लाइव अपडेट
दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में कोहरा
मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में कोहरा छाए रहने से दृश्यता कम रही. सोमवार को भी सफदरजंग वेधशाला में 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, जो औसत से दो डिग्री कम था.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है.
फिलहाल ठंड से राहत नहीं
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक यूपी को फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. आने वाले दिनों में ठंड की स्थिति यथावत रहेगी. विभाग का कहना है कि फरवरी में औसत तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.
विजिबिलिटी बहुत कम
दिल्ली, चंडीगढ़, बरेली, बहराइच, वाराणसी और पटना में 50 मीटर तक विजिबिलिटी मंगलवार को दर्ज की गई.
घना कोहरा छाया रहेगा
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार में घना कोहरा छाया रहेगा. आज अमृतसर, लखनऊ और गोरखपुर में विजिबिलिटी 25 मीटर तक पहुंच गई.
पछुआ का प्रवाह लगातार फरवरी में भी बने रहने का पूर्वानुमान
पछुआ का प्रवाह लगातार फरवरी में भी बने रहने का पूर्वानुमान है. इधर फरवरी के एक से तीन फरवरी तक उत्तरी बिहार में मध्यम से घना कोहरा बनने के आसार बन गये हैं. दक्षिणी बिहार में मौसम में कुछ राहत का पूर्वानुमान है.
बिहार में चार और पांच फरवरी को बारिश के आसार
चार और पांच फरवरी को पूरे बिहार में अच्छी खासी बरसात आने के आसार हैं. इसकी वजह से पछिया हवा एक बार फिर जोर पकड़ेगी. जिसकी वजह से फरवरी में सामान्य तौर पर महसूस होने वाली ठंडक कुछ ज्यादा महसूस होगी.
झारखंड में होगी बारिश
झारखंड में मौसम का मिजाज बुधवार (दो फरवरी) से फिर बदलेगा. राजस्थान में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. इस कारण तीन फरवरी को राज्य के उत्तर-पूर्वी (संताल व कोयलांचल), मध्य (दक्षिणी छोटानागपुर) और दक्षिणी (कोल्हान) में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है.
फरवरी में ठंड जारी रहने के आसार
फरवरी में देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से कम तापमान रहने के आसार हैं, जबकि पंजाब और हरियाणा में समान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. फरवरी के लिए वर्षा और तापमान के भारत मौसम विज्ञान विभाग के मासिक अनुमान के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों को छोड़कर, जहां सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है, वहीं उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से कम बारिश हो सकती है.
देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम तापमान
मौसम विभाग ने कहा कि फरवरी 2022 में पूर्वोत्तर भारत के पूर्वी हिस्से, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और मध्य भारत के दक्षिणपूर्वी हिस्से को छोड़कर, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं, देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम तापमान दर्ज जा सकता है.
कमजोर ला नीना परिस्थितियां सक्रिय
मौसम विभाग ने कहा कि ध्रुवीय प्रशांत क्षेत्र में कमजोर ला नीना परिस्थितियां सक्रिय हैं, जिन्हें भीषण ठंड से जोड़ा जाता है. विभाग ने बताया कि नवीनतम मॉनसून मिशन क्लाइमेट फोरकास्ट सिस्टम (एमएमसीएफएस) के पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि ला नीना परिस्थितियां उत्तरी गोलार्ध के वसंत के मौसम से कमजोर पड़ना शुरू होंगी और 2022 की दूसरी तिमाही के दौरान तटस्थ स्थिति में पहुंचेंगी.
ओडिशा को अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड से मिल जाएगी
ओडिशा को अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड से राहत मिल जाएगी, लेकिन राज्य में इस हफ्ते के आखिर में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य के कुछ जिले सोमवार को शीत लहर की चपेट में आ गए जबकि कई स्थानों पर तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया.