लाइव अपडेट
लुभावने वादों के साथ आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र
आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और चौबीसों घंटे बिजली की उपलब्धता का वादा किया गया है. पार्टी ने घोषणा पत्र को ‘केजरीवाल गारंटी पत्र’ का नाम दिया है. आप ने गारंटी दी है कि सरकार बनने के बाद 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी, बिजली के सभी पुराने बिल माफ किये जायेंगे और 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी.
भाजपा ने अमृतसर में सिद्धू के खिलाफ इस IAS अधिकारी को मैदान में उतारा
भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब चुनाव में अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह के खिलाफ एक आईएएस को मैदान में उतारा है. तमिलनाडु के चीफ रेजिडेंट कमिश्नर जगमोहन सिंह राजू ने दो दिन पहले ही भारतीय प्रशासनिक सेवा की नौकरी से वीआरएस लिया है.
पंजाब के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा को हाईकोर्ट से मिली जमानत
पंजाब के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने आज जमानत दे दी. सुखपाल सिंह खैरा को मनी लाउंडरिंग केस में गिरफ्तार किया गया था.
गोवा में रात के अंधेरे में हमारे दफ्तर पर छापा मारा गया- TMC
तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वायड पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पार्टी के सांसद शांतनु सेन ने कहा है गोवा में रात के अंधेरे में हमारे दफ्तर पर छापा मारा गया. हमारे कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी, होर्डिंग्स और झंडों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की गयी है. टीएमसी सांसद ने कहा कि अगर ऐसे हालात रहे, तो गोवा में निष्पक्ष चुनाव हो पायेंगे, इसमें शक है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा से दाखिल किया नामांकन, बोले - जनता में उत्साह है
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और जनता में उत्साह है. निश्चित तौर पर सभी का आशीर्वाद मिलेगा और भारी बहुमत से जीतेंगे.
Tweet
राहुल गांधी ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका, सीएम चन्नी और सिद्धू भी रहे मौजूद
पंजाब दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए. उनके साथ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे.
Tweet
उत्तराखंड कांग्रेस से निष्कासित पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भाजपा में शामिल
उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए. कुछ ही समय पहले कांग्रेस ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उपाध्याय ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा ने अभी तक टिहरी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है और अटकलें लगाई जा रही हैं कि सत्तारूढ़ पार्टी उपाध्याय को टिहरी से चुनावी समर में उतार सकती है.
उत्तराखंड : नामांकन दाखिल करने घर से निकले सीएम धामी, खटीमा के पैतृक निवास में की पूजा-अर्चना
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नामांकन करने के लिए अपने घर से निकल चुके हैं. उन्होंने नामांकन के लिए घर से निकले से पहले अपने पैतृक निवास खटीमा में पहले पूजा की. उन्होंने कहा कि मैं नामांकन भरने से पहले हमेशा पूजा कर भगवान का आशीर्वाद लेता हूं. आज भी मैंने वही किया है. भगवान सारी बाधा दूर करें.
Tweet
उत्तराखंड : कोटद्वार सीट से चुनाव लड़ेंगी भुवनचंद्र खंडूरी की बेटी
उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने टिहरी और डोइवाला सीटें छोड़कर शेष बची नौ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. भाजपा द्वारा जारी प्रत्याशियों की इस दूसरी सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी की यमकेश्वर से विधायक पुत्री ऋतु खंडूरी का है, जिन्हें कोटद्वार सीट से चुनावी समर में उतारा गया है. इससे पहले जारी 59 उम्मीदवारों की पहली सूची में यमकेश्वर से खंडूरी का टिकट काट दिया गया था.
दूसरी सूची में भी भाजपा ने दो विधायकों के टिकट काटे हैं. झबरेडा से विधायक देशराज कर्णवाल की जगह बुधवार को भाजपा में शामिल हुए राजपाल सिंह को टिकट दिया गया है, जबकि रूद्रपुर से मौजूदा विधायक राजकुमार ठुकराल की बजाय शिव अरोड़ा को मैदान में उतारा गया है. अब तक भाजपा ने प्रदेश की 70 में से 68 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. शेष बची दो सीटों में से एक डोइवाला है, जहां पिछले चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जीत दर्ज की थी. टिहरी दूसरी सीट है, जहां पार्टी ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
मजीठिया का आरोप : मुझे चुनाव लड़ने से रोकने का प्रयास कर रही है पंजाब सरकार
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि वह उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने से रोकने का प्रयास कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर पर राज्य पुलिस ने छापा मारा था. मजीठिया ने चुनाव आयोग से अपील की है कि वह हाईकोर्ट के दिशानिर्देश का उल्लंघन करने, उनके आवास पर छापा मारने और उनके परिवार को परेशान करने के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराए. हाल ही में मादक पदार्थ मामले में आरोपी बनाए गए मजीठिया ने पार्टी की ओर से अमृतसर-पूर्व सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद ये आरोप लगाए. इस सीट पर मजीठिया का मुकाबला पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू से होगा.
भाजपा ने गोवा के लिए छह उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
भाजपा ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को छह उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची जारी कर दी. गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के वास्ते राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पहले ही 34 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. पार्टी की ओर से जारी इस सूची के मुताबिक बिचोलिम से विधायक राजेश पटणेकर, कलांगुटे से मंगलवार को कांग्रेस से भाजपा में आए जोसेफ रॉबर्ट शिकेरा, सेंट क्रुज से कांग्रेस से भाजपा में आए विधायक एंटेनियो फर्नांडीस, कम्बर्जुआ से बीमार चल रहे विधायक और पूर्व मंत्री पांडुरंग मडकाईकर की पत्नी जनिता मडकाईकर, करतालीम से नारयण जी नाइक और करटारिम से एंथनी बारबोसा को उम्मीदवार बनाया गया है.
पहली ही सूची में भाजपा ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को सैंकलिम से उम्मीदवार घोषित किया था जबकि उप मुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर को मडगांव से टिकट दिया. इस सूची में पार्टी ने छह विधायकों के टिकट काटे थे गोवा में मुख्य मुकाबला पारंपरिक रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच होता रही है.
गोवा को लेकर आज चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे टीएमसी के चार सांसद
गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग से मिलेगा. तृणमूल के इस प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा सदस्य सौगत रॉय और अपरूपा पोद्दार तथा राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन और अबीर रंजन विश्वास शामिल होंगे. गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी.