15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News LIVE: विदेश मंत्रालय ने कहा-यूक्रेन में मारे गये युवक का शव भारत लाया जायेगा

Breaking News LIVE: गहराता जा रहा है रूस और यूक्रेन के बीच की लड़ाई. अमेरिकी दूत ने कहा- रूस ने किया क्लस्टर और वैक्यूम बम का इस्तेमाल. रूस पर दुनिया के देशों की कार्रवाई. अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र से 12 रूसी राजनयिकों को किया निष्कासित. देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

यूक्रेन में मारे गये युवक का शव भारत लाया जायेगा

विदेश मंत्रालय ने कहा-यूक्रेन में मारे गये युवक का शव भारत लाया जायेगा. इसके लिए कोशिश जारी है.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने की पीएम मोदी से बात

यूक्रेन संकट के बीच आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी से बात की है. हालांकि अभी इस बातचीत का ब्यौरा नहीं मिला है.

तमिलनाडु में आज आये कोरोना के 348 नये मामले, दो की मौत

तमिलनाडु में आज कोरोना के 348 नये मामले सामने आये, जबकि दो लोगों की मौत हो गयी है.

यूक्रेन में मारे गये युवक के परिजनों से पीएम मोदी ने की बात

आज यूक्रेन में मारे गये भारतीय युवक नवीन के परिजनों से पीएम नरेंद्र मोदी ने बात की है और उन्हें सांत्वना दी है. नवीन शेखरप्पा वहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे.

ऑफलाइन क्लास के लिए अब अभिभावकों का सहमति पत्र जरूरी नहीं

दिल्ली में अब बच्चों के ऑफलाइन क्लास के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र जरूरी नहीं होगा. यह आदेश आज दिल्ली सरकार ने जारी किया है.

हॉस्पिटल में सिलेंडर फटा

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में सिलेंडर फटने की खबर है. बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं.

सत्या नडेला के बेटे जैन नडेला का निधन

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के बेटे जैन नडेला का निधन हो गया है. आजतक न्यूज के मुताबिक, वो Cerebral Palsy से थे पीड़ित थे. 26 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है.

रूस पर प्रतिबंधों का दौर जारी

रूस पर प्रतिबंधों का दौर जारी, FIFA, UEFA सहित कई स्पोर्ट बॉडीज ने लगाया बैन

कोरोना वायरस के 6,915 नए मामले

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,915 नए मामले सामने आये है. एक दिन में 180 लोगों की हुई मौत. वहीं, कोरोना से एक दिन में 16,864 मरीज रिकवरी कर अपने घरों को लौट गए हैं.

यूक्रेन से भारत लौटे 182 यात्री

यूक्केन से भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंची एक और फ्लाइट, भारत लौटे 182 यात्री

रूस पर प्रतिबंधों का दौर जारी

रूस पर प्रतिबंधों का दौर जारी है. जहां एक ओर तुर्की ने अपने कब्जे वाले ब्लैक सी के क्षेत्र में रूसी सैन्य जहाजों की एंट्री पर रोक लगा दी है. वहीं, अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के 12 रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है. इसके बाद उन्हें 7 मार्च तक अमेरिका छोड़ देना होगा. (आजतक न्यूज)

105 रुपये बढ़ गये रसोई गैस के दाम

भारत में आज यानी 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं. आज से रसोई गैस के दाम बढ़ गए है. सिलिंडर के दाम में 105 रुपये का इजाफा हुआ है. हालांकि, साधारण उपभोक्ताओं को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं‍ हैं, क्योंकि दाम में बदलाव यह कमर्शियल सिलेंडर में किया गया है. फिलहाल इजाफे से आम लोगों को राहत है. इधर, कहा जा रहा है कि, 7 मार्च के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा हो सकता है.

स्थानीय नीति लागू करने की मांग

बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में 1932 के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग सदन में गूंजी़ पक्ष-विपक्ष के विधायकों का कहना था कि झारखंडी की पहचान अंतिम सर्वे 1932 के आधार पर हो और सरकार इस पर जल्द फैसला ले़ आजसू विधायक डॉ लंबोदर महतो ने सरकार से पूछा कि 1932 के आधार पर स्थानीय नीति लागू कर यहां के खतियानी लोगों को अधिकार कब मिलेगा. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्थानीय नीति को लागू करने के मामले में सरकार कई सीढ़ी चढ़ी और उतरी है़.

बदमाशों तीन दुकानों व पांच गोदामों को लूटा

पटना में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पीरमुहानी स्थित उमा सिनेमा के मालिक के टिंबर कैंपस में छह अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. तीन दुकानों व पांच गोदामों से पांच लाख से अधिक कैश व लाखों रुपये के सामान को लेकर अपराधी फरार हो गये हैं. डकैतों ने रविवार की रात 12 बजे से सुबह चार बजे तक कैंपस के अंदर की कई दुकानों के तालों को तोड़ा, अंदर के गार्ड व दुकान के स्टाफ को उसी के गमछी से बांध कर पहले तो जमकर पिटाई की और फिर डकैती की.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें