16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस-यूक्रेन वॉर अपडेट: यूक्रेन के लगभग सभी लड़ाकू विमान रूस ने नष्ट किये

रूस-यूक्रेन वॉर अपडेट : रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 12वां दिन है. अब तक करीब 15 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय ने रॉयटर्स को बताया कि कीव सरकार के लगभग सभी प्रभावी विमान नष्ट करने का काम किया जा चुका है.

लाइव अपडेट

पोलैंड ने यूक्रेन को लड़ाकू विमान देने से किया इनकार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पोलैंड ने अपने विमान चालकों यूक्रेन भेजने और अपने हवाई क्षेत्रों के इस्तेमाल की इजाजत देने से इनकार किया है. यहां चर्चा कर दें कि कुछ दिन पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने 'ग्रीन सिग्नल' देते हुए कहा था कि नाटो के सदस्य यूक्रेन में लड़ाकू विमान भेजने का काम कर सकते हैं.

यूक्रेन के लगभग सभी लड़ाकू विमान रूस ने नष्ट किये

रूसी रक्षा मंत्रालय क्रेमलिन के हवाले से स्पुतनिक ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार रूसी सेना ने लगभग सभी यूक्रेनी लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव (Igor Konashenkov) ने रॉयटर्स को बताया कि कीव सरकार के लगभग सभी प्रभावी विमान नष्ट करने का काम किया जा चुका है.

पोप की अपील- लोगों को निकलने के लिए सुरक्षित गलियारा बनाया जाये

रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने में पूरी दुनिया अब तक नाकाम रही है. रूस के खिलाफ पश्चिमी देश लामबंद हो रहे हैं, तो भारत, चीन जैसे देशों ने तटस्थ रुख अपनाया है. अब पोप फ्रांसिस ने अपील की है कि आम लोगों को युद्धग्रस्त क्षेत्र से निकलने के लिए सुरक्षित गलियारा बनाया जाये, ताकि लोगों की जान बच सके.

बोरिस जॉनसन ने शांति के लिए सुझाये ये 6 सूत्र

  1. दुनिया के नेताओं को यूक्रेन के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय मानवीय गठबंधन’ बनाना चाहिए

  2. यूक्रेन को ‘आत्मरक्षा के उसके प्रयासों’ का दुनिया समर्थन करे

  3. रूस पर आर्थिक दबाव को और बढ़ाना चाहिए

  4. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यूक्रेन के खिलाफ रूस की कार्रवाई के ‘धीरे-धीरे सामान्यीकरण’ का विरोध करना चाहिए

  5. युद्ध का कूटनीतिक समाधान निकाला जाना चाहिए, लेकिन यूक्रेन की वैध सरकार की पूर्ण भागीदारी के साथ

  6. नाटो देशों के बीच ‘सुरक्षा और लचीलेपन को मजबूत बनाने के लिए त्वरित अभियान’ चलाया जाना चाहिए

जॉनसन ने छह सूत्री योजना पेश की

यूक्रेन संकट पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने छह सूत्री योजना पेश की. संघर्ष समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयासों में तेजी लाने की उन्होंने वकालत की. अगले सप्ताह लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर दुनिया भर के नेताओं की मेजबानी करने से पहले उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को ‘सेना के बल पर’ पर अंतरराष्ट्रीय नियमों को फिर से लिखने में किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देना चाहिए.

76 विमानों से 15,920 भारतीय यूक्रेन से स्वदेश लौटे

यूक्रेन से अपने लोगों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन गंगा’ लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन के तहत 76 विमानों के जरिये 15,920 लोगों को सुरक्षित स्वदेश लाया गया. इन 76 विमानों में पिछले 24 घंटे के दौरान आये 13 विमान शामिल हैं.

रूस के रॉकेट हमले में तबाह हुआ विनित्सिया का एयरपोर्ट

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के रॉकेट हमले में एक नागरिक हवाई हअड्डा पूरी तरह से तबाह हो गया है. विनित्सिया में यह हवाई अड्डा स्थित है. रायटर्स ने यह खबर दी है.

रूस ने विनित्सिया पर मिसाइल से किया अटैक

रूस की सेना ने यूक्रेन के विनित्सिया पर मिसाइल से अटैक कर दिया है. बताया जा रहा है कि रूसी सेना ने यहां 8 मिसाइल गिराये हैं. मिसाइल हमले में एक एयरपोर्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है.

रूस-यूक्रेन संकट पर फ्रांस के राष्ट्रपति और पुतिन के बीच फिर हुई वार्ता

रूस-यूक्रेन संकट पर फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फिर बातचीत हुई है. हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई. लेकिन, माना जा रहा है कि युद्धविराम की संभावनाओं पर ही दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने चर्चा की.

रूस की धमकी- हथियार डाल दे यूक्रेन नहीं, तो मिट जायेगा वजूद

रूस ने अब तक की सबसे बड़ी धमकी यूक्रेन को दे दी है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन जल्द से जल्द हथियार डाल दे. अगर उसने हथियार नहीं डाले, तो उसका वजूद मिट जायेगा.

रूस को रोकने के लिए नो फ्लाई जोन जरूरी- जेलेंस्की

रूस को हमले से रोकने के लिए यूक्रेन को नो फ्लाई जोन घोषित करना जरूरी है. नाटो देशों से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यह बयान दिया है.

यूक्रेन के ओडेसा पोर्ट सिटी पर बमबारी की तैयारी में रूस- जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस की सेना यूक्रेन के ओडेसा पर बमबारी की तैयारी कर रही है. ओडेसा यूक्रेन का बड़ा बंदरगाह है.

मास्टर कार्ड, वीजा ने रूस में अपनी सेवा को किया सस्पेंड

गूगल के बाद अब मास्टर कार्ड और वीजा ने भी रूस में अपनी सेवा बंद कर दी है. रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से यूरोपियन यूनियन ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाये हैं. इसी की कड़ी में मास्टर कार्ड और वीजा ने युद्ध के 11वें दिन अपनी सेवाओं को सस्पेंड कर दिया है.

इरपिन में रूस की फायरिंग में 2 बच्चों की मौत

रूस की ओर से इरपिन शहर में फायरिंग की गयी है, जिसमें 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गयी है. यूक्रेन की मीडिया ने यह जानकारी दी है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की के राष्ट्रपित एर्दोआन से फोन पर बातचीत की.

भारत ने यूक्रेन को भेजी मानवीय सहायता

भारत ने यूक्रेन को एयर फोर्स के विमान से मानवीय सहायता भेजी है. यह विमान पोलैंड के रास्ते यूक्रेन पहुंचेगा.

रूस के 11 हजार सैनिक मारे गये

यूक्रेन की ओर से एक नया दावा किया गया है और कहा गया है कि उसने रूस के 11 हजार सैनिकों को मार गिराया है. वहीं रूस कह रहा है कि उसने यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम एस-300 को उड़ा दिया है.

रूसी हमले में तबाह हो गई खारकीव की मार्केट

रूसी हमलों से यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव तबाह हो चुका है. यहां के Novosaltivsky मार्केट की तस्‍वीर सामने आई है जिसमें नजर आ रहा है कि रूस के हवाई हमलों में यह पूरी तरह से तबाह हो गया है. अब यहां मलबे के सिवा कुछ भी नहीं.

इजराइल के प्रधानमंत्री रूस की यात्रा से लौटे

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट अपनी आकस्मिक रूस यात्रा से लौट आए हैं. बेनेट ने रूस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, नफ्ताली बेनेट शनिवार को मॉस्को पहुंचे थे जहां उन्होंने करीब तीन घंटे तक रूसी नेता से बातचीत की थी.

यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह

रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से दावा किया गया है कि रूसी सेना ने यूक्रेन के S-300 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का काम किया है. साथ ही कहा गया है कि रूस ने विशेष अभियान के दौरान 2,203 सैन्य ठिकानों को उड़ा दिया है.

यूक्रेन में गैस सप्लाई स्टेशन ठप

यूक्रेन में रूसी हमलों से गैस का संकट पैदा होता नजर आ रहा है. गौर हो कि इन दिनों वहां बहुत ज्‍यादा ठंड है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार रूस की ओर से किए गए 6 विस्फोटों के कारण यूक्रेन के गैस ट्रांसमिशन सिस्टम के 16 गैस सप्लाई स्टेशनों को बंद किया गया है.

रूस से मुकाबले के लिए ब्रिटेन का क्‍या है प्लान

यूक्रेन की संसद ने जो दावा किया है उसकी चर्चा दुनिया में हो रही है. संसद ने दावा किया है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस का मुकाबला करने के लिए 6-प्वाइंट का प्लान तैयार किया है. जानकारी के मुताबिक जॉनसन कनाडा, नीदरलैंड, चेक गणराज्य, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया के नेताओं के साथ इस प्लानिंग पर बातचीत करने वाले हैं.

हमने नहीं तोड़ा सीजफायर

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन को धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि यदि इसी तरह वह दुनियाभर के देशों को लामबंद करके रूस पर प्रतिबंध लगवाता रहा तो उसके लिए ये ठीक नहीं. इससे कीव का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा.

खारकीव में रूस ने फिर एयर स्ट्राइक किया

टीवी रिपोर्ट के अनुसार रूसी सेना ने एक बार फिर से खारकीव को निशाना बनाया है. यहां रूसी सेना ने एयर स्ट्राइक की है. वहां कई इमारतों में आग लग गई है.

यूक्रेन की सेना ने अपने ही वार्ताकार को मार डाला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देशद्रोह के आरोप में यूक्रेन की सेना ने अपने ही वार्ताकार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. बताया जा रहा है कि वह रूस के साथ बातचीत करने वाले दल के सदस्य थे. आपको बता दें कि सोमवार को रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे चरण की वार्ता होनी है.

यूक्रेन की सेना ने रूसी टैंकों को बनाया निशाना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनेत्‍स्‍क से जो खबर आ रही है उसके अनुसार यूक्रेन की सेना ने रूसी टैंकों को निशाना बनाया है. पहली बार रूसी इलाके में हमले की खबर है.

कीव से 100 किमी दक्षिण में कूच कर रही है रूस की सेना

यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार रूसी सैनिक अब कीव से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण में कनिव हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट की ओर बढ़ रहे हैं.

रूसी सेना के 10,000 जवान मारे गए

यूक्रेन की सरकार की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने 10 दिनों के संघर्ष में अपने 10,000 सेना के जवानों को खो चुका है. यही नहीं रूसी सेना के 79 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर समेत 269 टैंक, 945 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन और 45 मल्टी रॉकेट लॉन्च सिस्टम को भी यूक्रेनी सेना ने नष्‍ट कर दिया है.

भारतीयों को लेकर हिंडन एयरबेस IAF का विमान पहुंचा

बुखारेस्ट से 210 भारतीयों को लेकर हिंडन एयरबेस IAF का विमान पहुंचा.

सीजफायर के बाद रूस ने फिर किया हमला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीजफायर के बाद भी रूस ने रविवार को मारियूपोल में हमला कर दिया. मारियूपोल वही शहर है जिसमें बीते दिन युद्ध विराम की घोषणा रूस की ओर से की गई थी. इस दौरान रूस की ओर से कहा गया था कि वह इस दौरान हमला नहीं करेगा. लिहाजा फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला जाएगा.

तीसरे दौर की वार्ता

यूक्रेन-रूस के बीच सोमवार को तीसरे दौर की वार्ता होगी.

