लाइव अपडेट
कांग्रेस ने मणिपुर के लिए घोषित किए 10 और उम्मीदवार
कांग्रेस ने मंगलवार को मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. पार्टी ने सगोलाबंद विधानसभा क्षेत्र से एम मोमो सिंह, यास्कूल से एन हेलेन्द्रो सिंह और जिरिराम से बदरुर रहमान को टिकट दिया है. इससे पहले कांग्रेस ने 22 जनवरी को 40 उम्मीदवार घोषित किए थे जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन लोकेन सिंह के नाम शामिल थे. मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी.
पंजाब में सिर्फ पीएलसी-भाजपा गठबंधन कर सकता है जरूरी सुरक्षा सुनिश्चित: कैप्टन
पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को दावा किया कि केवल पीएलसी-भाजपा गठबंधन ही संवेदनशील सीमावर्ती राज्य में सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य और देश की सुरक्षा सर्वोपरि है, जिसे केवल पीएलसी गठबंधन, केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के समर्थन से सुनिश्चित कर सकता है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीएलसी-भाजपा-शिअद संयुक्त गठबंधन के प्रचार के लिए जल्द पंजाब आएंगे.
बोले उत्तराखंड CM,जो हमारे विपक्ष में खड़े हैं, वे चुनाव बाद नहीं दिखेंगे
देहरादून में उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो हमारे विपक्ष में खड़े हैं चुनाव के बाद न वो दिखने वाले हैं, न उनका एजेंडा दिखने वाला है. सवाल करते हुए उन्होंने आगे कहा कि आज पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान में उनकी सरकार है. क्या वहां गैस सिलेंडर सस्ता कर पाए हैं? क्या वहां सभी को रोज़गार दे दिया गया है.
पंजाब के सीएम का अनुरोध, मुझे चमकौर साहिब से 50 हजार मतों के अंतर से जीत दिलाएं
पंजाब के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब के लोगों से मंगलवार को अनुरोध किया कि वे राज्य विधानसभा चुनावों के लिए 20 फरवरी को होने वाले मतदान के दौरान कम से कम 50,000 मतों से अंतर से उन्हें विजयी बनाएं. चन्नी के बयान से कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि चन्नी चमकौर साहिब सीट से हार रहे हैं.
पंजाब के सीएम चन्नी ने श्री चमकौर साहिब सीट से नामांकन दाखिल किया
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए श्री चमकौर साहिब से नामांकन दाखिल किया.
Tweet
मणिपुर में 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एनपीएफ, शिवसेना ने 6 प्रत्याशियों का किया ऐलान
मणिपुर में 2017 के विधानसभा चुनाव में चार सीटें जीतने वाले क्षेत्रीय दल नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने कहा कि वह इस बार 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. वहीं, शिवसेना ने भी राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. एनपीएफ ने एक बयान में कहा कि उसके प्रत्याशी उन 10 निर्वाचन क्षेत्रों से लड़ेंगे, जो अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के लिए आरक्षित है. मणिपुर में 20 एसटी निर्वाचन क्षेत्र हैं और सभी पहाड़ियों पर स्थित हैं.
मणिपुर में भाजपा विधायक समेत दो नेता कांग्रेस में शामिल
मणिपुर में भाजपा से टिकट काट दिए जाने के बाद विधायक पी शरतचंद्र कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उनके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता एन बीरेन और एन जॉयकुमार ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया. मोइरंग सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले शरतचंद्र ने भाजपा पर पुराने लोगों के बजाय नए लोगों को तवज्जो देने का आरोप लगाया. वह स्पष्ट रूप से एम पृथ्वीराज की ओर इशारा कर रहे थे, जो पिछले साल कांग्रेस से भाजपा में आए थे और उन्हें मोइरंग से भाजपा ने टिकट दिया है. पृथ्वीराज पिछले चुनाव में शरतचंद्र से 400 से भी कम मतों से हार गए थे. पूर्व मंत्री बीरेन और जॉयकुमार ने भी टिकट न मिलने के बाद भाजपा का दामन छोड़ दिया. कांग्रेस के चुनाव प्रभारी भक्त चरण दास ने इन तीनों का स्वागत किया और कहा कि पार्टी आगामी चुनाव में 60 में से 40 सीट पर जीत हासिल करेगी.
देवभूमि पहुंचने पर लोगों की सेवा के लिए नई ऊर्जा से भर जाता हूं : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों का प्रेम उन्हें बार-बार अपनी तरफ आकर्षित करता है और मौका मिलने पर देवभूमि पहुंचने पर वह लोगों की सेवा के लिए नई ऊर्जा से भर जाते हैं. दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया था, 'देवभूमि के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्नेह, संकल्प और सेवा भाव हम सबके लिए प्रेरणादायी है. उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री जी की ये भावना हमें उमंग, उत्साह और ऊर्जा से भर देने वाली है.' इसपर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने ट्वीट किया, 'उत्तराखंड के लोगों का प्रेम मुझे बार-बार अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि जब भी अवसर मिलता है, मैं देवभूमि पहुंच जाता हूं और लोगों की सेवा के लिए नई ऊर्जा से भर जाता हूं.'
निशंक ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, उत्तराखंड अलग राज्य के खिलाफ थी पार्टी
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वह उत्तराखंड राज्य के गठन की विरोधी थी और चाहती थी कि इसे एक केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाए. निशंक ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का यह व्यवहार कोई नहीं भूला है और उनके एक नेता ने तो यहां तो कह दिया था कि उत्तराखंड का गठन उनकी लाश पर होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कभी भी उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के पक्षधर नहीं थे, वे चाहते थे कि इसे एक केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने पृथक राज्य का गठन कर प्रदेश का 'अभूतपूर्व विकास' किया. इस संबंध में उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ ऐतिहासिक काम भी हुए जिनमें श्रीनगर, हल्द्वानी, देहरादून और अल्मोडा में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना शामिल है.
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 559 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया
पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 559 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करूना राजू ने इसकी जानकारी दी. राजू ने बताया कि प्रदेश में सोमवार तक पर्चा भरने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या बढ़ कर 1,178 हो गई है. उन्होंने बताया कि पर्चा दाखिल करने वाले प्रमुख लोगों में प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व मुख्यमंत्रियों प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह, शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल शामिल हैं. शिअद नेता बिक्रम मजीठिया की पत्नी भी पर्चा दाखिल करने वालों में शामिल हैं.
मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के पास 9.44 करोड़ रुपये की संपत्ति
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने निर्वाचन आयोग को दिये अपने हलफनामें में 9.44 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है. चन्नी ने सोमवार को बरनाला जिले की भदौर सीट से नामांकन दाखिल किया. इसमें जमा कराए गए हलफनामे में कहा गया है कि 58 वर्षीय चन्नी के पास एक एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर है, जिसकी कीमत करीब 32.57 लाख रुपये है. वहीं, उनकी पत्नी के पास 45.99 लाख रुपये कीमत की दो गाड़ियां हैं और वह एक डॉक्टर हैं. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में चन्नी को दो सीटों से टिकट दिया है. वह भदौर के अलावा चमकौर साहिब से भी चुनाव लड़ेंगे. उनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक, पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री के पास 2.62 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 6.82 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति है.