लाइव अपडेट
बिहार में संक्रमितों की कुल संख्या 781716 हुई
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6325 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 7,81,716 हो गई, जबकि चार और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 12,127 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में पटना में तीन और पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. जबकि, राज्य में अब तक 7,33,673 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 4489 लोग स्वस्थ हो गए.
बिहार में कोरोना के 6325 नए मामले, पटना में मिले 2215 पॉजिटिव
बिहार में आज कोरोना के 6325 मामलों की पुष्टि हुई है. इस दौरान राजधानी पटना में 2215 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. वहीं, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 35916 पहुंच गयी है.
पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, शिवहर में बिना मास्क के पकड़े गए 1129 लोग
शिवहर में पुलिस ने आज मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क के 1129 लोग पकड़े गए. पुलिस ने इनसे 56,450 रुपए जुर्माना वसूला.
कृषिमंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह कोरोना संक्रमित
बिहार सरकार के कृषिमंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना सामने आ रही है.
दो हजार आरटीपीसीआर जांच में 10 मिल रहे पॉजिटिव.
मुजफ्फरपुर जिले में हो रही आरटीपीसीआर जांच में कम लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. दो हजार आरटीपीसीआर जांच में मात्र दस लोग ही पॉजिटिव मिल रहे हैं. जबकि, दो हजार रैपिड एंटीजन किट से जांच में करीब 400 लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. हालांकि रैपिड एंटीजन किट से पॉजिटिव आने वाले मरीज की आरटीपीसीआर जांच निगेटिव आने पर भी स्वास्थ्य विभाग पॉजिटिव ही मान रहा है.
राष्ट्रीय स्तर पर 14.78 %, तो बिहार में 3.51% पॉजिटिविटि दर
राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है. साथ ही प्रतिदिन करीब दो लाख सैंपलों की जांच करायी जा रही है. बावजूद इसके राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी दर राष्ट्रीय स्तर से एक-चौथाई कम बनी हुई है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कोरोना की पॉजिटिविट दर 14.78 बतायी है.राष्ट्रीय स्तर पर 100 सैंपलों की जांच करने पर उसमें 14.78% लोग संक्रमित पाये जा रहे हैं. इधर, बिहार में पॉजिटिविटी दर अभी सिर्फ 3.51% है.
पटना में सबसे अधिक 11 हजार 972 कोरोना संक्रमित
पटना. कोरोना की तीसरी लहर में अभी सबसे अधिक कोरोना संक्रमित पटना सदर में हैं. शुक्रवार को पटना सदर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार 972 हो गयी है. कंकड़बाग इलाके में सबसे अधिक संक्रमित हैं. अभी सबसे अधिक संक्रमित शहरी क्षेत्र में है. और, ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है.
पटना सदर में तीन दुकान सील
पटना सदर में तीन दुकानों को एसडीओ ने सील कर दिया है. उक्त दुकानें आठ बजे के बाद भी खुली हुई पायी गयी. इसके बाद एसडीओ नवीन कुमार ने कार्रवाई करते हुए उन दुकानों को सील कर दिया है.
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मिले 94 संक्रमित
नालंदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के अनुसार सीतामढ़ी से आये 808 सैम्पलों की जांच में 17 संक्रमित मिले हैं. जबकि वैशाली से आये 984 सैम्पलों की जांच में 22 संक्रमित मिले हैं. इस तरह पटना, वैशाली व सीतामढ़ी से कु ल 1928 सैम्पल जांच के लिए आये थे जिसमें 94 संक्रमित मिले हैं.
अस्पताल में 7 डॉक्टर समेत 8 कर्मी संक्रमित
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को 136 लोगों के सैम्पलों की जांच की गयी, जिसमें 55 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मियों की जांच हुई, जिसमें 7 डॉक्टर और 8 कर्मी संक्रमित मिले हैं. प्राचार्य ने कहा कि संक्रमित सभी डॉक्टर व कर्मी होम आइसोलेशन में हैं.
शराब के साथ पकड़ाया तस्कर निकला कोरोना संक्रमित
पटना के गर्दनीबाग थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार शराब तस्कर दीपक कुमार कोरोना संक्रमित निकल गया. इसके बाद उसे एंबुलेंस में पूरे इंतजाम के साथ कोर्ट में पेश किया और फिर उसे फुलवारीशरीफ जेल में आइसोलेट करा दिया गया है. हालांकि तस्कर में कोरोना के किसी प्रकार के लक्षण नहीं थे. बताया जाता है कि गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए यारपुर में छापेमारी की और शराब तस्कर को पकड़ लिया. नियमानुसार उसकी कोरोना जांच करायी गयी तो वह संक्रमित निकल गया.
पटना के 16 डॉक्टर भी संक्रमित
पीएमसीएच के पांच, आइजीआइएमएस के चार और एनएमसीएच के सात डाॅक्टर भी कोरोना संकमित हुए है. पटना जिले मे एक्टिव मरीजों की संख्या 14000 है. पीएमसीएच, एम्स, आइजीआइएमएस व एनएमसीएच के अलावा पांच प्राइवेट अस्पतालों को मिला कर कुल 116 कोरोना के मरीज भर्ती किये गये है. इनमे सबसे अधिक पटना एम्स में 70, पीएमसीएच में 11, आइजीआइएमएस में 16 कोविड के मरीज भर्ती है. आइजीआइएमएस मे भर्ती सभी मरीज ऑक्सीजन पर है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 55 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
एम्स से 16 की छुट्टी 25 नये मरीज भर्ती
एम्स में तीन मरीजों की मौत कोरोना इलाज के दौरान हो गयी. मरने वाले तीनों मरीज पटना के रहने वाले थे. वही, 16 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया. 25 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है, जिन्हे भर्ती कराया गया है.
पटना के आयकर भवन में 110 कर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव
पटना के आयकर गोलंबर के पास स्थfत आयकर भवन में आयकर, केंद्रीय कस्टम एवं जीएसटी कार्यलय में करीब 110 से ज्यादा कर्मी कोरोना संक्रमित हो गये है. दो दिनों पहले आयकर विभाग में करीब 100 कर्मियों की आरटीपीसीआर जांच करायी गयी थी. इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आयी, जिसमे करीब 60 कर्मी पॉजिटिव पाये गये. इससे पहले केंद्रीय जीएसटी और कस्टम महकमा के कर्मियों की जांच करायी गयी थी. जिसमे करीब 20 कर्मी जीएसटी और 30 के आसपास कर्मी कस्टम विभाग के पॉजिटिव पाये गये. इस तरह से इस भवन में तीनों विभागों को मिलाकर 110 से ज्यादा कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. पहले से भी कुछ कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके है.
कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत
शुकवार को कोरोना से पटना एम्स में तीन मरीजों की मौत हो गयी. वही, 24 घंटे के अंदर पटना जिले में 2116 नये कोरोना के मरीज मिले है. इनमे जीरो से लेकर 10 के बीच 56 बच्चे शामिल है. इसके अलावा 11 से 18 साल के बीच कुल 118 किशोर एक दिन में कोरोना पॉजिटिव मिले है, जबकि 19 से 30 साल के बीच 670 युवा भी कोरोना की चपेट में आये है. बुजुर्ग की संख्या 196 दर्ज की गयी है.