लाइव अपडेट
वाराणसी में मिले 520 नए कोरोना संक्रमित
बीएचयू लैब से शनिवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार, जिले में 520 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में थर्ड वेव में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4076 पहुंच गई है.
यूपी में कोरोना के 15 हजार से अधिकनए मामले
यूपी में कोरोना संक्रमण के 15795 नये मरीज सामने आए हैं. एक्टिव केस 95 हजार के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 5031 मरीज ठीक हो चुके हैं.
यूपी में 4 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि, जब मार्च 2020 में कोरोना का पहला मामला आया था, उस समय हमारे पास एक भी टेस्ट करने की क्षमता नहीं थी. लेकिन आज प्रदेश में 4 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता हासिल कर चुका है.
यूपी में ओमिक्रोन के सक्रिय मामले बढ़े
सीएम योगी ने बताया कि, प्रदेश के अंदर ओमिक्रोन के सक्रिय मामले बढ़े हैं. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रबंधन एक चुनौती था. आज हर ज़िले में हमारे पास कोरोना जांच के अत्याधुनिक लैब मौज़ूद है.
47,25,000 नवयुवकों को वैक्सीन की डोज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में कोविड सेंटर का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने बताया कि, प्रदेश में अब तक कोविड वैक्सीन की 22,50,00,000 से अधिक डोज़ दी गई. 15-18 साल के बीच के 47,25,000 नवयुवकों को वैक्सीन की डोज़ दी गई. जिन लोगों ने दोनों डोज़ ली है और 60 साल से ज़्यादा उम्र है और किसी बीमारी से ग्रस्त हो वे कोविड की बूस्टर डोज़ ज़रुर लें.
शनिवार को लखनऊ में 2510 कोरोना केस
लखनऊ में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. शहर में आज 2510 कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को शहर में 2, 209 कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हुई थी, जबकि गुरुवार को 2213 और बुधवार को 2181 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है, सासंद ने ट्वीट कर लिखा, अस्वस्थ महसूस होने पर आज मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया जिसमे मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिस कारण मैं दिल्ली स्तिथ आवास में होम आइसोलेशन पर हूं .
यूपी में कोरोना के 16,016 नए मामले
यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,016 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. बीते 24 घंटे में 2554 लोग और अब तक 16,93,842 कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 84,440 एक्टिव मामले है, जिनमें 82,412 लोग होम आइसोलेशन में हैं.
यूपी में कोरोना से 24 घंटे में तीन मौतें
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, यूपी में 24 घंटे में कोविड संक्रमण से प्रदेश में 3 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. पॉजिटिविटी दर 6.30% है. 24 घंटे में 2,54,044 सैंपल की जांच की गई. अब तक 9,58,05,123 सैंपल की जांच की गई है: