15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव 2022: अमित शाह रविवार को गोवा में करेंगे प्रचार, दो जनसभाओं को भी करेंगे संबोधित

विधानसभा चुनाव 2022 LIVE: पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों ने कमर कस ली है. राजनीतिक दलों की ओर से सूची जारी होने के बाद पर्चा दाखिल करने और डोर टू डोर प्रचार करने का सिलसिला शुरू हो गया है. मतदाताओं को पटाने के लिए तरह-तरह के वादे किए जा रहे हैं.

लाइव अपडेट

अमित शाह रविवार को गोवा में करेंगे प्रचार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए प्रचार करेंगे. इस दौरान वह घर-घर जाकर पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे, वहीं दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रविवार को गोवा पहुंचने के बाद शाह सबसे पहले बोरिम में साई बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और उसके बाद पोंडा स्थित सन ग्रेस गार्डेन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

नवजोत सिंह सिद्धू ने घोषित की 44.63 करोड़ रुपये की संपत्ति

पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा घोषित कुल 44.63 करोड़ रुपये की संपत्ति में दो एसयूवी, 44 लाख रुपये की घड़ियां और 35 करोड़ रुपये की आवासीय संपत्तियां शामिल हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य सिद्धू ने 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये अमृतसर में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया.

पंजाब लोक कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 7 उम्मीदवारों की सूची

पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की सूची जारी की. बता दें कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने के बाद पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बनाई थी.

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किये 4 क्षेत्रीय पर्यवेक्षक

कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चार क्षेत्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, मालवा क्षेत्र के लिए संजय निरूपम और अर्जुन मोढवाडिया के तौर पर दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. उत्तम कुमार रेड्डी को माझा क्षेत्र और सुखविंदर सिंह सुखू को दोआबा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. पंजाब में कांग्रेस एक बार फिर से चुनाव जीतने के लिए प्रयासरत है.

जालंधर में बोले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, AAP एक कट्टर ईमानदार पार्टी

जालंधर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में 26 साल कांग्रेस और 19 साल बादल परिवार ने राज किया. उन्होंने जो करना था वो कर लिया. इनको और 5 साल देने से कोई फायदा नहीं है, AAP एक कट्टर ईमानदार पार्टी है इसलिए 5 साल के लिए आम आमदी पार्टी एक मौका मांग रही है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर के गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह शहीद में माथा टेका

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को अमृतसर के गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह शहीद में माथा टेका. इससे पहले अमृतसर पूर्व से पार्टी के उम्मीदवार नवजोत सिंह सिद्धू ने आज नामांकन दाखिल किया है.

पंजाब में AAP उम्मीदवार बोले- अमृतसर के लोग मेरे लिए लड़ रहे हैं चुनाव

पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा है कि वह चुनाव में सिर्फ एक उम्मीदवार हैं, लेकिन वास्तव में अमृतसर के लोग हैं जो उनके लिए चुनाव लड़ रहे हैं. सिंह अमृतसर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से आप के उम्मीदवार हैं, जहां उनका सामना मौजूदा कांग्रेस विधायक सुनील दत्ती, पिछले साल भारतीय जनता पार्टी (BJP) से शिरोमणि अकाली दल (SAD) में शामिल हुए पूर्व मंत्री अनिल जोशी और अन्य से है.

आप के सीएम कंडीडेट भगवंत मान ने धुरी से पर्चा किया दाखिल

आम आदमी पार्टी के सीएम कंडीडेट भगवंत सिंह मान ने पंजाब के संगरूर ज़िले के धुरी विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल किया. पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और 10 मार्च को मतगणना होगी. पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि आज मैंने नामांकन दायर किया है. मुझे उम्मीद है कि मुझे लोगों का प्यार मिलेगा। लोग बदलाव चाहते हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चिन्यालीसौर में मनकामेश्वर मंदिर पूजा की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के चिन्यालीसौर में मनकामेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की.

पंजाब में निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे सीएम चन्नी के भाई, बस्सी पठाना से पर्चा किया दाखिल

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई मनोहर सिंह ने बस्सी पठाना विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. कांग्रेस ने फतेहगढ़ साहिब जिले के बस्सी पठाना सीट से मौजूदा विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी का टिकट नहीं मिलने के बाद सिंह ने इससे पहले कहा था कि वह विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह बस्सी पठाना के लोगों की इच्छानुसार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

अमृतसर पूर्वी सीट से नवजोत सिंह सिद्धू और धुरी से भगवंत मान दाखिल करेंगे नामांकन दाखिल करेंगे

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के सीएम कंडीडेट भगवंत सिंह मान धुरी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि, उनकी बड़ी बहन के खुलासे के बाद पंजाब की राजनीति में फिलहाल उबाल आया हुआ है.

हरीश रावत और गणेश गोदियाल ने नामांकन दाखिल किये

उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और गणेश गोदियाल सहित कई प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए. प्रदेश कांग्रेस अभियान समिति के प्रमुख रावत नैनीताल जिले की लालकुआं सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि गोदियाल श्रीनगर गढ़वाल सीट से चुनावी मैदान में हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अन्य प्रमुख प्रत्याशियों में किशोर उपाध्याय (टिहरी), रितु खंडूरी (कोटद्वार), अनुकृति गुसाईं (लैंसडौन) तथा ब्रजभूषण गैरोला (डोईवाला) शामिल ​रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें