लाइव अपडेट
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए तीसरी सूची जारी की
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 89 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की.
नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे विक्रम सिंह मजीठिया
अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज घोषणा की कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का अहंकार दूर करने के लिए विक्रम सिंह मजीठिया उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
केरल में कोरोना संक्रमण के 49 हजार से अधिक मामले, 63 की मौत
कोरोना की तीसरी लहर ने दक्षिण भारत में अपना कहर बरपाया हुआ है. आज केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 हजार के पार चली गयी जबकि 63 लोगों की मौत हुई है.
गोवा चुनाव के लिए भाजपा ने छह उम्मीदवारों की सूची जारी की
गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज छह उम्मीदवारों की सूची जारी की.
शांति बनाये रखें छात्र- रेलवे
पूर्वी-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने छात्रों से शांति बनाये रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि, रेलवे के परिणाम आने के बाद छात्रों में असंतोष आ गया है. उन्होने कहा है कि रेलवे बोर्ड ने छात्रों की समस्या को सुलझाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है.
Tweet
बिहार के गया में छात्रों ने मचाया बवाल
बिहार के गया में छात्रों का ने जमकर बवाल काटा है. छात्रों ने यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी. जिससे ट्रेन धू-धूकर जलने लगी. वहीं घटना के बाद मामले को लेकर रेल मंत्री प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
Tweet
दुनिया के देखा भारत का दम
अमृत महोत्सव में भारतीय वायुसेना ने दिखाया दम, फ्लाई पास्ट में पहली बार दिखा अद्भुत नजारा. 75 की आकृति में उड़े 17 जैगुआर विमान. परेड में फ्लाई पास्ट करते एयरफोर्स के 75 विमान ने गजब के करतब दिखाए. राफेल, सुखोई, जगुआर, एमआई-17, सारंग, अपाचे और डकोटा जैसे पुराने और वर्तमान आधुनिक विमान और हेलीकॉप्टर ने करतब दिखाए.
राजपथ पर सांस्कृतिक प्रस्तुति
राजपथ पर सांस्कृतिक प्रस्तुति, 15 राज्यों की 26 टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन
परेड में पंजाब की झांकी
परेड में पंजाब की झांकी में स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब के योगदान को दर्शाया गया है. इस झांकी में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव दिखाई दे रहे हैं. इसमें लाला लाजपत राय और उधम सिंह के नेतृत्व में साइमन कमीशन के खिलाफ माइकल ओ डायर को गोली मारने के विरोध को भी दर्शाया गया है.
Tweet
परेड में हरियाणा की झांकी
गणतंत्र दिवस की परेड में हरियाणा राज्य की ओर से भी झांकी प्रस्तुत की गई. हरियाणा की झांकी में ओलंपिक की झलक दिखाई दी. हरियाणा की झांकी की थीम नंबर 1 इन स्पोर्ट्स रखी गई थी. बता दें, ओलंपिक 2020 में भारत ने 7 पदक जीते थे, इनमें से चार हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते.
मंत्रालयों की झांकी शुरू
राज्यों के बाद अब मंत्रालयों की झांकी शुरू हो गई है. संस्कृति मंत्रालय ने दिखाई श्री अरबिंदो की झांकी.
ऊंट सवार दस्ते ने दी सलामी
आजादी के अमृत महोत्सव पर नौसेना की भव्य झांकी, सीमा सुरक्षा बल के ऊंट सवार दस्ते ने दी सलामी
आजादी के अमृत महोत्सव पर नौसेना की भव्य झांकी
राजपथ पर भारतीय नौसेना ने भी झांकी के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर पेश की. नौसेना ने झांकी के जरिए बहु-आयामी क्षमताओं को प्रदर्शित किया.
दुनिया देख रही भारत का दम
आज गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरी दुनिया राजपथ पर भारत की ताकत का नमूना देख रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड की सलामी ले रहे हैं.दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सेंचुरियन टैंक, PT-76, MBT अर्जुन MK-I और APC पुखराज की टुकड़ी ने भाग लिया. राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सिख लाइट इन्फैंट्री दस्ते ने भी भाग लिया. सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे इस रेजिमेंट के वर्तमान कर्नल हैं.
राजपथ पर राष्ट्रपति को सलामी
जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री ने राजपथ पर राष्ट्रपति को सलामी दी. राजपूत रेजीमेंट ने भी राष्ट्रपति को सलामी दी. राजपथ पर इस साल कुल 25 झांकियां दिखाई दे रही हैं.
राजपथ पर वायुसेना के हेलिकॉप्टर्स ने दिखाया दम
राजपथ पर वायुसेना के हेलिकॉप्टर्स ने दिखाया दम. गणतंत्र दिवस परेड में चार Mi-17V5 हेलीकॉप्टर्स ने वाइनग्लास फॉर्मेशन में उड़ान भरी. परेड की सलामी ले रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.
एएसआई बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र
जम्मू कश्मीर पुलिस के एसआई बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति कोविंद ने बाबू राम को मरणोपरांत दिया अशोक चक्र. श्रीनगर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में बाबू राम शहीद हो गए थे.
Tweet
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे राजपथ
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे राजपथ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Gvke स्वागत किया.
नागर विमानन मंत्रालय दिखाएगा अपनी क्षमता और शक्ति
इस बार पहली दफा 26 जनवरी के मौके पर परेड में नागर विमानन मंत्रालय की झांकी क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान और देश भर में इसके प्रभाव को प्रदर्शित करेगी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ये हम सब के लिए गौरव का विषय है कि, इतिहास में पहली बार नागर विमानन मंत्रालय को अपनी क्षमता, शक्ति, अपने हुनर को गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड में झांकी के तौर पर प्रदर्शित करने का मौका मिला है.
कोरोना के 2.85 लाख नए मामले
देश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2.85 लाख केस आए, 665 लोगों की मौत
Tweet
असम के राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया
असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने पशु चिकित्सा कॉलेज मैदान में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में झंडा वंदन किया
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में झंडा वंदन किया
जाट नेताओं से मिलेंगे अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह आज कर सकते हैं यूपी के जाट नेताओं से मुलाकात, चुनाव पर होगी चर्चा
Posted by: Pritish Sahay