लाइव अपडेट
विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने सपा से दिया इस्तीफ़ा
विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने सपा से दिया इस्तीफ़ा. अब वह अधिकृत रूप से भाजपा में शामिल होंगे.
'यूपी चुनाव में भाजपा के साथ अपना दल और निषाद पार्टी'
Tweet
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. यह जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी. इस विषय पर दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस की जा रही है. इस बीच अपना दल की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने नीट परीक्षा में पिछड़ों के आरक्षण को हटाने के लिए राजनीति की गई थी. इसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही किया था. वहीं, निषाद समाज के नेता संजय निषाद ने कहा कि मत्स्य मंत्रालय अलग होने से फायदा हुआ है. मछुआरा समाज की दिक्कतों का समाधान हुआ है.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों पर आज वर्चुअल बैठक
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस बुधवार को प्रत्याशियों के नामों को लेकर बैठक करेगी. यह बैठक वर्चुअल की जाएगी. बता दें कि कांग्रेस की ओर से 125 उम्मीदवारों के नाम जारी किए जा चुके हैं. इनमें से 50 नाम महिलाओं के थे. इसमें उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी कांग्रेस ने अपना सिम्बल देते हुए चुनाव लड़ाने की बात कही है.
भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, देखें नाम
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए 30 नामों वाली स्टार प्रचारकों की सूची बुधवार को जारी कर दी गई है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई नेताओं को यूपी में मतदाताओं को अपनी ओर मिलाने की तैयारी की गई है.
1. पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यूपी में करेंगे प्रचार
2. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान करेंगे प्रचार
3. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी प्रचार
4. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान करेंगे प्रचार
5. मथुरा सांसद हेमा मालिनी, यूपी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया करेंगे प्रचार
6. सुरेंद्र नागर, जनरल वीके सिंह, चौधरी भूपेंद्र सिंह, बीएल वर्मा, राजवीर सिंह, एसपी सिंह बघेल साध्वी निरंजन ज्योति, कांता कर्दम करेंगे प्रचार
7. रजनीकांत महेश्वरी, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र कश्यप, जेपीएस राठौर और भोला सिंह खटीक, जसवंत सैनी करेंगे प्रचार
EC से पूछा सवाल, डिजिटल प्रचार के लिए भाजपा कैसे थी तैयार
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस बीच एक सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोगों को डिजिटल प्रचार की जानकारी थी. उन्होंने बताया कि सपा तो पहले से ही मॉडर्न समय के हिसाब से तैयार थी. यहां से दुनिया में कहीं भी कनेक्ट हो सकते हैं. मगर चुनाव आयोग के निर्देश से पहले ही भाजपा के नेताओं, मंत्रियों, संगठन के लोगों आदि के यहां वाईफाई और सिस्टम आदि लग गए हैं. इसका मतलब तो यही हुआ कि भाजपा के लोगों को चुनाव आयोग के निर्देशों के बारे में पहले से पता था.
अखिलेश बोले- अपर्णा को नेताजी ने काफी समझाया था
एक सवाल के जवाब में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा, 'उनको (अपर्णा यादव) नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने काफी समझाया था.' उन्होंने कहा, 'जिस तरह से भाजपा के टच में इधर के लोग हैं. उसी तरह भाजपा के भी कई नेता अब भी हमारे टच में हैं.' सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एडवोकेट भानु प्रताप सिंह और वीरांगना ऊदादेवी संगठन के लोगों की पार्टी में ज्वाइन भी कराई. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बैंक खाते खुलवाने का श्रेय सपा सरकार में हुआ था. एडवोकेट भानु प्रताप सिंह ने कहा कि सपा में गठबंधन का मतलब सिर्फ भाजपा से देश को बचाना है.
समाजवादी पेंशन योजना की करेंगे शुरुआत: अखिलेश
Tweet
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि उनकी पार्टी की सरकार आने पर समाजवादी पेंशन योजना (Samajwadi Pension Yojna) की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत गरीब महिलाओं को सालाना 18,000 रुपए की आर्थिक मदद भी दी जाएगी. पहले यह रकम 6000 रुपए होती थी. उन्होंने इस दौरान मुसहर जनजाति और लखनऊ के करीब स्थित मोहनलालगंज क्षेत्र में एक सपेरे के गांव के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इन समुदाय के लोगों के लिए शत प्रतिशत समाजवादी पेंशन योजना से जोड़ने का काम किया गया है.
बागपत: भाजपा प्रत्याशी योगेश धामा पर जुलूस निकालने पर FIR
बागपत (Baghpat) में भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) योगेश धामा (Yogesh Dhama) पर सिंघावली अहीर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन पर कोविड गाइडलाइन का पालन न करते हुए ढोल-नगाड़े के साथ जुलूस निकालते हुए प्रचार करने का आरोप लगाया गया है. सोशल मीडिया में उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा था. विपक्षी दल के नेता भी उन पर चुनाव आयोग के निर्देशों को न मानने का आरोप लगा रहे थे.
भाजपा की बैठक शुरू, वर्चुअली प्रचार की रणनीति तैयार
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह आदि मौजूद हैं; इस बीच वर्चुअली प्रचार करने का खाका भी तैयार कर लिया गया है. हर विधानसभा क्षेत्र में एक एलईडी वाहन को मुख्य चौराहों पर चलाकर उसके माध्यम से प्रचार किया जाएगा.
छपरौली में उम्मीदवार बदला
राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने छपरौली विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी चेहरे को बदल दिया है. पार्टी ने पहले छपरौली सीट से वीरपाल राठी को प्रत्याक्षी बनाया था, लेकिन अब पार्टी ने वीरपाल को हटाकर प्रो अजय कुमार को इस सीट से प्रत्याक्षी चेहरे के रूप में उतारा है.
अपर्णा यादव भाजपा में शामिल
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें बीजेपी में शामिल कराया. इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे.
Tweet
अपर्णा यादव बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंची
मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंच चुकी है, जहां कुछ ही देर बाद वह भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव और उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की मौजूदगी में अपर्णा पार्टी को ज्वाइन करेंगी.
अखिलेश की चुनावी सीट का ऐलान जल्द
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि वह भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, उन्होंने विधानसभा सीट का जिक्र नहीं किया है. उन्होंने यह जरूर बताया है कि उनकी सीट का ऐलान इसी सप्ताह कर दिया जाएगा. संभव है कि वे आजमगढ़ के आस-पास से या मैनपुरी से चुनाव लड़ सकते हैं. दोपहर 1 बजे वे इसके लिए प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
CM योगी आज नोएडा दौरे पर रहेंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बुधवार को नोएडा दौरे पर रहेंगे. इस बीच वे जनपद में कोरोना से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे.
भूपेश बघेल आज रहेंगे लखनऊ दौरे पर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) बुधवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं. वे इन दिनों यूपी में कांग्रेस की प्रचार का रथ संभाले हुए हैं.
सपा की वर्चुअल रैली आज सेे शुरू
Tweet
समाजवादी पार्टी (सपा/SP) की वर्चुअल रैली का बुधवार से आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत दो पालियों में रैली का आयोजन किया जाएगा. पहली रैली सुबह 11:30 बजे और दूसरी रैली शाम 4 बजे होगी.
आज बीजेपी में शामिल होंगी अपर्णा यादव
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और साधना गुप्ता के छोटे बेटे प्रतीक यादव की बहू अपर्णा यादव आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगी. ऐसी जानकारी है कि अपर्णा यादव भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के साथ मंगलवार को दिल्ली पहुंची, जहां उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की