रूस तीसरे परमाणु संयंत्र की ओर बढ़ रहा है, यूक्रेन के जेलेंस्की ने अमेरिका को बताया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटरों के साथ एक वीडियो कॉल के दौरान कहा है कि रूसी सैनिक दो यूक्रेनी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को अपने कब्जे में ले चुके हैं और तीसरे की ओर बढ़ रहे हैं.

इन शहरों में रूसी सेना ने तेज की गोलाबारी

यूक्रेनी शहर मारियोपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको ने दावा किया है कि रूसी सेना ने उनके शहर में गोलाबारी तेज करने का काम कर दिया है, जिसमें हवाई जहाज का इस्तेमाल भी शामिल है.

रूस ने यूक्रेन के जिस प्रांत को बनाया स्वतंत्र, वहां के दो शहरों में सीजफायर

यूक्रेन पर हमले के दसवें दिन शनिवार को भी रूसी सेना ने कई स्थानों पर मिसाइलों व तोपों से हमले किये. ऐसे में युद्ध प्रभावित शहरों से लोगों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है. विशेषकर पूर्वी यूक्रेन से, जहां दोनों देशों के सैनिकों के बीच घमासान युद्ध जारी है. इस बीच, रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के दो शहरों- मारियुपोल व वोल्नोवाखा में संघर्ष विराम का एलान किया है. साथ ही रूसी सेना ने इन दोनों जगहों पर ग्रीन कॉरिडोर बनाने का भी एलान किया है, ताकि लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके. दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों शहर पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क का हिस्सा हैं, जिसे रूस ने युद्ध की शुरुआत में ही स्वतंत्र रूप से मान्यता दे दी थी.

रूसी सेना संघर्ष विराम के बावजूद कर रही है गोलाबारी

उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो तिमोशेंको ने कहा कि रूसी सेना संघर्ष विराम के बावजूद इलाके में गोलाबारी कर रही है. ऐसे में लोगों को निकालने की प्रक्रिया बाधित हुई है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के इस दावे को खारिज किया है. दावा किया कि यूक्रेनी ‘राष्ट्रवादी’ आम लोगों को शहर छोड़ने से रोक रहे हैं. गौरतलब है कि डोनेत्सक व लुहांस्क में करीब 18 प्रतिशत आबादी को रूसी नागरिकता मिल चुकी है.

भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के प्रयास और तेज

इधर, भारत ने यूक्रेन के पूर्वी शहर सूमी में फंसे करीब सात सौ भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के प्रयास और तेज कर दिये हैं. रूस व यूक्रेन से तत्काल इस इलाके में संघर्ष विराम की अपील की है. दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सरकार छात्रों को निकालने के लिए सभी विकल्पों पर काम कर रही है. यह इलाका रूसी सीमा से 60 किलोमीटर दूर है. वहीं, सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आये हैं, जिनमें भारतीय छात्रों ने इस क्षेत्र से त्वरित रूप से निकालने की अपील की है. छात्रों ने कहा कि उनके पास भोजन व पानी की कमी हो गयी है. यूक्रेन में भारत के राजदूत पार्थ सतपति ने कहा कि छात्रों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा.

एक नजर में ये भी जानें

-सूमी में फंसे छात्रों को खाने-पीने का संकट, भारत का दोनों देशों से संघर्ष विराम का आग्रह

-यूक्रेन बोला-दोनों शहरों में रूस नहीं कर रहा संघर्ष विराम का पालन

-पीएम नरेंद्र मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक, यूक्रेन की स्थिति पर की चर्चा

-11 उड़ानों से 2,200 भारतीय आज लौटेंगे स्वदेश

-अमेरिका बोला- यूक्रेन पर रूस का आक्रमण यूरोप व वैश्विक शांति पर हमला

-पुतिन बोले- यूक्रेन पर नो-फ्लाई जोन की किसी भी तीसरे पक्ष की घोषणा को रूस सशस्त्र संघर्ष में भागीदारी मानेगा

-सबसे बड़ी रूसी विमानन कंपनी एयरोफ्लोट का बेलारूस छोड़ सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को आठ से बंद करने का एलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें