लाइव अपडेट
सीएम नीतीश कुमार का समाज सुधार अभियान 27 से
27 फरवरी को पटना में सीएम का समाज सुधार अभियान. 05 मार्च को पूर्णिया में सीएम का समाज सुधार अभियान. 06 मार्च को मधेपुरा में सीएम का समाज सुधार अभियान.
बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, 16 एजेंडों पर लगी मुहर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार की शाम बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. 16 एजेंडों पर लगी मुहर.
बिहार में 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
बिहार में 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला. गणेश कुमार बने पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय. राजीव रंजन को प्रभार रेल पुलिस उपमहानिरीक्षक. राशिद जमां को प्रभार पुलिस अधीक्षक कमजोर वर्ग. विजय कुमार को प्रभार विशेष सशस्त्र पुलिस- 16. सुशील कुमार बने पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई.
महिला ने तीन बच्चों संग तालाब में लगाई छलांग
गया-महिला ने तीन बच्चों संग तालाब में लगाई छलांग तीनों बच्चों की मौत और महिला की हालत स्थिर शेरघाटी में कलह के कारण उठाया कदम
अभियुक्त गिरफ्तार
गोपालगंज- कटैया के कोइसा भटवा से अगवा 11 साल के छात्र की हत्या का मामला, पुलिस ने दो नामजद अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पति के खिलाफ मारपीट की दर्ज करायी प्राथमिकी
मोहनिया शहर. थाना क्षेत्र के बघिनी गांव में एक महिला ने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. गुड़िया देवी ने पति संजय साह के खिलाफ थाने को दिये आवेदन में बताया है कि हमारे पति हमेशा नशा करते हैं और नशा में आकर हमेशा घर पर हमारे साथ मारपीट करते है. जब सास व ससुर छुड़ाने जाते हैं, तो उनके साथ भी मारपीट करते हैं. थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है.
मैनेजर की जमकर पिटाई
पटना- रुपसपुर में बाइक शोरुम में अपराधियों ने बोला धावा, मैनेजर की जमकर पिटाई, गंभीर हालत में नर्सिंग होम में भर्ती, पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस की हर एक जरुरतों को पूरा करेगी सरकार
पटना में बिहार पुलिस सप्ताह का शुभारंभ. कार्यक्रम मुख्य सचिव और डीजीपी कार्यक्रम में हुए शामिल. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य सचिव का बयान. 'अपराध का नेचर बदला, साइबर क्राइम चुनौती है'. 'पुलिस की हर एक जरुरतों को पूरा करेगी सरकार'.
फरार अपराधी जेपी यादव गिरफ्तार
गोपालगंज- हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित 10 मामलों में फरार अपराधी जेपी यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसटीएफ के सहयोग से मोहम्मदपुर गिरफ्तारी
छात्रा की बिगड़ी तबीयत
खगड़िया- मैट्रिक परीक्षा के दौरान एक छात्रा की बिगड़ी तबीयत, सदर अस्पताल में एडमिट, मोरकाही के रोज बर्ड एकेडमी केंद्र का मामला.
कोर्ट के फैसले पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कोर्ट के फैसले पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. हमने पहले भी कहा था कि ये कोई अंतिम फैसला नहीं है इसके ऊपर हाई कोर्ट में हमने इस मामले को रखा है और हमें पूर्ण विश्वास है कि हाई कोर्ट में लालू जी के पक्ष में फैसला होगा.
फिर से फंसा दिया गया, यही राग अलापा जाएगा
लालू प्रसाद को सजा मिलने पर बोले सुशील मोदी. 'किसी को आश्चर्य नहीं हुआ है, ये तो होना ही था'. 'फिर से फंसा दिया गया, यही राग अलापा जाएगा'.
पांच राज्यों में चुनावों के बाद हो सकता है जातिगत जनगणना पर फैसला
जातिगत जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पांच राज्यों में चुनावों के बाद जातिगत जनगणना होने की पूरी संभावना है. हम लोग एक मत में हैं. निश्चित रूप से राज्य सरकार यह करना चाहती है. हमने इसको लेकर पूरी रणनीति बनाई है. अगर एक बार जातिगत जनगणना हो जाएगी तो विकास कार्य करने में आसानी होगी.
लालू प्रसाद यादव को पांच साल की सजा
चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को पांच साल की सजा सुनायी है. यह सजा डोरंडा ट्रेजरी केस मामले में लालू प्रसाद को मिली है. इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव पर 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
सहरसा में बस और बाइक की टक्कर में तीन की मौत
सहरसा में तेज रफ्तार सवारी बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार चौथा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है. घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बीते रात सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के डुमरा चौक के समीप की बताई जा रही है. मृतकों में एक नाम सूरज, दूसरे का नाम हल्लू एवं तीसरा एक दस वर्षीय बच्चा है. वहीं, घायल का नाम मनखुश कुमार बताया जाता है सभी लोग सोन वर्षाराज थाना क्षेत्र के बिचला टोला के रहने वाले बताए जाते हैं.
अवैध शराब निर्माण करने वाले आठ गिरफ्तार
भागलपुर. सबौर थाना क्षेत्र के अमदौर और कुरपट गांव में रविवार को छापेमारी कर अवैध शराब का निर्माण करनेवाले आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनो गांव में छापेमारी की गयी और करीब 25 लीटर शराब के साथ शराब निर्माण में प्रयोग किये जाने वाले यंत्रों की बरामदगी की गयी है.
ट्रक की चपेट में आने से शिक्षक की मौत, एक अन्य घायल
सारण. एनएच 331 पर डाढ़ीबाढ़ी के समीप लालू चौक पर ट्रक की चपेट में आने से शिक्षक की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए एनएच को जाम कर दिया. मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के डाढ़ीबाढ़ी निवासी 45 वर्षीय प्रमोद कुमार साह बताये जाते हैं, जबकि गंभीर रूप से जख्मी बगल के ही बसतपुर गांव निवासी छोटे ओझा हैं.
दूल्हे की कार की चपेट में आने से बच्चे की मौत
पीरो. अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेहता गांव के समीप एक चरपहिया वाहन की चपेट में आकर अंकित कुमार नामक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.
आरा में गश्ती दल पर कई राउंड फायरिंग, बचे लोग
आरा के बड़हरा थाने के बबुरा पेट्रोल पंप के समीप मोबाइल गश्ती दल के इंचार्ज मनीष कुमार पर बालू माफियाओं ने फायरिंग की. गोलीबारी में गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया. इस दौरान गाड़ी में बैठे गश्ती दल इंचार्ज एवं पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये.
बक्सर में ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव
बिहार में पहली बार रविवार को बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के गोसाईंपुर गांव में खेतों में लगी फसल पर ड्रोन से इफको नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया. इससे किसानों में खुशी का माहौल था. इसका आयोजन कृषि ऑर्गेनिक कंपनी ने किया. कंपनी के एमडी राधेश्याम सिंह पूरी टीम के साथ गोसाईंपुर पहुंचे और पहले से ही चयनित ललन चौबे के गेहूं के खेत में नैनो यूरिया का स्प्रे किया गया.
शराब खोजने निकले हंटर डॉग
पटना. शराब माफियाओं व पियक्कड़ों पर कार्रवाई करने को लेकर रविवार को एएलटीएफ के साथ हंटर डॉग भी शराब खोजने में लग गये. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने योगीपुर, मलाही पकड़ी व राजेंद्र नगर सब्जी मंडी इलाके में मौजूद झुग्गी-झोपड़ियों में करीब तीन घंटे तक छापेमारी की. छापेमारी को लेकर शराब तस्करों में हड़कंप मच रहा.
रिटायर्ड एलआइसी अफसर के घर चोरी
पटना में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. रविवार को रिटायर्ड एलआइसी अफसर के घर में रखे चार लाख की ज्वेलरी पर हाथ कर दिया है. साथ में कुछ कैश की भी चोरी हुई है. फ्लैट में चोरी की यह घटना पत्रकार नगर थाना के मुन्ना चक इलाके की है. यहां के जानकी अपार्टमेंट के B-ब्लॉक का फ्लैट नंबर 103 शिव कुमार दास का है. सुबह 8 बजे के करीब इनके फ्लैट के टूटे हुए लॉक पर बगल वाले फ्लैट में रहने वाले व्यक्ति की नजर पड़ी, जिसके बाद इस बात की जानकारी शिव कुमार दास को दी गयी.
बिहार में कोरोना के 60 नये संक्रमित मिले
पटना. राज्य में कोरोना के नये 60 संक्रमित पाये गये हैं. इसमें सबसे अधिक और दो अंकों में केवल पटना जिले में 11 संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 656 है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 106 लोग ठीक हुये हैं. राज्य में अब तक आठ लाख 16 हजार 767 कोरोना संक्रमित ठीक हुये हैं. रिकवरी दर 98.44 फीसदी है. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में छह करोड़ 83 लाख पांच हजार 156 जांच किये गये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में एक लाख 37 हजार 17 सैंपल की जांच की गयी है.
पटना में घायल महिला सिपाही की हालत नाजुक, बालू कारोबारी पर FIR
पटना के इनकम टैक्स चौराहे से हाइकोर्ट मजार तक कार में फंस कर घायल हुई ट्रैफिक महिला सिपाही बबीता की हालत नाजुक बनी हुई है. रविवार को गंभीर रूप से जख्मी महिला सिपाही को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. मसौढ़ी के श्रीनगर की रहने वाली महिला सिपाही को अबतक सात यूनिट ब्लड चढ़ाया जा चुका है. डॉक्टर की टीम खतरे से बाहर निकालने में जुटी है. इधर उसके साथी सिपाही रीता कुमारी के बयान पर फॉर्च्यूनर चालक मनेर के रहने वाले बालू कारोबारी अभिनव सिंह पर कोतवाली थाना में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है.