11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 31 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

India vs South Africa 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में भारत को 31 रन से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना लिया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलकर 4 विकेट पर 296 रन बनाया. फिर भारत को 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन पर रोक दिया.

लाइव अपडेट

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 31 रन से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में भारत को 31 रन से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर 43 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि बुमराह 14 रन बनाकर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन पर ही रोक दिया. भारत की ओर से शिखर धवन ने 79 और विराट कोहली ने 51 रन बनाये. बाकी के सभी बल्लेबाजों ने निराश किया. जबकि दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनगिड़ी, एंडिले फेहलुकवायो, शम्सी ने दो-दो विकेट चटकाये. जबकि मार्कराम और महाराज ने एक-एक विकेट लिये.

भारत को 8वां झटका, भुवनेश्वर कुमार 4 रन बनाकर आउट

भारत को भुवनेश्वर कुमार के रूप में 8वां झटका लगा. भुवनेश्वर कुमार को शम्सी ने अपना शिकार बनाया. भुवी ने 11 गेंदों का सामना किया, जिसमें केवल 4 रन बनाये.

भारत को 7वां झटका, अश्विन 7 रन बनाकर आउट

भारत को आर अश्विन के रूप में 7वां झटका लगा. अश्विन को एंडिले फेहलुकवायो ने अपना दूसरा शिकार बनाया. अश्विन ने 13 गेंदों का सामना किया और 7 रन बनाये.

भारत को 6ठा झटका, वेंकटेश अय्यर आउट

भारत को वेंकटेश अय्यर के रूप में 6ठा झटका लगा. वेंकटेश अय्यर को एनगिडी ने अपना शिकार बनाया. अय्यर ने 7 गेंदों का सामना किया, जिसमें केवल दो रन बनाये.

भारत को 5वां झटका, पंत 16 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा है. ऋषभ पंत 22 गेंदों में 1 चौके की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए.

भारत को चौथा झटका, श्रेयस अय्यर 17 रन बनाकर आउट

भारत को श्रेयस अय्यर के रूप में चौथा झटका लगा. अय्यर को एनगिडी ने अपना शिकार बनाया. अय्यर ने 17 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से 17 रन बनाये.

भारत को तीसरा झटका, विराट कोहली अर्धशतक बनाकर आउट

भारत को विराट कोहली के रूप में तीसरा झटका लगा. विराट कोहली अर्धशतक बनाकर शम्सी की गेंद पर आउट हुए. विराट कोहली ने 63 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 51 रन बनाये.

भारत को दूसरा झटका, शिखर धवन अर्धशतक बनाकर आउट

भारत को दूसरा झटका शिखर धवन के रूप में लगा है. धवन 84 गेेंदों में 10 चौकों की मदद से 79 रन बनाकर महाराज के शिकार हुए.

शिखर धवन का धमाका, जमाया 34वां अर्धशतक

शिखर धवन ने टीम में वापसी करते ही धमाका कर दिया. उन्होंने 51 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. जिसमें उन्होंने 8 चौके जमाये. धवन ने वनडे में अपना 34वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया.

भारत को पहला झटका, केएल राहुल आउट

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान केएल राहुल केवल 12 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल को मार्कराम ने डी कॉक के हाथों कैच कराया. केएल राहुल ने 17 गेंदों का सामना किया.

भारतीय पारी शुरू, 6 ओवर में केवल 28 रन

भारतीय पारी शुरू हो चुकी है. केएल राहुल और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने मिलकर 6 ओवर में 28 रन बनाया है.

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 297 रन का लक्ष्य

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 296 रन बनाया. जिसमें बावुमा और डूसेन ने शतक जमाया. बावुमा ने 110 रन बनाया. तो डूसेन 129 रन बनाकर नाबाद रहे. डूसेन ने 96 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके और 4 छक्का जमाया. दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डी कॉक ने 27 रन बनाये. भारत की ओर से बुमराह ने 10 ओवर में 48 रन देकर दो विकेट चटकाये. जबकि आर अश्विन ने एक विकेट लिया. दक्षिण अफ्रीका का एक विकेट रन आउट के रूप में गिरा.

दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका, बावुमा शतक बनाकर आउट

दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका लगा है. बावुमा शतक बनाकर आउट हुए. बावुमा को बुमराह ने अपना शिकार बनाया. बावुमा ने 143 गेंदों का सामना किया, जिसमें 8 चौके जमाये.

बावुमा के डूसेन भी जमाया शतक

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डूसेन ने शानदार शतक जमाया. डूसेन ने 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 8 चौके और 3 छक्का जमाया.

बावुमा ने जमाया शतक, दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में

बावुमा ने अपना शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 133 गेंदों में 7 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. जबकि उनका साथ दे रहे डूसेन भी अपने शतक के बेहद करीब हैं. दोनों के बीच इस समय चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी बन चुकी है.

बावुमा और डूसेन के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका मजबूत

बावुमा के अर्धशतक जमाने के बाद डूसेन ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. डूसेन ने 4 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. इस समय डूसेन 55 और बावुमा 78 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 114 रनों की साझेदारी बन चुकी है.

बावुमा ने जमाया अर्धशतक

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बावुमा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. बावुमा ने 77 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाये हैं. इस समय बावुमा क्रीज पर जमे हुए हैं और उनका साथ डूसेन दे रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका, मार्कराम रन आउट

दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा है. एडम मार्कराम रन आउट होकर पवेलियन लौट गये. मार्कराम को वेंकटेश अय्यर ने रन आउट किया. मार्कराम ने 11 गेंदों का सामना किया और केवल 4 रन बनाये.

दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका, डी कॉक आउट

दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका लगा है. आर अश्विन ने डी कॉक को अपना शिकार बनाया. डी कॉक ने 41 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौकों की मदद से 27 रन बनाये.

डी कॉक और बावुमा क्रीज पर जमे

पहला झटका लगने के बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डी कॉक और बावुमा क्रीज पर जमे हुए हैं. बावुमा 15 और डी कॉक 24 रन बनाकर खले रहे हैं.

बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को दिया पहला झटका

पांचवें ओवर की दूसरी ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया है. बुमराह की गेंद पर जैनमैन मलान का कैच विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने पकड़ा. मलान 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए हैं.

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. क्विंटन डी कॉक और जैनमैन मालन सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने की. पहले ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 6 रन बनाए.

वेंकटेश अय्यर को मिला वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका

भारत के ऑलराउंडर युवा क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर को आखिरकार वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिल ही गया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में वेंकटेश अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी.

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी. भारत, दक्षिण अफ्रीका को बड़ा स्कोर करने से रोकने का प्रयास करेगा.

दोनों टीमों का संभावित XI

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक, जेनमैन मालन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी

भारत : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

दक्षिण अफ्रीका का स्क्वायड

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), जेनमैन मालन, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, ड्वेन प्रिटोरियस, एडेन मार्कराम, ज़ुबैर हमज़ा, काइल वेरेने, मार्को जानसेन.

टीम इंडिया का स्क्वायड

केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा , मोहम्मद सिराज, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, नवदीप सैनी, सूर्यकुमार यादव.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला आज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज पर्ल में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. टीम की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं. वेंकटेश अय्यर टीम में ऑलराउंडर के रूप में शामिल हो सकते हैं. टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें