लाइव अपडेट
दिल्ली हाईकोर्ट ने वैवाहिक बलात्कार मामले में फैसला सुरक्षित रखा
दिल्ली हाईकोर्ट ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करने से संबंधित याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रखा है.
हिजाब पर प्रतिबंध की याचिकाओं पर सुनवाई शुरू
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई शुरू कर दी है.
Tweet
महंगाई ने जीना दूभर कर दिया- सोनिया गांधी
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 5 साल ऐसी सरकार देखी है जिसने अलगाव पैदा करने के अलावा कोई काम नहीं किया. 12 लाख से ज़्यादा सरकारी नौकरी पद खाली हैं लेकिन सरकार उन पदों को नहीं भर रही है. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम इतने बढ़ गए हैं की घर चलाना मुश्किल हो गया है.
Tweet
रूस ने दिखाई ताकत
रूस और यूक्रेन के बीच जंग का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में रूस ब्लैक सी में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है. रूस ने बेलारूस में न्यूक्लियर ड्रिल के दौरान ब्लैक सी नौसेना उतार दिया.
पीएम मोदी ने बताया शिक्षा क्षेत्र पर बजट का सकारात्मक प्रभाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेबिनार के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र पर इस साल के केंद्रीय बजट का सकारात्मक प्रभाव पर चर्चा के दौरान कहा कि, आज की युवा पीढ़ी देश के भविष्य की कर्णधार है. पीएम मोदी ने कहा कि युवा पीढ़ी को सशक्त करने का मतलब है भारत के भविष्य को सशक्त करना है. पीएम मोदी ने कहा कि बजट में शिक्षा क्षेत्र में 5 बातों पर ज़ोर दिया गया है. जिनमें यूनिवर्सलाइजेशन ऑफ क्वालिटी एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट, अर्बन और डिज़ाइन, अंतर्राष्ट्रीयकरण, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स प्रमुख हैं.
Tweet
1 करोड़ 19 लाख का सोना जब्त
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम ने 1 करोड़ 19 लाख का सोना पकड़ा है. इस मामले में 2 आरोपी भी गिरफ्तार हुए है. सोना दुबई से लाया जा रहा था. (आजतक न्यूज)
कोरोना वायरस के 16,051 नए मामले
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,051 नए मामले सामने आए हैं. तो वहीं कोरोना से बीते एक दिन 206 लोगों की मौत हुई. जबकि, 37,901 रिकवरी कर अपने घरों को लौट गए हैं.
Tweet
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 12 घायल. (आजतक न्यूज)
फॉल्स फ्लैग अटैक कर दुनिया को झांसे में रख सकता है रूस
रूस की सेना यूक्रेन बॉर्डर पर खड़ी है. किसी भी समय दोनों देशों के बीच विनाशकारी युद्ध छिड़ सकता है. इस बीच अमेरिका ने दावा किया है कि रूस यूक्रेन पर फॉल्स फ्लैग अटैक कर सकता है. बता दें, अमेरिकी अधिकारी पिछले कुछ हफ्तों से कई बार आगाह कर चुके हैं कि रूस ऐसी योजना बना रहा है कि उसकी सेना पर हमला होता दिखे और वह इसकी तस्वीरें दुनिया को दिखा सके. इधर, राष्ट्रपति बाइडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है, जिसमें दुनिया के देश रूस-यूक्रेन विवाद पर मंथन करेंगे.
लालू यादव समेत 38 अभियुक्तों को आज सुनायी जाएगी सजा
चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले आरसी-47 ए/96 में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लालू सहित 38 अभियुक्तों की सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि अभियुक्तों की सजा पर फैसला करेंगे. न्यायाधीश एसके शशि बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार तथा रिम्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे. सुनवाई के लिए सोमवार को दिन के 12 बजे का समय निर्धारित किया गया है़ इसे लेकर अदालत ने जेल प्रशासन को पत्र भेजा है. ज्ञात हो कि डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी.
बिहार में साइबर अपराधियों की अब जब्त होगी संपत्ति
राज्य में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब व्यापक स्तर पर पहल शुरू की गयी है. अब इन अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई जल्द शुरू की जायेगी. सभी साइबर अपराधियों खासकर बड़े अपराधियों की सूची तैयार करके इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए इडी (प्रवर्तन निदेशालय) और आयकर विभाग को संपत्ति जब्ती से संबंधित आगे की कार्रवाई करने के लिए सौंप दी जायेगी. इस मामले को लेकर आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने सभी जिलों को आदेश दिया कि वे साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाये.
Posted by: Pritish Sahay