लाइव अपडेट
सिरगोवर्धन मंदिर में रविदास जयंती की धूम
वाराणसी के सिरगोवर्धन मंदिर में रविदास जयंती की धूम है. शाम में भी भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ रही है.
अखिलेश यादव भी जाएंगे सिरगोवर्धन मंदिर
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के भी सिरगोवर्धन मंदिर में जाने की खबर आई है. हालांकि, इस पर अभी पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
भीम आर्मी चीफ भी पहुंचे संत रविदास को नमन करने
भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की. उसके बाद वे सड़क मार्ग से लंका के सीरगोबर्धनपुर स्थित संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होने के लिए प्रस्थान कर गए. संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद दोपहर में शेड्यूल विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे.
प्रियंका और राहुल गांधी ने संत रविदास मंदिर में किया दर्शन
राहुल गांधी ने संत रविदास मंदिर में दर्शन के बाद लंगर में जाकर अपने हाथ से लोगों को प्रसाद बांटा. उनके साथ पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं.
रविदास जयंती: AAP सांसद संजय सिंह ने टेका मत्था
आम आदमी पार्टी (आप/AAP) के राज्यसभा सांसद एवं यूपी चुनाव प्रभारी संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने कहा कि संत रविदास जी महाराज के चरणों में प्रणाम कर उनका दर्शन करने आया हूं. संत रविदास जी ने अपने अनमोल विचारों से समाज को जागृत करने का प्रयास किया. उन्होंने सबसे बड़ा संदेश दिया कि कोई भी व्यक्ति ऊंच या नीच, छोटा या बड़ा अपनी जाति से नहीं अपने कर्म से होता है. संत रविदास महाराज के संदेश को हम अपने जीवन में उतारने का प्रयास करते हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी काशी स्थित रविदास मंदिर पहुंच गये हैं.
संत रविदास मंदिर पहुंच कर सीएम योगी ने चखा लंगर.
Tweet
कांग्रेस महासचिव एवं यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी बनारस पहुंच चुके हैं. दोनों कांग्रेस नेता एयरपोर्ट से सीधे मंदिर के लिए रवाना हो गये हैं.
सीएम योगी वाराणसी स्थित रविदास मंदिर पहुंच कर मत्था टेका. रविदास जयंती के मौके पर उन्होंने पूजा-अर्चना की.
Tweet
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के करोल बाग में स्थित रविदास विश्राम धाम मंदिर में दर्शन पूजन किया.
Tweet
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके हैं और कुछ ही देर में संत रविदास मंदिर जाएंगे. रविदास मंदिर में सीएम योगी मत्था टेकेंगे.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी रविदास मंदिर में मत्था टेकेंगीं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी.
Tweet
रविदास जयंती 2022: राहुल और प्रियंका गांधी का हो रहा इंतजार
चुनावी मौसम में संत रविदास जी की जयंती यानी बुधवार 16 फरवरी को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी चुनाव प्रभारी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वाराणसी के रविदास मंदिर में मत्था टेकेंगे. इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.
रविदास जयंती: पीएम नरेंद्र मोदी को भी भेजा है निमंत्रण
संत रविदास जयंती (Sant Ravidas Jayanti) पर इस बार सिरगोवर्धनपुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी, आप सांसद संजय सिंह के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ भी आ सकते हैं. सभी को मंदिर प्रशासन ने रविदास जयंती 2022 पर आने का निमंत्रण भेजा है. आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, चंद्रशेखर रावण और बसपा सुप्रीमो मायावती को भी निमंत्रण भेजा गया है. यहां तक की पीएम नरेंद्र मोदी को भी पत्र भेजकर मंदिर में आने के लिए निमंत्रित किया गया है.
संत रविदास की जन्मस्थली रैदासियों से हुई गुलजार
संत रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्द्धनपुर में जयंती और मेले की रौनक पूरी तरह से दिखाई दे रही है. देश के जगह-जगह के प्रांत से आए हुए लोगों की चेहरे की चमक इस उत्सव में शामिल होने की खबर दे रही है. मंदिर स्थल के आस-पास रंग-बिरंगी दुकानें मेले में लगे बिजली के झालरों की सजावट अलग ही जीवटता प्रदान कर रही हैं. संत रविदास जी की जयंती में शामिल होने के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमांचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र से संगत पहुंचने का सिलसिला जारी है. संत रविदास की जन्मस्थली रैदासियों से गुलजार होने लगी है.
रविदास जयंती समारोह मे मंदिर प्रशासन ने बड़े नेताओं को बुलाया
20 फरवरी को होने वाले मतदान को देखते हुए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी इस बार यहां आ रहे हैं. इतना ही नहीं अखिलेश यादव के साथ जयंत चौधरी के भी आने की चर्चा है. सभी बड़े राजनेताओं को मंदिर प्रशासन की तरफ से आमंत्रण भेजा गया है.
संत रविदास का मंदिर, जिसे कहतेे हैं दूसरा गोल्डन टेंपल
Ravidas Jayanti 2022: काशी में संत रविदास का एक ऐसा मंदिर है जिसे दूसरे गोल्डन टेंपल के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा 2 राज्यों में दलित वोटर्स को साधने का भी यह एक बड़ा केंद्र रहा है. यूपी के साथ पंजाब में भी विधानसभा चुनाव हैं. मान्यता है कि पंजाब की सत्ता का रास्ता यूपी के बनारस (Banaras) में स्थित सन्त रविदास के मंदिर से होकर जाता है.यही वजह है कि हर साल संत रविदास की जयंती के अवसर पर यहां रैदासियों के साथ राजनेताओं का जमावड़ा लगा रहता है.
Ravidas Jayanti: काशी से खुलेगी पंजाब की सत्ता की चाभी! सीएम चरणजीत सिंह ने रविदास मंदिर में टेका मत्था