लाइव अपडेट
राजस्थान के न्यूनतम तापमान बढ़ोतरी के साथ कई इलाकों में बारिश, नगालैंड सूखा प्रभावित
राजस्थान में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कुछ और बढ़ोतरी से लोगों की राहत मिली है. वहीं, इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई. राज्य के चूरू 7.2 मिमी, बीकानेर में 6.4 मिमी, फतेहपुर में 6.0 मिमी, सीकर में 5.0 मिमी, पिलानी में 1.9 मिमी, बारिश हुई. उधर, नगालैंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनएसडीएमए) ने पूरे राज्य में छह महीने के लिए यानी सितंबर 2021 से इस साल मार्च तक 'मध्यम प्रकृति के सूखे' की घोषणा की है.
उत्तर प्रदेश से राजस्थान तक बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ ओले गिरे
देश में उत्तर भारत से राजस्थान तक मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की देर रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार को ओले भी गिरे हैं. इसके साथ ही, उत्तराखंड के औली में बुधवार की सुबह बर्फबारी हुई है.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बिगड़ा, कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि, शीतलहर का खतरा बरकरार
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को मौसम का बिगड़ गया है. दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी खबर है. इसके साथ ही, एनसीआर में शीतलहर का खतरा बरकरार बताया जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएएमडी) के मुताबिक, दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा के सोनीपत, खरखौंदा, गुड़गांव, हिसार और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ मध्यम तीव्रता वाली बारिश होने के साथ ही 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से येलो अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने इसका अनुमान व्यक्त किया था और आज के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है. काफी समय से दिल्ली-एनसीआर में बारिश रुक-रुक कर हो रही है. इसके साथ ही हल्की हवाएं भी चल रही हैं. इससे माहौल में एक बार फिर से ठंडक होने लगी है.
देश के इन राज्यों में बर्फबारी के आसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मंगलवार रात से बुधवार तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही गरज के साथ बारिश बर्फबारी के भी आसार हैं.
राजस्थान में सर्दी हुई कम, कई इलाकों में बारिश की संभावना
न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण राजस्थान के अधिकांश इलाकों में सर्दी कम हुई है. राज्य में दिन का तापमान भी बढ़ रहा है और बीते 24 घंटे में यह डूंगरपुर में 31.0 डिग्री सेल्सियस रहा. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ की वजह से नौ फरवरी को बीकानेर, जयपुर तथा भरतपुर संभाग के जिलों में रहेगा, यानी एक बार फिर राज्य के उत्तरी भागों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. शेष सभी क्षेत्रों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है, जबकि 10 फरवरी को इसका असर समाप्त हो जाएगा.