लाइव अपडेट
अभी आईसीयू में ही हैं लता मंगेशसकर, डाॅक्टर ने कहा-दुआ करें
कोरोना वायरस से संक्रमित स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशसकर अभी आईसीयू में ही हैं. डाॅक्टर ने कहा है उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ करें.
लाल किला 22 से 26 जनवरी तक आम लोगों के लिए बंद
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से लाल किला 22 से 26 जनवरी तक आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई भाजपा में शामिल हुए
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत भाजपा में शामिल हुए
भाजपा का अपना दल और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान
भाजपा ने अपना दल और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
भाजपा CEC की बैठक जारी
भाजपा सीईसी की बैठक जारी है. बैठक में अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के कई नेता शामिल हैं.
दिल्ली में एक महिला और उसके चार बच्चों का शव बरामद
दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक महिला और उसके चार बच्चों का शव उनके घर से बरामद किया गया है. पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है.
सानिया मिर्जा की संन्यास की घोषणा
भारतीय टेनिस की सनसनी के नाम से मशहूर सानिया मिर्जा ने संन्यास की घोषणा कर दी है. 2022 को उन्होंने अपना अंतिम सीजन बताया है.
अपर्णा पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपर्णा यादव के साथ साथ बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, मैं उन्हें (अपर्णा यादव) बधाई दूंगा और हमें खुशी है कि हमारी समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है, अखिलेश ने कहा कि, मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां पहुंचकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की.
Tweet
बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए भाजपा ने 30 नेताओं की सूची जारी की है. ये पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. लेकिन अजय मिश्रा टेनी का नाम बीजेपी की लिस्ट से नदारत है.
Tweet
जरूरतमंदों को सालाना 18 हजार रुपये
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर प्रदेश में सपा की सरकार बनती है तो जरूरतमंदों को सालाना 18 हजार रुपये देंगे.(टीवी न्यूज)
भ्रष्टाचार मुक्त गोवा की गारंटी- अमित पालेकर
AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अमित पालेकर ने कहा है कि मैं आपको भ्रष्टाचार मुक्त गोवा की गारंटी दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि हमें गोवा का खोया हुआ गौरव वापस मिलेगा, जिसका सपना सभी ने देखा था. मैं अपने कहे हर शब्द को रखूंगा. उन्होंने कहा यह एक गारंटी है.
Tweet
अमित पालेकर होंगे सीएम उम्मीदवार
गोवा के लिए आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा अमित पालेकर को बनाया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इसकी घोषणा की है.
बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कर्नल विजय रावत
देश के पहले सीडीएस शहीद बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं.
अपर्णा यादव बीजेपी में हुईं शामिल
अपर्णा यादव बीजेपी में हुईं शामिल, पीएम मोदी की तारीफ की.
Tweet
अपर्णा यादव बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचीं
अपर्णा यादव बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचीं, आज होंगी पार्टी में शामिल.
शेयर बाजार खुलते ही गिरावट
शेयर बाजार खुलते ही गिरावट दर्ज की गई. सेसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी में 16 अंक की मामूली तेजी के बाद देखने को मिली है.
एम्बुलेंस के पलट जाने से दो जवानों की मौत
दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक एम्बुलेंस के पलट जाने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों की मौत हो गई. हादसा सोमवार को हुआ था. वहीं, दिल्ली पुलिस ने इसको लेकर एक मामला दर्ज कर लिया है.
Tweet
मोदी कैबिनेट की बैठक
आज यानी बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक 10 बजे से शुरू होगी. इसमें चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
ट्रक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद बवाल
थाना मुगलसराय में ट्रक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद कुछ लोगों ने बवाल कर दिया. सीओ की गाड़ी पर पथराव किया गया. पथराव में एसएचओ घायल हुए हैं. हालांकि बाद में किसी तरह पुलिस ने उग्र लोगों को शांत किया. वहीं हादसे के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि, आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पथराव करने वालों पर भी कार्रवाई होगी. घटना की जानकारी चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने दी.
Tweet
विजय माल्या के घर पर कब्जे का मिला अधिकार
यूबीएस बैंक को लंदन में भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या के लक्जरी घर पर कब्जा करने और बेचने का अधिकार मिला, विजय माल्या यहां अपने बेटे और 95 वर्षीय मां के साथ रहता है.
किसानों को अपना नफा-नुकसान खुद देखना है
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने प्रयागराज में कहा कि, किसान आंदोलन के कारण आज सभी राजनीतिक पार्टियों ने किसान का नाम लेना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन की बड़ी जीत है. टिकैत ने ये भी कहा कि किसानों को अपना नफा-नुकसान खुद देखना है, हम किसी पार्टी का समर्थन नहीं करते.
Tweet
नौसेना के जहाज आईएनएस रणवीर में जोरदार विस्फोट
मुंबई में नौसेना के जहाज आईएनएस रणवीर में जोरदार विस्फोट हुआ है. विस्फोट के कारण तीन नौसेनाकर्मियों शहीद हो गये हैं. आईएनएस रणवीर पूर्वी नौसेना कमान के क्रॉस कोस्ट ऑपरेशन पर तैनात था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था. भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. वहीं, विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी मामले की जांच करेगी.