16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Assembly Elections 2022: आप का दावा : पंजाब में चुनाव से पहले पार्टी पंजीकरण के बदले जा रहे नियम

Assembly Elections 2022: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले नयी पार्टियों को चुनाव चिह्न मिलने लगे हैं. राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. वहीं, निर्वाचन पदाधिकारियों ने राजनीतिक दलों की निगरानी की तैयारी शुरू कर दी है.

लाइव अपडेट

पंजाब में चुनाव से पहले पार्टी पंजीकरण के बदले जा रहे नियम

आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया है कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर अपने नियमों में बदलाव कर एक नये राजनीतिक दल का पंजीकरण करने जा रहा है. पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि भाजपा ने पंजाब में आप को विधानसभा चुनाव में जीतने और सरकार बनाने से रोकने के लिए यह हथकंडा अपनाया है. आप के आरोप पर चुनाव आयोग या भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

उत्तराखंड के सीएम धामी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

कांग्रेस ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शासन के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का पुनर्गठन तथा कुछ अन्य नियुक्तियां पूर्व की तिथि से करने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि इनके खिलाफ चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए प्राथमिकी दर्ज की जाये.

शिअद (संयुक्त) को मिला ‘टेलीफोन’ चुनाव चिह्न

सुखदेव सिंह ढींढसा नीत शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने बृहस्पतिवार को कहा कि निर्वाचन आयोग ने पार्टी को ‘टेलीफोन’ चुनाव चिह्न आवंटित किया है. शिअद (संयुक्त) ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए हाल में भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह नीत पंजाब लोक कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था.

23.8 करोड़ की बेहिसाबी नकदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त

पंजाब में विधानसभा चुनाव की घोषणा के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से निगरानी दलों ने बेहिसाबी नकदी, शराब और नशीले पदार्थ समेत कुल 23.8 करोड़ रुपये मूल्य की चीजें जब्त की हैं. इनमें 12 जनवरी तक जब्त की गयी वस्तुएं शामिल हैं. निर्वाचन आयोग ने 8 जनवरी को पंजाब और चार अन्य राज्यों में चुनाव को लेकर कार्यक्रम की घोषणा की थी. पंजाब में एक चरण के तहत 14 फरवरी को मतदान है.

अमृतसर में निगरानी के लिए लगाये सीसीटीवी

पंजाब में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की निगरानी के लिए अमृतसर के निर्वाचन पदाधिकारी ने बड़ा कदम उठाया है. अमृतसर के नोडल ऑफिसर पुनीत भसीन ने कहा है कि फील्ड सर्विलांस की टीमों के वाहनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जो 24 घंटे सड़क पर रहेंगे और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे.

उत्तराखंड के लिए घोषणा पत्र का जल्द ही ऐलान करेगी भाजपा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सबका एक लक्ष्य है, अबकी बार 60 पार. प्रदेश के अनुरूप हम जो करना चाहते हैं और हमने जो किया है, इन सबको लेकर जल्दी ही हमारा घोषणा पत्र आएगा.

उत्तराखंड में हरीश रावत ने चुनाव नहीं लड़ने का दिया संकेत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि अब उन्हें चुनाव लड़वाने का इरादा है.

पंजाब में भगवंत मान हो सकते हैं आप के सीएम पद का चेहरा, अरविंद केजरीवाल ने दिए संकेत

पंजाब में भगवंत मान आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जा सकते हैं. गुरुवार को आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस बात के संकेत दिए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा कि भगवंत मान ने कहा ​कि जनता मुझे जो ज़िम्मेदारी देगी, मैं वो ज़िम्मेदारी पूरी करूंगा. बंद कमरे में मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने का सिलसिला बंद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भगवंत मान हमारे बहुत प्यारे हैं, मेरा छोटे भाई है, आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं. हम भी कमरे में बैठकर कह रहे थे कि भगवंत मान को बना देते हैं, लेकिन इन्होंने कहा कि नहीं जनता से पूछना चाहिए.

संजय राउत ने कहा, यूपी में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी शिवसेना, राकेश टिकैत से करेंगे भेंट

शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि हम किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, लेकिन हम चाहते हैं कि यूपी में परिवर्तन हो और परिवर्तन हो रहा है. मैं पश्चिम यूपी जा रहा हूं. वहां किसान नेता राकेश टिकैत से मिलूंगा और जानकारी लूंगा कि वो क्या चाहते हैं. अगर हमें यूपी में लड़ना हैं, तो हमें किसानों का आशीर्वाद चाहिए.

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले गोपेश्वर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले गोपेश्वर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. एसपी श्वेता चौबे ने बताया कि चुनाव को देखते हुए जनपद में 7 अंतर्जनपदीय बैरियर्स को ऑपरेशनल किया गया है. लगातार चैकिंग की जा रही है. अवैध शराब, हथियार आदि के ट्रांसपोर्ट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पंजाब में किसानों की पार्टी एसएसएम ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए विभिन्न किसान संगठनों द्वारा गठित राजनीतिक 'संयुक्त समाज मोर्चा' ने अपने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पंजाब विधानसभा के लिए 14 फरवरी को चुनाव होगा. इस सूची में समराला विधानसभा सीट से किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. राजेवाल एसएसएम का नेतृत्व कर रहे हैं. किसान नेता प्रेम सिंह भंगू घनौर से, हरजिंदर सिंह टांडा खडूर साहिब से, रवनीत सिंह बरार मोहाली से और डॉ सुखमनदीप सिंह तरनतारन से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा, राजेश कुमार करतारपुर से, अजय कुमार फिल्लौर से, रमनदीप सिंह जैतों से, बलराज सिंह कादियान से और डॉ. नवदीप सिंह मोगा विधानसभा सीट से मोर्चा के उम्मीदवार बनाए गए हैं.

सिद्धू ने केजरीवाल पर किया वार, बोले - 'पंजाब मॉडल' सिर्फ नकल

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल की ओर से शासन के 'पंजाब मॉडल' को पेश करने के बाद पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने उन पर तीखा हमला किया. सिद्धू ने केजरीवाल को 'राजनीतिक पर्यटक' बताकर उनके मॉडल को 'नकल का मॉडल' करार दिया. सिद्धू ने ट्वीट किया, 'राजनीतिक पर्यटक @ अरविंद केजरीवाल जो पिछले साढ़े चार सालों से पंजाब में अनुपस्थित थे, पंजाब मॉडल रखने का दावा करते हैं.' 'आप' का अभियान और एजेंडा पंजाब के लोगों पर एक मजाक है. पंजाब का शून्य ज्ञान रखने वाले दिल्ली में बैठे लोगों द्वारा तैयार 10 सूत्री सूची कभी पंजाब मॉडल नहीं हो सकती!''

मनीष तिवारी ने चन्नी पर तिवारी किया हमला, बोले - पंजाब को चुनौतियों से निपटने वाले सीएम की जरूरत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला करते हुए कहा कि इस सीमावर्ती प्रदेश को ऐसे नेता की जरूरत है, जो चुनौतियों से निपट सके और कड़े फैसले कर सके. तिवारी ने ट्वीट किया कि पंजाब को एक ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है, जो चुनौतियों से निपट सके और कड़े फैसले करने की क्षमता रखता हो. पंजाब को गंभीर लोगों की जरूरत है जिनकी राजनीति 'सोशल इंजीनियरिंग', मनोरंजन, मुफ्त की रेवड़ी बांटने वाली नहीं हो.

कांग्रेस ने उत्तराखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को सभी पदों से हटाया

कांग्रेस ने उत्तराखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पर भाजपा के साथ मेलजोल बढ़ाने का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया. उत्तराखंड के पार्टी प्रभारी देवेंद्र यादव द्वारा इस संबंध में उपाध्याय को लिखे पत्र में कहा गया है कि उन्हें भाजपा तथा अन्य राजनीतिक दलों के साथ मेलजोल बढ़ाने और भाजपा के कुशासन एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी की लड़ाई को कमजोर करने के प्रयास के मद्देनजर पार्टी के सभी पदों से हटाया जा रहा है.

उत्तराखंड में मनीष सिसोदिया ने टिहरी बांध विस्थापितों की समस्याएं हल करने का वादा किया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्ता में आने पर आम आदमी पार्टी (आप) टिहरी बांध के कारण विस्थापित हुए लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि बांध से राजस्व हिस्से के रूप में उत्तर प्रदेश को जाने वाले 1100 करोड़ रुपये उत्तराखंड को मिलें. पिछले वर्षों में बारी-बारी से कांग्रेस और भाजपा को सत्ता की बागडोर सौंपने वाली जनता से सिसोदिया ने इस बार 'आप' के लिए एक मौका मांगते हुए कहा कि केवल अरविंद केजरीवाल के पास ही उनकी समस्याओं का हल है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टिहरी बांध विस्थापितों की समस्याएं आज तक बनी हुई हैं. अगर हम सत्ता में आए तो उन्हें हल करेंगे.

गोवा में सुष्मिता देव ने कहा, विपक्षी दलों को पीएम मोदी का विकल्प ढूंढना होगा

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि देश की विपक्षी पार्टियों को जनता से वोट मांगने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के खिलाफ एक विकल्प पर विचार करने की जरूरत है. देव ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी मोदी के खिलाफ एक 'अजेय शक्ति' के रूप में उभर रही हैं. देव ने यह भी कहा कि गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वोट काटने के लिए तृणमूल मैदान में नहीं उतरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें