15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Badaun Chunav 2022 Voting: बदायूं में 5 बजे तक हुई 56 प्रतिशत वोटिंग

Badaun Chunav 2022 Second Phase Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सपन्न हो चुका है. पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण में बदायूं जिले में भी लोगों ने जमकर वोटिंग की. बदायूं से मतदान के हर अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ

लाइव अपडेट

बदायूं में शाम पांच बजे (कुल मतदान- 55.91 प्रतिशत)

  • बिसौली 58.18

  • सहसवान 54..85

  • बिल्सी 52.30

  • बदायूं 50.15

  • शेखुपुर 59.50

  • दातागंज 54.20

तीन बजे तक का अपडेट

  • बिसौली 48.79

  • सहसवान 46..25

  • बिल्सी 47.20

  • बदायूं 50.15

  • शेखुपुर 50.70

  • दातागंज 42.70

तीन बजे तक वोटिंग अपडेट

बदायूं जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर अपराह्न तीन बजे तक जिले की सभी छह सीटों पर कुल मिलाकर 47.63 फीसद मतदान हो चुका है.

बदायूं में 1 बजे तक वोटिंग का अपडेट

  • बिसौली 36.62

  • सहसवान 33..60

  • बिल्सी 36.50

  • बदायूं 34.25

  • शेखुपुर 40.50

  • दातागंज 31.80

मतदान का किया बहिष्कार

बदायूं के दातागंज विधानसभा क्षेत्र के खंडवा के मजरा पसंद नगर बूथ संख्या 155 पर गांव वालों ने सड़क न बनने को लेकर मतदान का बहिष्‍कार कर दिया. मतदान केंद्र पर 10:00 बजे तक कोई भी वोट नहीं पड़ा है.

बदायूं विधानसभा के सभी 6 सीटों पर 11 बजे तक 21.87 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं. फिलहाल मतदान का सिलसिला जारी है.

बदायूं जिले में सबसे ज्यादा बिसौली में करीब 11 प्रतिशत तो सबसे कम बदायूं सदर सीट पर 8 प्रतिशत मतदान हुआ है.

बदायूं में सुबह 9 बजे तक वोटिंग का अपडेट

  • बिसौली 10.69 प्रतिशत

  • सहसवान 9.2 प्रतिशत

  • बिल्सी 8.2 प्रतिशत

  • बदायूं 8 प्रतिशत

  • शेखुपुर 10.25 प्रतिशत

  • दातागंज 8.5 प्रतिशत

बदायूं में 9 बजे तक हुई 9 प्रतिशत वोटिंग

बदायूं विधानसभा के सभी 6 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.14 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं. फिलहाल मतदान का सिलसिला जारी है.

समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप

बदायूं जिले के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. जिले में 1955 केंद्रों पर मतदान हो रहा है.

बदायूं जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर सात बजे से मतदान शुरू हो गया. हालांकि, कुछ जगहों से ईवीएम खराब होने की भी सूचनाएं आ रही हैं. उन्‍हें तत्‍काल बदला जा रहा है.

बदायूं जिले में 2017 के विधानसभा चुनाव में 59.67 प्रतिशत मतदान हुआ था. शेखूपुर में सर्वाधिक 62 प्रतिशत तो दातागंज में सबसे कम 57.65 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया था.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. आज दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. बदायूं की 6 विधानसभाओं में मतदान जारी है.

दातागंज

2017: इस चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भइया ने बीएसपी के सिनोद कुमार शाक्य को 25,759 वोटों से हराया था.

बिल्सी

2017: 2012 के विधानसभा चुनावों में इस सीट से जीत हासिल करने वाले बीएसपी के मुसर्रत अली बिट्टन 2017 में बीजेपी के उम्मीदवार पंडित राधा कृष्ण शर्मा से 26,979 मतों के अंतर हार गए थे.

शेखपुर

2017: इस चुनाव में बीजेपी के धर्मेंद्र कुमार शाक्या ने एसपी के उम्मीदवार आशीष यादव को हराया था. दोनों उम्मीदवार को मिले वोटों का अंतर 23,386 था.

बिसौली

2017: बिसौली की सीट को बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ रहे कुशाग्र सागर ने जीता था. उन्होंने एसपी के उम्मीदवार आशुतोष मौर्य उर्फ राजू को 10,688 मतों के अंतर से हराया था.

बदायूं सदर में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,75,370

  • पुरुष- 2,00,172

  • महिला- 1,75,178

  • थर्ड जेंडर- 20

बदायूं

2017: इस चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार महेश चंद्र गुप्ता ने बदायूं की सीट पर जीत हासिल की थी. महेश चंद्र गुप्ता ने एसपी के उम्मीदवार आबिद रजा खान को 16,467 मतों के अंतर से हराया था.

बदायूं में 23 लाख मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला 

बदायूं, बिसौली, सहसवान, बिल्सी, शेखपुर और दातागंज में 14 फरवरी यानि आज वोट डाले जाएंगे.सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी का बदायूं की पांच सीटों पर अभी कब्जा है. लेकिन इस बार पार्टी वहां की सभी छह सीटों पर भगवा लहराने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी थी. बदायूं में कुल 6 सीटें है, जिसमें से महिला मतदाता 11,04,457 हैं, पुरुष मतदाता 12,81,273 है और कुल मतदाता की संख्या 23,85,897 हैं.

योगी सरकार के मंत्री भी मैदान में

इस चरण में योगी सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इनमें से एक हैं बदायूं सदर सीट से विधायक और नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता. 2007 में वह बदायूं सदर सीट से विधायक बनें. 2012 में इस सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा, वहीं, 2017 में उन्होंने फिर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और विधायक बने.

रईस अहमद सबसे अमीर

बदायूं सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे रईस अहमद को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है। रईस अमीर प्रत्याशियों की सूची में पांचवे नंबर पर तो हैं हीं, लेकिन कर्जदार प्रत्याशियों की सूची में भी चौथे नंबर पर हैं. रईस के पास पास कुल 73 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि उनके ऊपर करीब छह करोड़ रुपये का कर्ज भी है.

सहसवान विधानसभा सीट

बदायूं जिले की सहसवान विधानसभा सीट से सत्ताधारी बीजेपी कभी नहीं जीती है. यह सीट समाजवादी पार्टी का (एसपी) का गढ़ कहा जाता है. साल 1993 से एसपी का इस सीट पर दबदबा रहा है. हालांकि, इस सीट पर एक बार बदलाव देखने को मिला था और वो किया था डीपी यादव ने. पिछले 3 चुनावों की बात करें तो साल 2007 में राष्ट्रीय परिवर्तन दल के टिकट पर डीपी यादव जीते थे, जबकि 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में ओमकार सिंह यादव एसपी के टिकट पर जीते थे.

सहसवान विधानसभा सीट - इस बार एसपी ने मौजदा विधायक ओमकार सिंह यादव की जगह उनके बेटे बृजेश यादव को टिकट दिया है. वहीं बीएसपी ने हाजी बिट्टन मुशरत को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजपी ने डीके भारद्वाज को मैदान में उतारा है. मुस्लिम वोटर्स यहां पर 95000 हैं, जबकि यादव मतदाता 90000 हैं. वहीं, मौर्य-शाक्य करीब 35000 और जाटव करीब 20000 मतदाता हैं. यहां ठाकुर, वैश्य, ब्राह्मण भी अच्छी- खासी संख्या में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें