20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates: इन राज्यों में होगी बारिश, और बढ़ेगी ठंड, जानें अपने राज्य का मौसम

Weather Forecast LIVE Updates: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद मौसम में बदलाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक सर्दी से लोग कांप रहे हैं. झारखंड-बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना नजर आ रही है. जानें आज मौसम कैसा रहेगा...

लाइव अपडेट

16 से 21 जनवरी तक नए पश्चिमी विक्षोभ की संभावना

स्काईमेट वेदर के अनुसार 16 से 21 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय के पास लगातार तीन पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इस दौरान हिमाचल पर हल्की बारिश के साथ बर्फबारी संभावना बनी हुई है. वहीं, 20 से 22 जनवरी तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बारिश की संभावना है.

अगले 24 घंटे इन राज्यों में होगा कोहरे का प्रकोप

स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे के लिए पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर पूर्व भारत में मध्यम से घने कोहरे की संभावना बनी हुई है. जिससे दृश्यता में भी कमी आने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटे में भारी बर्फबारी के आसार

स्काईमेट वेदर के अनुसार गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना अगले 24 घंटे के अंदर बनी हुई है.

पंजाब और उत्तर प्रदेश में दिखा घना कोहरा

स्काई मेट वेदर के अनुसार देश के उत्तरी मध्य प्रदेश, पंजाब, यूपी और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में घना कोहरे की स्थिति बनी रही.

इन राज्यों में शीतलहर की स्थिति 

पिछले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रही.

कश्मीर में भीषण सर्दी का दौर जारी, पारा शून्य से नीचे लुढ़का

कश्मीर में भीषण सर्दी पड़ रही है और पूरी घाटी में पारा शून्य से कई डिग्री नीचे तक लुढ़क गया है. यहां रात का तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से कई डिग्री नीचे चला गया है.

सीकर 2.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान

राजस्थान में शुक्रवार रात सीकर 2.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के चित्तौड़गढ़, फतेहपुर (सीकर), नागौर, डबोक और अंता (बारां) में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.2, 3.4, 3.9, 4.4 और 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान में सर्दी एवं कोहरे का प्रकोप जारी

राजस्थान के अनेक हिस्सों में शीतलहर एवं कोहरे का प्रकोप जारी है.

यहां होगी बारिश और गिरेंगे ओले

जहां उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बिजली/ ओलों के साथ अलग-अलग गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है . वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

मौसम ठंडा रहने का अनुमान

मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार को दिल्ली में मौसम ठंडा रहने का अनुमान जताया है.

दिल्ली में मध्यम से हल्का कोहरा छाया रहा, न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार सुबह मध्यम से हल्का कोहरा छाया रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि यहां का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी के अनुसार, शून्य से 50 मीटर के बीच दृश्यता होने पर कोहरा ‘बेहद घना', 51 से 200 मीटर दृश्यता के बीच ‘घना', 201 से 500 के मीटर दृश्यता के बीच ‘मध्यम' और 501 से 1000 के बीच दृश्यता होने पर कोहरे को ‘हल्का' माना जाता है.

आज यहां होगी बारिश

15 जनवरी को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में अलग-अलग हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

यहां हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना

शनिवार को मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

अभी और सताएगी ठंड

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पूर्वी भारत और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश अगले दो दिनों तक जारी रहेगी. अगले 4-5 दिन के दौरान उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

कानपुर में आज सुबह कोहरा छाया

उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज सुबह कोहरा छाया दिखा.मौसम विभाग के अनुसार कानपुर में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

सुबह-सुबह वाहन चलाने में बरतें सावधानी

मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी तक झारखंड में देर रात से लेकर सुबह तक कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान वाहन चलाने में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. पिछले 15 दिन में कोहरे के चलते सुबह के समय राज्य में कई जगह वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं.

ठंड बढ़ने के कारण लोगों को काफ़ी परेशानी

दिल्ली में ठंड बढ़ने के कारण लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही है. कुछ तस्वीरें दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन और ओखला इलाके से सामने आई है जिसमें लोग ठंड से कांपते और आग सेकते नजर आ रहे हैं.

झारखंड में बारिश

राजस्थान से आये पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार तक झारखंड में रहेगा. शनिवार को राज्य के दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, प सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला- खरसांवा) तथा मध्य भाग (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़) में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब

दिल्ली में वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 339 (बहुत खराब श्रेणी में) है.

झारखंड का मौसम

झारखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. हर दिन बारिश हो रही है. राजधानी रांची में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रहने का अनुमान लगाया है. 17 जनवरी से कोहरा और धुंध के साथ आकाश साफ हो जायेगा.

बिहार में पछुआ हवा बढ़ा रही कनकनी

एक बार फिर पछुआ और उत्तर पछुआ हवाओं का प्रभाव की वजह से बिहार में कनकनी बढ़नी शुरू हो गई है. मौसमविदों की मानें तो इसकी वजह से शुक्रवार से ही न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है.

15 जनवरी को यहां होगी बारिश

15 जनवरी को मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

पूर्वी भारत सहित इन राज्यो में होगी बारिश

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले दो दिनों तक पूर्वी भारत और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. एक चक्रवाती परिसंचरण का दक्षिण कोंकण के ऊपर स्थित है.

तेलंगाना में भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने अगले 2 दिनों के लिए तेलंगाना के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम एजेंसी के मुताबिक तेलंगाना में छिटपुट जगहों पर ओलावृष्टि और भारी बारिश की संभावना है.

पंजाब और हरियाणा में बढ़ा सर्दी का प्रकोप

हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में सर्दी के प्रकोप में वृद्धि हुई है. हरियाणा का हिसार कड़ाके की सर्दी की चपेट में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें