लाइव अपडेट
मणिपुर में उम्मीदवारों की घोषणा के बाद भाजपा ऑफिस की सुरक्षा कड़ी
मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद इंफाल में पार्टी ऑफिस की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. मणिपुर में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव कराये जाने हैं.
Tweet
आयोग करेगा कोरोना की समीक्षा, रैली-रोड शो पर जारी हो सकता है दिशा-निर्देश
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान जनसभाएं और रोड शो को अनुमति दी जाये या नहीं, इस पर चुनाव आयोग की कल एक अहम बैठक होगी. इसमें चुनावी राज्यों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के बाद इस पर अंतिम फैसला लिया जायेगा. 31 दिसंबर को चुनाव आयोग चुनाव प्रचार पर नये दिशा-निर्देश जारी कर सकता है.
Tweet
पंजाब में कांग्रेस ने जारी की 8 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने अपने 8 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौर विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने पहले कहा था कि सीएम चन्नी चमकौर साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे.
Tweet
अमित शाह ने गोवा में घर-घर जाकर किया चुनाव प्रचार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गोवा में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया. सनवोर्डेम में अमित शाह के साथ गोवाके मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी थे. गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग है.
Tweet
नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में प्रचार करेंगे या नहीं, प्रह्लाद जोशी ने दिया ये अपडेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे या नहीं, इस पर प्रह्लाद जोशी ने अपडेट दिया है. जोशी ने कहा है कि प्रधानमंत्री से प्रचार के लिए वक्त मांगा गया है. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पीएम मोदी के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जायेगी. 31 जनवरी को चुनाव आयोग नयी गाइडलाइन जारी कर सकता है.
पंजाब में हमारी सरकार बनने के बाद दफ्तरों में नहीं लगेगी सीएम या नेता की तस्वीर : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अमृतसर में कहा कि पंजाब में हमारी सरकार बनने के बाद पंजाब सरकार के किसी भी दफ्तर में मुख्यमंत्री या किसी भी नेता की तस्वीर नहीं लगाई जाएगी. दफ्तरों में सिर्फ बाबा साहब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी.
Tweet
गोवा में टीएमसी-एमजीपी का साझा घोषणापत्र जारी, नौकरियों में गोवावासियों के लिए 80 फीसदी आरक्षण
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने गोवा के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपना साझा घोषणापत्र जारी किया है, जिसमें राज्य में खनन कार्यों को फिर से शुरू करने और नौकरियों तथा स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण का वादा किया गया है. खनन कार्य गोवा के लिए राजस्व के मुख्य स्रोतों में से एक हुआ करता था. मार्च 2018 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 88 खनन पट्टों को रद्द करने के बाद राज्य में खनन कार्यों पर पाबंदी लगा दी गई. राज्य में 14 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले गठबंधन सहयोगियों टीएमसी और एमजीपी द्वारा शनिवार को जारी किए गए चुनाव घोषणापत्र में उल्लेख किया गया है कि पर्यावरण की दृष्टि से स्थायी खनन प्रथाओं को स्थापित करते हुए खनन अनुबंधों और नौकरियों में गोवावासियों के लिए 80 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था करना उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी.
उत्तराखंड में भाजपा के 30 स्टार प्रचारक करेंगे चुनाव प्रचार, पार्टी ने जारी की सूची
भाजपा ने उत्तराखंड के लिए पार्टी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. प्रदेश में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड के लिए पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी टॉप पर हैं. स्टार प्रचारकों की सूची में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके कैबिनेट सहयोगी सतपाल महाराज और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक भी शामिल हैं.
हरसिमरत कौर का कांग्रेस से सवाल, स्वर्ण मंदिर में राहुल गांधी की जेब किसने काटी
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) सांसद हरसिमरत कौर बादल ने सवाल किया कि श्री हरमंदिर साहिब में राहुल गांधी की जेब किसने काटी? इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए उनसे कहा कि वह झूठी खबर नहीं फैलाएं. गांधी, बुधवार को पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर थे. वह अमृतसर में स्वर्ण मंदिर भी गए थे, जिस दौरान 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के कई उम्मीदवारों ने भी मत्था टेका. गांधी, उस शाम बाद में जालंधर भी गए, जहां उन्होंने एक डिजिटल रैली को संबोधित किया. कांग्रेस नेता गांधी जब स्वर्ण मंदिर गए थे, तब उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओ पी सोनी तथा प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू भी थे.
पंजाब चुनाव में सिद्धू-मान समेत 317 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा
पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू, आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान और राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल समेत 317 उम्मीदवारों ने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किये. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस करुणा राजू ने कहा कि शनिवार को 317 नामांकन पत्र दाखिल किए गए और इसके साथ ही अब तक दाखिल किए गए नामांकनों की कुल संख्या बढ़कर 619 हो गयी है. पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिये 25 जनवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया एक फरवरी तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच दो फरवरी को होगी और चार फरवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. प्रदेश में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.