लाइव अपडेट
इस साल की आईपीएल नीलामी में शामिल नहीं होंगी प्रीति जिंटा
पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा इस साल की आईपीएल नीलामी में शामिल नहीं होंगी. इस बारे में प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया में पोस्ट लिखा है.
लोकसभा की कार्यवाही 14 मार्च तक के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही आज 14 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गयी. संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण अब 14 मार्च से शुरू होगा. बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से हुई थी और एक फरवरी को बजट पेश किया गया था.
जम्मू-कश्मीर के शास्त्री नगर में विस्फोट
जम्मू-कश्मीर के शास्त्री नगर में विस्फोट की सूचना थी. पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर के संजय नगर इलाके में एक बिजली ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली जिससे उसके नीचे पड़े कूड़े में आग लग गयी और उससे विस्फोट हुआ.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हमला, पांच जवान घायल
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है. इस हमले में पांच जवान घायल हो गये हैं. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.
दिल्ली के जेजे कॉलोनी में एक पुरानी इमारत गिरी, मलबे में फंसे छह लोग
दिल्ली के बवाना इलाके में जेजे कॉलोनी की एक पुरानी इमारत गिर गयी, जिसके मलबे में छह लोग फंसे थे. इनमें से तीन लोगों को बाहर निकाल दिया गया, जबकि तीन लोग अभी भी मलबे में फंसे हैं.
टाटा संस बोर्ड ने एन चंद्रशेखरन को दोबारा नियुक्त किया
टाटा संस बोर्ड ने अगले पांच वर्षों के लिए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में एन चंद्रशेखरन को दोबारा नियुक्त किया है.
भूपिंदर सिंह हनी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की मुसीबते बढ़ गई है. अवैध रेत खनन मामले में उनके भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
Tweet
महाकाली फार्मा कंपनी में भीषण आग
गुजरात के अंकलेश्वर जीआईडीसी स्थित श्री महाकाली फार्मा कंपनी में भीषण आग लग गई.
Tweet
मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की जरूरत, हिजाब की नहीं- हिमंत बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उत्तराखंड में कहा है कि, मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की जरूरत है, हिजाब की नहीं. उन्होंने कहा कि एक शिक्षक को कैसे पता चलेगा कि कोई छात्र समझ रहा है या नहीं, अगर उन्होंने हिजाब पहन रखा है.
Tweet
यूपी में रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करेगी बीजेपी
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में कल पहले चरण के मतदान में भाजपा के लिए जबरदस्त उत्साह का वातावरण रहा, भाजपा पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर वहां जीतने वाली है.(एएनआई)
कांग्रेस पर पीएम मोदी का वार
उत्तराखंड में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा है कि, कांग्रेस सबमे डालो फूट और मिलकर करो लूट की नीति पर काम करती है.
बजट सत्र 2022 के पहले भाग का आज समाप
बजट सत्र 2022 के पहले भाग का आज समापन हो गया है. इसी के साथ राज्यसभा की कार्यवाही अब 14 मार्च 2022 तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
Tweet
हिजाब मामले को लेकर छात्रों का प्रदर्शन
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हिजाब मामले को लेकर छात्रों और अल्पसंख्यक संगठनों का प्रदर्शन हो रहा है. (आजतक न्यूज)
सुप्रीम कोर्ट ने किया तत्काल सुनवाई से इनकार
हिजाब विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि वह देख रहा है कि कर्नाटक में क्या हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों से कहा कि इसे राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा न बनाएं. सही समय पर सुप्रीम कोर्ट इसपर हस्तक्षेप करेगा.
Tweet
कैमूर में दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर
बिहार के कैमूर में दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर, ड्राइवर और खलासी की जलकर मौत. (आजतक न्यूज)
शेयर बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट, 674.38 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी फिसला
Tweet
रोना के 58,077 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में कमी आयी है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 58,077 नए मामले सामने आये हैं. वहीं कोरोना से ठीक होकर 1,50,407 अपने घरों को लौट गये हैं. जबकि, कोरोना से 657 लोगों की मौत हो गई है.
Tweet
अमेरिकी राष्ट्रपति ने की अपील
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की अपने नागरिकों से तत्काल यूक्रेन छोड़ने की अपील
अमित शाह की रैली
यूपी में पहले चरण के चुनाव के बाद अब दूसरे चरण की लड़ाई तेज हो गई है. इसी को लेकर आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और बरेली में अमित शाह करेंगे रैली.
स्कूल बस में लगी आग
मुंबई के जुहू जेवीपीडी इलाके में एक स्कूल बस में आग लग गई. घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझा लिया है. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. आग के कारणों की जांच हो रही है.
Tweet
प्रदेश में आज से रात का तापमान गिरेगा
पटना में आज यानी शुक्रवार से रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आने के आसार हैं. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक रात का पारा गिरने से अगले एक हफ्ते तक ठंड महसूस होती रहेगी. दरअसल बिहार में पछुआ और दक्षिणी पछुआ हवा चलने लगी है. इसकी वजह से अगले एक हफ्ते तक तापमान सामान्य से कम रहेगा.
यूपी में पहले चरण में 60.17 प्रतिशत मतदान
यूपी में 10 फरवरी को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. पहले चरण में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मतदान के अधिकार का उपयोग किया. पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान आयोजित किया गया था. पहले चरण में कुल 60.17 प्रतिशत मतदान हुआ.
JTET के लिए भी झारखंड से मैट्रिक और इंटर पास करना जरूरी
झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) नियमावली को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. नयी जेटेट नियमावली के अनुसार, अब परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का झारखंड से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पास होना अनिवार्य होगा. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को इससे छूट दी गयी है. परीक्षा जैक द्वारा ली जायेगी. नियमावली में किये गये बदलाव के अनुरूप अब प्रमाण पत्र की मान्यता आजीवन होगी. पूर्व में प्रमाण पत्र की मान्यता की अवधि सात वर्ष ही थी.
Posted by: Pritish Sahay