्सिटी में मंत्री बनने वाले पूर्व छात्रों को किया जाएगा सम्मानित

योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को मंत्री बनने पर सम्मानित किया जाएगा. वर्तमान में प्रदेश की सरकार में एलयू के 5 पूर्व छात्र मंत्री बने हैं. इनके नाम हैं ब्रजेश पाठक, दयाशंकर सिंह, सुरेश खन्ना, मयंकेश्वर शरण सिंह और दानिश आजाद.

यूपी की पूर्व सीएम मायावती की बैठक शुरू

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती रविवार को महाबैठक कर रही हैं. इसमें सभी प्रत्याशियों और पार्टी पदाधिकारियों को बुलाकर हार के कारणों की विवेचना कर रही हैं. उम्मीद है कि संगठन में भी कई फेरबदल किए जा सकते हैं.

सीएम योगी के मंत्रियों के बीच आज बंटेंगे मंंत्रालय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नई कैबिनेट के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल, सूत्रों के मुताबिक, आज ही मंत्रालयों का बंटावारा होना है. इसके लिए तैयारी भी पूरी हो चुकी है. हालांकि, आधिकारिक घोषणा कब की जाएगी? इसे लेकर संशय है.

हार के बाद मायावती की हार को लेकर महाबैठक

BSP/बसपा सुप्रीमो मायावती विधानसभा चुनाव में हार के बाद पहली बड़ी समीक्षा बैठक करने जा रही हैं. बैठक में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, बामसेफ के जिला संयोजक, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य जोन इंचार्ज बुलाए गए हैं. मायावती एक-एक उम्मीदवारों से हार के बारे में जानकारी लेंगी, वह पूछेंगी कि पार्टी कहां चूकी जिससे हार का सामना करना पड़ा. मायावती पहली बैठक 10.30 बजे से करेंगी. दूसरी बैठक वह तीन बजे से मुख्य जोन इंचार्जों के साथ करेंगी. इसमें वह पहली बैठक में मिलने वाली जानकारी के आधार पर सेक्टर इंचार्जों से जवाब-तलब करेंगी. माना जा रहा है कि इसके बाद खराब काम करने वालों पर गाज गिरेगी. कुछ बड़े पदाधिकारी हटाए भी जा सकते हैं और कुछ को नई जिम्मेदारियां भी दी जा सकती है. इन बैठकों में मायावती मिशन-2024 की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी पदाधिकारियों को दे सकती हैं.

इटावा पहुंचते ही शिवपाल यादव करने लगे महाभारत और युद्ध की बात

Uttar Pradesh: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख व सपा विधायक शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच फिर से तकरार की खबरे सामने आ रही हैं. शिवपाल यादव ने एक बार फिर बगावती तेवर दिखाए हैं, वह सपा विधायकों की बैठक में न बुलाए जाने से नाराज हो गए हैं. ऐसे में एक बार फिर मुलायम सिंह यादव के कुनबे में जंग के आसार बढ़ गए हैं. शनिवार को हुई समाजवादी पार्टी के बैठक में शिवपाल सिंह को नहीं बुलाए जाने के बाद वह लखनऊ से सीधा इटावा चले गए.

UP: मुलायम के कुनबे में फिर छिड़ेगी जंग? इटावा पहुंचते ही शिवपाल यादव करने लगे महाभारत और युद्ध की बात

गोरखपुर से वाराणसी के लिए नई उड़ान सेवा का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर से वाराणसी के लिये प्रारम्भ होने वाली नई उड़ान के शुभारम्भ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये शामिल होंगे. यह हवाई सेवा ‘उड़ान योजना’ के अन्तर्गत प्रारम्भ की जा रही है. गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा आरम्भ हो जाने से गोरखपुर से जुड़े गंतव्य स्थानों की संख्या 08 तथा कुल फ्लाइट्स की संख्या 12 हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें