लाइव अपडेट
15 दिन में सरकारी बंगला खाली करें शरद यादव: हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट ने जनता दल (यूनाइटिड) के पूर्व प्रमुख शरद यादव को मंगलवार को निर्देश दिया कि वह 15 दिन के अंदर राष्ट्रीय राजधानी स्थित सरकारी बंगला खाली करें, क्योंकि उन्हें 2017 में राज्यसभा से अयोग्य ठहरा दिया गया था. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति नवीन चावला की पीठ ने कहा कि यादव को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराये 4 साल से ज्यादा का समय हो गया है और सरकारी आवास में रहने के लिए उनके लिए स्पष्टीकरण नहीं है.
हरियाणा में 2010-2016 के बीच हुई भूमि रजिस्ट्री की होगी जांच : खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य विधानसभा को बताया है कि 2010-2016 के बीच किये गये भूमि के पंजीकरणों (रजिस्ट्री) की जांच की जाएगी, ताकि मानदंडों के किसी भी उल्लंघन की जांच की जा सके. मुख्यमंत्री ने यह बात भाजपा-जननायक जनता पार्टी (जजपा) सरकार के तहत की गयी रजिस्ट्री में कथित अनियमितताओं को लेकर विपक्ष के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कही.
पंजाब के होशियारपुर में भगवान शिव की मूर्ति 'क्षतिग्रस्त'
पंजाब के होशियारपुर के एक गांव में एक अंत्येष्टि स्थल पर भगवान शिव की एक मूर्ति को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. घटना सोमवार रात को पडराना गांव में हुई. इसके बारे में कुछ लोगों ने गांव की सरपंच कंचन रानी को बताया जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
जो बाइडेन समेत टॉप अमेरिकी अधिकारियों पर प्रतिबंध
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका की भूमिका से नाराज रूस ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत उसके तमाम टॉप ऑफिशियल्स पर प्रतिबंध लगा दिया है.
18 मार्च को होली के दिन 2:30 बजे तक बाधित रहेगी मेट्रो की सेवा
दिल्ली में 18 मार्च को होली के दिन 2:30 बजे तक मेट्रो की सेवाएं बाधित रहेंगी. इस दौरान रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी सेवाएं बंद रहेंगी. इसके बाद सेवाएं सामान्य रहेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल ने यह जानकारी दी है.
6 खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ चार्जशीट
पंजाब के फजिल्का जिला के जलालाबाद टाउन में हुए बम धमाका मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 6 खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है.
5 राज्यों में हार पर कांग्रेस का बड़ा एक्शन
5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है. कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उत्तर प्रदेश के अजय कुमार लल्लू को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है. उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के प्रदेश अध्यक्ष भी हाईकमान को अपना इस्तीफा सौंप देंगे.
केरल में कोरोना से 3 की मौत
केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान 3 लोगों की कोरोना के संक्रमण की वजह से मौत हो गयी. वहीं इस दौरान 1193 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. केरल में कोरोना के केस घटकर 8,064 रह गये हैं.
हिजाब प्रकरण अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
हिजाब प्रकरण पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब पहनने की अनुमति देने संबंधी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था. 6 मुस्लिम छात्राओं ने शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने की छूट देने की मांग की थी.
Tweet
पंजाब ने कोविड-19 संबंधी सभी प्रतिबंध हटाये
पंजाब सरकार ने मंगलवार को राज्य में कोविड संबंधी सभी प्रतिबंधों को हटा लिया. एक आदेश में यह जानकारी दी गयी है. हालांकि, लोगों को कोविड से बचने के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों पर अमल करने की सलाह दी गयी है. राज्य के गृह व न्याय विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि कोविड-19 संबंधी सभी प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटाये जाते हैं.
प्रियंका गांधी ने की समीक्षा बैठक
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा की.
‘मीडिया वन’ को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
मलयालम न्यूज चैनल ‘मीडिया वन’ को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. चैनल के प्रसारण पर रोक लगाने वाले सरकार के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मीडिया वन चैनल को अपना प्रसारण शुरू करने की अनुमति मिल गयी है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कही ये बात
हिजाब मामलो को लेकर कोर्ट के फैसले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि, हम कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं. यह संविधान के अनुच्छेद 15 की अवहेलना करता है.
Tweet
आगरा में बड़ा हादसा
यूपी के आगरा में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एसएन मेडिकल कालेज में आग लग गई. हादसे के बाद आनन-फानन में भर्ती सभी मरीजों को बाहर निकाला गया. (आजतक)
नवाब मलिक को राहत नहीं
दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक को राहत नहीं मिली है. अंतरिम रिहाई से बॉम्बे HC ने इनकार कर दिया है.
Tweet
महबूबा मुफ्ती ने जताई नाराजगी
हिजाब मामले पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर महबूबा मुफ्ती ने जताई नाराजगी, कहा- महिलाओं के अधिकार हो रहे खारिज.(आजतक)
वंशवाद लोकतंत्र के लिए खतरा- पीएम मोदी
संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि, वंशवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि, इसके खिलाफ लड़ना होगा.
हिजाब विवाद में कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला
कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में दायर याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. इस मामले में हाईकोर्ट ने कहा है कि, हिजाब धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं है. हाईकोर्ट ने कहा कि हिजाब पहनना इस्लाम में अनिवार्य नहीं.
Tweet
एक आतंकवादी को ढेर
अवंतीपोरा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने किया एक आतंकवादी को ढेर.
कोरोना वायरस के 2,568 नए मामले
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,568 नए मामले सामने आये हैं. वहीं, कोरोना से 97 लोगों की मौत हुई है. जबकि, 4,722 लोग जिंदगीं की जंग जीतकर अपने घरों को लौट गए हैं.
Tweet
बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी
बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा भी मौजूद.
सरकार गठन की तैयारी
उत्तराखंड चुनाव जीतने के बाद बीजेपी सरकार गठन में लगी है. इसी सिलसिले में आज प्रदेश का कौन होगा सीएम फेस को लकेर पार्टी दिल्ली में बैठक कर रही है. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई नेता मौजूद होंगे. (आजतक न्यूज)
मिसाइल फायरिंग पर आज संसद में बयान देंगे राजनाथ सिंह
पाकिस्तान पर गलती से चली मिसाइल फायरिंग पर आज संसद में बयान देंगे राजनाथ सिंह. वहीं, विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज दोपहर में सदन में यूक्रेन के हालात पर बयान देंगे.
Tweet
हिजाब विवाद में आज फैसला
हिजाब विवाद मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट आज यानी मंगलवार को फैसला सुनाएगा. मुस्लिम लड़कियों के स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर कोर्ट सुबह करीब 10.30 बजे फैसला सुना सकता है. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से कई जिलों में धारा 144 लगा दिया गया है. स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है.
छठी JPSC मामले में सुप्रीम कोर्ट की बड़ी राहत
सुप्रीम कोर्ट ने छठी जेपीएससी मामले में झारखंड हाइकोर्ट के आदेश को चुनौती देनेवाली स्पेशल लीव पिटिशन (एसएलपी) पर सुनवाई करते हुए यथास्थिति बहाल रखने का निर्देश दिया. साथ ही राज्य सरकार व जेपीएससी को नोटिस जारी कर उपस्थित होने का निर्देश दिया. मामले की सुनवाई जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस अभय एस ओका की खंडपीठ में हुई. खंडपीठ ने सभी पक्षों को माैखिक रूप से निर्देश दिया कि जो भी कहना है, उसे लिखित रूप में अगली सुनवाई के पूर्व दायर कर दिया जाये. मामले की अगली सुनवाई के लिए खंडपीठ ने 31 मार्च को दिन के दो बजे का समय निर्धारित किया.
तीन पूर्व आइएएस अफसरों की बढ़ी मुश्किलें
निगरानी के विशेष जज मनीष द्विवेदी की अदालत में निगरानी अंवेषण ब्यूरो द्वारा करोडों रुपये के महादलित विकास मिशन योजना में गबन के मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन उच्च पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए केंद्र सरकार की अनुमति प्राप्त कर दाखिल किया. जिन अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन चलाने की अनमति दाखिल किया उनमें मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी केपी रमैय्या, एसएस राजू व रामाशीष पासवान शामिल हैं.
पीड़ित परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा
जम्मू के रेजीडेंसी रोड इलाके में बीते सोमवार को शाम करीब 6.15 में एक कबाड़ की दुकान के अंदर लगे सिलेंडर में विस्फोट की वजह से भीषण आग लग गई. इसमें करीब 4 लोगों की मौत की खबर है. वहीं, दर्जनों लोगों के घायल होने की भी खबर है. फिलहाल बचाव अभियान जारी है. मौके पर पहुंचे बचाव दल और दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, घटना में मरने वाले लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रूपए के मुआवजे का ऐलान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने किया है.
मार्च में ही लगेगी 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन
बिहार में मार्च महीने में ही 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगायी जाने लगेगी. पूर्व में 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को यह लगायी जा रही थी. 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोर्बीवैक्स वैक्सीन लगायी जायेगी. इस वैक्सीन को हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल-इ ने बनाया है. इस वैक्सीन को पिछले महीने ही 12 से 18 वर्ष के बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी.