लाइव अपडेट
अगले 24 घंटे में यहां होगी बारिश
बिहार, असम, अरुणाचल प्रदेश,मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में और दक्षिण के तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है.
यहां होगी भारी बारिश
दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ के कुछ हिस्सों और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश में हल्के से मध्यम बारिश जबकि एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जारी रहेगी बारिश और बर्फबारी
अगले 24 घंटों के दौरान लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ साथ बर्फबारी जारी रहने की संभावना बनी हुई है.
मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट
स्काईमेट वेदर के अनुसार मध्य प्रदेश अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.
इन राज्यों के न्यूनतम तापमान में गिरावट
स्काईमेट वेदर के अनुसार दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात और मुंबई समेत उत्तर महाराष्ट्र के कई इलाके और पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है.
उत्तर प्रदेश में बारिश ने बढ़ाई ठंड
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. रूक-रुककर हो रही बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. वहीं, मौसम विभाग ने यूपी के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ हवाएं चलने का भी अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.
पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार रात न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
हल्की-फुल्की बारिश
मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की-फुल्की बारिश और मध्यम कोहरे के साथ दिन भर आसमान पर बादल छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है.
कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड
उत्तर कश्मीर स्थित गुलमर्ग रिज़ॉर्ट में भीषण ठंड के साथ ही घाटी के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि गुलमर्ग रिज़ॉर्ट में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज
दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को सुबह मध्यम श्रेणी में दर्जी की गई और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पश्चिमी ओडिशा के कुछ जिलों में 10 जनवरी को वर्षा
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी ओडिशा के कुछ जिलों में 10 जनवरी को वर्षा शुरू हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग ने किसानों को कट गयी फसलों को सोमवार तक सुरक्षित स्थानों पर ले जाने एवं कुछ दिनों के लिए रबी दालों एवं तेलों की बीज की बुवाई स्थगित कर देने की सलाह दी है. विभाग के अनुसार गोभी, टमाटर, हरी मटर, गाजर और मूल की भी कटाई की जा सकती है और सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा सकता है.
ओडिशा का मौसम
भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बुलेटिन में कहा कि 11-14 जनवरी के दौरान ओडिशा के जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. गरज के साथ बौछारें पड़ने की ‘येलो चेतावनी' जारी की गई है. कहा गया है कि मंगलवार को सात जिलों-बारगढ़, बोलांगीर, सोनेपुर, संबलपुर, झारसुगुडा, सुंदरगढ़ एवं देवगढ़ में ओलावृष्टि हो सकती है. कालाहांडी, कंधमाल, बौद्ध, अंगुल, ढेंकानाल, कटक और नयागढ़ जिलों में बुधवार को गरज के साथ बौछार या भारी वर्षा हो सकती है.
डोडा ज़िले में बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में बर्फबारी हुई.
Tweet
ओडिशा में हो सकती है बेमौसम वर्षा
मौसम विज्ञान ने रविवार को चेतावनी दी कि 11 जनवरी से अगले तीन दिनों तक ओडिशा में भारी वर्षा, तूफान एवं ओलावृष्टि होने की संभावना है.
बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में येलो अलर्ट
बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए मौसम विभाग ने 11 जनवरी से 13 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि येलो अलर्ट खराब मौसम की बात के संकेत देने का काम करता है.
बारिश और ठनका गिरने के आसार
11 जनवरी को बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश और ठनका गिरने के आसार बन रहे है. इसके बाद बिहार में एक बार फिर शीत लहर की संभावना है. मकर संक्रांति के समय बिहार में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ रही होगी.
बर्फ की मोटी परत
हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज बर्फबारी होने के बाद चारों तरफ बर्फ की मोटी परत बिछ गई.
Tweet
राजस्थान में बारिश
राजस्थान में पिछले 5 दिनों से बारिश का दौर जारी है. दो पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता की वजह से सर्दियों के मौसम में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 10 जनवरी से हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है.
झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश
11 और 12 जनवरी को पूरे झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 13 जनवरी को भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 14 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के झारखंड से निकल जाने का अनुमान है. इसके बाद ठंड भी बढ़ेगी.
दिल्ली में भारी बारिश
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भारी बारिश हुई और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. मौसम विभाग ने सोमवार सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बूंदाबांदी व मध्यम कोहरे का अनुमान लगाया है। दिल्ली में शनिवार को बीते 22 वर्षों में जनवरी के महीने में एक दिन में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर की वायु गुणवत्ता दो महीने में सबसे अच्छी रही.
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और उत्तरी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है.
न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा और सभी प्रमुख स्थानों पर न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है.
इन राज्यों का गिरेगा पारा
उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की वजह से आने वाले दिनों में पारा और अधिक गिर जाएगा. इससे ठंड बढ़ने की संभावना अधिक हो गई है. मौसम विभाग ने इस बाबत जानकारी दी है. विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत, विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में न्यूनतम तापमान में अगले दो-तीन दिनों में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.
बिहार में बारिश
बिहार में छह जिलों विशेषकर वैशाली, सारण,सीवान, मुजफ्फरपुर , मधुबनी, सीतामढ़ी ओर शिवहर में पुरवैया बहने से बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा. यह मौसमी दशा 10 जनवरी को रहेगी. इसके बाद फिर पूरे बिहार में शीतलहर चलनी शुरू हो जायेगी. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि पूरे जनवरी में इस बार रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ सकती है.