10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather News Live: बिहार में आज से पड़ेगी गलन वाली ठंड, 24 घंटे में 34 मरीज हुए भर्ती, तीन की मौत

Bihar Weather News Live: पटना सहित पूरे बिहार में रविवार की सुबह कोहरा और ठंड से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. प्रदेश में गलन वाली ठंड शुरू हो गयी है. मौसम अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर

लाइव अपडेट

कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के उत्तरी भाग के कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. ठंड बढ़ने की संभावना है.

दिन में धूप, रात में बढ़गी ठंड

पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 21 डिग्री सेल्सियस, गया में सामान्य से दो डिग्री नीचे 21.3 डिग्री नीचे तापमान चल रहा है. शेष बिहार में कमोबेश ऐसी ही स्थिति है. हालांकि न्यूनतम तापमान पूरे प्रदेश में अभी भी सामान्य से अधिक चल रहा है. पटना में सामान्य से दो डिग्री ऊपर 11 डिग्री सेल्सियस, गया में सामान्य से पांच डिग्री अधिक, पूर्णिया में सामान्य से तीन डिग्री अधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

पछुआ की रफ्तार काफी कम होने से शीत लहर थमी

रविवार से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है. फिलहाल पछिया हवा की रफ्तार कम होने से शीत लहर अभी थमी हुई है.

आज से रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट

पश्चिमी विक्षोभ और प्रति चक्रवात गुजर चुके हैं. हालांकि रात की अपेक्षा दिन कुछ ठंडा महसूस हो रहा है़ आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में बिहार में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का पूर्वानुमान है. अपवाद के रूप में कुछ जगहों को छोड़कर पूरे प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे आ चुका है. प्रदेश में पछुआ का प्रवाह जारी है. शनिवार को सीवान के जीरादेई में सबसे कम आठ डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है.

मौसम साफ होते ही ठंड में बढ़ोतरी

बिहार में मौसम साफ होते ही ठंड में बढ़ोतरी हुई है. न्यूनतम तापमान में गिरावट से कनकनी बढ़ी है. दिन में भी धुंध की स्थिति कई जगहों पर बनी है.

ठंड के कारण बढ़े मरीज

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि अस्पताल के ओपीडी में इस समय सर्दी-जुकाम और कोरेाना के ही मरीज इलाज कराने आ रहे हैं. ब्रेन स्ट्रोक के व दिल से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की भीड़ अधिक होने लगी है. सर्दी से जुड़ी बीमारियों के शिकार बच्चों की भी संख्या बढ़ रही है.

पटना में 34 मरीज बीमार

बिहार में बारिश के बाद ठंड बढ़ गयी है. मौसम साफ होने के बाद भी सर्दी का प्रकोप जारी है. पटना में ठंड के चलते बीते 24 घंटे के अंदर हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक से तीन लोगों की मौत हो गयी. इनमें दो की इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में और एक मरीज की पीएमसीएच अस्पताल में मौत हुई है. ठंड के कारण पीएमसीएच में 16 मरीज को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि ब्रेन स्ट्रोक के सबसे अधिक 18 मरीज आइजीआइएमएस अस्पताल में भर्ती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें