लाइव अपडेट
यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने की रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात
यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात की और उनसे भारतीयों की सुरक्षित निकासी की मांग की.
यूक्रेन संकट पर 8.30 बजे हाई लेवल मीटिंग करेंगे पीएम मोदी
रूस पर यूक्रेन हमले के सातवें दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात 8.30 बजे एक हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं.
विदेश मंत्रालय की नयी एडवाइजरी जारी, तुरंत खारकीव छोड़ें भारतीय
विदेश मंत्रालय यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए नयी एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय तुरंत खारकीव छोड़ें.
रूस चाहता है विक्टर यानुकोविच बने यूक्रेन के राष्ट्रपति
यूक्रेन की मीडिया के हवाले से आजतक ने यह जानकारी दी है कि रूस चाहता है विक्टर यानुकोविच यूक्रेन के राष्ट्रपति बनें. विक्टर यानुकोविच अभी बेलारूस की राजधानी मिंस्क में हैं.
प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग
दिल्ली के नरेला इलाके स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 22 गाड़ियां.
Tweet
दम घुटने से चार लोगों की मौत
पुणे के लोनी कालभोर गांव में बड़े हादसे की खबर है. बताया जा रहा है कि एक निजी आवास में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद गई है.
Tweet
BharatPe ने अशनीर ग्रोवर को सभी पदों से किया बर्खास्त
BharatPe ने अशनीर ग्रोवर को सभी पदों से किया बर्खास्त.
पोलैंड से दिल्ली पहुंची स्पेशल फ्लाइट
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर पोलैंड से दिल्ली पहुंची स्पेशल फ्लाइट.
Tweet
कोरोना वायरस के 7,554 नए मामले
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,554 नए मामले सामने आये हैं. वहीं कोरोना से एक दिन में 223 लोगों की मौत हुई है. जबकि 14,123 लोग रिकवरी कर अपने घरों को लौट गए हैं.
Tweet
यूक्रेन से 1,377 और भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि, यूक्रेन से बीते 24 घंटों में छह उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई हैं, जिनमें पोलैंड से पहली उड़ान भी शामिल है. यूक्रेन से 1,377 और भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया है.
Tweet
रूस पर प्रतिबंध
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नये सिरे से रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों का ऐलान किया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि, अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि, अमेरिका और हमारे सहयोगी सामूहिक शक्ति के साथ नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे. यूक्रेनियन साहस के साथ लड़ रहे हैं. पुतिन को युद्ध के मैदान में लाभ हो सकता है, लेकिन उन्हें लंबे समय तक इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि, हम सभी रूसी उड़ानों के लिए अमेरिकी हवाई क्षेत्र को बंद करने में अपने सहयोगियों के साथ शामिल होंगे. इधर, रूस पर ब्रिटेन ने भी बड़ा प्रतिबंध लगाया है. ब्रिटेन ने कहा है कि, यूके के किसी भी बंदरगाह में प्रवेश नहीं कर पाएंगे रशियन जहाज.
Tweet
डिंपल यादव के बयान पर भड़के परमहंस आचार्य
अयोध्या तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य महाराज पूर्व सांसद और सपा सुपीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर हमला बोला है. डिंपल यादव के द्वारा भगवा रंग को लेकर दिए गए बयान पर संत ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्हें सपा के विनाश का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि 'भगवा रंग का अपमान करना हिंदू समाज समेत हनुमान जी का भी अपमान है. जिस तरह राक्षस कुल के विनाश का कारण शूर्पणखा बनी थी, उसी तरह डिंपल यादव सपा के विनाश का कारण बनेंगी.
खर्च के अनुरूप नहीं दिख रही झारखंड की उपलब्धि- झारखंड सरकार
हेमंत सरकार ने जनवरी 2022 तक आउटकम बजट की समीक्षा की. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान विभिन्न विभागों ने कुल 370 योजनाएं शुरू की हैं. इसमें 10 करोड़ रुपये से अधिक लागतवाली योजनाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. समीक्षा में कहा गया है कि, अधिकांश मामलों में विकास योजनाओं की भौतिक उपलब्धि उस पर हुए खर्च के अनुरूप नहीं है.
सीएम चंद्रशेखर राव का डीएनए बिहारी- रेवंत रेड्डी
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा बिहारियों को लेकर गयी टिप्पणी पर सियासी उबाल अभी शांत ही हुआ था कि तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने बिहार को लेकर विवादित बयान दिया है. रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री का डीएनए बिहारी हो गया. उन्होंने बिहार से संबंध रखने वाले तेलंगाना के वरिष्ठ अधिकारियों पर भी विवादित टिप्पणी की है. कांग्रेस नेता रेड्डी ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका डीएनए बिहारी हो गया है. उनके पूर्वज बिहार से दक्षिणी राज्य में आकर बसे थे. राज्य को बिहारी अधिकारी ही चला रहे हैं. मुख्य सचिव सोमेश कुमार और प्रभारी डीजीपी अंजनी कुमार बिहार से हैं.